जयपुर/ गुजरात. पाटन जिले के संतालपुर तालुका में गरमदी पाटिया के पास कोयले से लदे ट्रेलर के केबिन देर रात आग लग गई. जिसके चलते राजस्थान निवासी चालक की मौत हो गई.
इस दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद संतालपुर पुलिसने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. गरमदी पाटिया के पास हुए हादसे को लेकर पीएसआई एनडी परमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के बारे में पूछताछ की और राजवी ट्रांसपोर्ट के मालिक को सूचना दी. जिसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.