ETV Bharat / city

राजस्थान पॉलिटिकल ड्रामाः राज्य में आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ा, यहां जानें... - Rajasthan Rajya Sabha Election

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस की ओर से जारी बयानबाजी के बीच राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर भी जारी है. राजनीतिक विश्लेषक से लेकर सियासी पंडित तक हर कोई अचानक बदले घटनाक्रम को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. आइये हम आपको राज्य की सियासत में अचानक आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ता गया, उसे विस्तार से बताते हैं...

Enclosure of Congress MLAs, Rajasthan Rajya Sabha Election, Jaipur News
राजस्थान पॉलिटिक्स
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है. वैसे-वैसे राजस्थान के सियासत में उबाल तेज होता जा रहा है. इसी के साथ ही कांग्रेस-भाजपा के बीच शह-मात का खेल भी पूरे परवान पर चढ़ चुका है. सियासी गर्माहट के बीच राज्य की गहलोत सरकार ने अपने सभी विधायकों समेत निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने यह कहकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी कि कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही है. हालांकि, सीएम गहलोत की ओर से दिए इस बयान का काउंटर करते हुए भाजपा ने साफ कहा कि ये केवल एक सनसनी ही है. भाजपा ने गहलोत के इस आरोप को सिरे ही खारिज कर दिया.

Enclosure of Congress MLAs, Rajasthan Rajya Sabha Election, Jaipur News
अब तक का घटनाक्रम

दोनों दलों की ओर से जारी बयानबाजी के बीच राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर भी जारी है. राजनीतिक विश्लेषक से लेकर सियासी पंडित तक हर कोई अचानक बदले घटनाक्रम को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही कयास भी लगा रहे हैं, कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि राज्य की राजनीतिक में अचानक इतना बड़ा भूचाल आ गया. क्योंकि संख्या बल के आधार पर देखें तो राज्य की गहलोत सरकार को कहीं से कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है.

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब कोई खतरा ही नहीं है तो फिर सियासत में अचानक बढ़ी गर्माहट के क्या मायने हैं. आइये हम आपको राज्य की सियासत में अचानक आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ता गया उसे विस्तार से बताते हैं...

सीमाएं सील करने का दिया आदेश

राजस्थान सरकार ने 10 जून को प्रदेश की सीमाओं को 7 दिन तक सील करने का आदेश दिया. माना गया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने यह फैसला लिया है. इस आदेश के मुताबिक बाहर से आने वाले अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.

सीमाएं सील करने का दिया आदेश

पढ़ें- बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील

सीमाएं सील करने के आदेश में संसोधन

10 जून को सुबह 11 बजे राज्य सरकार की ओर से सीमाएं सील करने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन आदेश जारी होने के बाद ही गहलोत सरकार ने तुरंत ही अपने आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया. इस संशोधन के तहत अब सीमाएं 'सील' करने के बजाय उन्हें 'नियंत्रण' करने का आदेश जारी किया गया. यह आदेश महानिदेशक कानून-व्यवस्था एमएल लाठर की तरफ से जारी किया गया था.

सीमाएं सील करने के आदेश में संसोधन

पढ़ें- बैकफुट पर गहलोत सरकार, दबाव बढ़ने के बाद सीमाएं 'सील' नहीं 'नियंत्रित' की गई

सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक

राज्यसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा भी चरम पर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे को देखते हुए 10 जून शाम 7 बजे कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की एक बैठक बुलाई. इसको लेकर सीएम गहलोत का कहना था कि कोरोना काल का फायदा उठाकर बीजेपी गुजरात में विधायकों को तोड़ रही है, जबकि भाजपा को कोरोना से लड़ाई में देश के साथ एकजुट होना चाहिए था.

सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक

पढ़ें- राज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक

विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया

19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति शुरू कर दी है. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 जून को सीएमआर में बुलाई विधायक दल की बैठक को होटल शिव विलास में शिफ्ट किया और सभी विधायकों को सीएमआर से बस के जरिए होटल शिव विलास लाया गया.

विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया

पढ़ें- राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी

यह भी पढ़ें- राजस्थान के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की शिव विलास में बाड़ेबंदी, माकपा और बीटीपी के विधायक नहीं हैं मौजूद

विधायकों के साथ हुई बैठक

सीएम अशोक गहलोत ने 10 जून को ही पहले प्रदेश नेतृत्व के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और उसके बाद विधायकों के साथ बैठक कर एकजुटता का संदेश दिया. बैठक में राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायकों सहित निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे.

विधायकों के साथ हुई बैठक

पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

विधायकों को घर जाने की इजाजत

विधायकों को घर जाने की इजाजत

बता दें कि विधायकों को 10 जून की रात से ही रिसोर्ट में रुकना था. लेकिन रिसोर्ट में लॉकडाउन के कारण सुविधा नहीं थी. इसलिए बुधवार को विधायकों को बैठक के बाद घर जाने की इजाजत दे दी गई. जिसके बाद सभी विधायकों को गुरुवार शाम को फिर से रिसोर्ट लौटना होगा. वहीं, विधायकों की दवा ओर कपड़े नहीं होने से शुक्रवार सुबह तक का समय दिया गया.

विधायकों को घर जाने की इजाजत

पढ़ें- कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को घर जाने की इजाजत, अब गुरुवार शाम को बाड़ाबंदी में फिर लौटेंगे

सीएम का बड़ा बयान

इस बीच प्रदेश में विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप प्रत्यारोप के बीच सीएम गहलोत ने यह खुल कर कह दिया है कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी तादात में जयपुर कैश पहुंच चुका है. लेकिन मुझे गर्व है कि मैं उस राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां विधायक सौदा नहीं करते.

सीएम का बड़ा बयान

पढ़ें- विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : CM गहलोत

राजस्थान में सियासी हलचल पर एक्सपर्ट से चर्चा

वहीं, राजस्थान में आखिर पर्दे के पीछे क्या चल रहा है, क्या राजस्थान में वाकई सरकार को कोई खतरा है या फिर कुछ और है. यह समझने के लिए ईटीवी भारत ने एक राजनीतिक परिचर्चा की. जिसमें हिस्सा लिया राजनीतिक विश्लेषक अवधेश आकोदिया, वरिष्ठ पत्रकार मनीष गोधा, ईटीवी भारत राजस्थान के ब्यूरो चीफ अश्विनी पारीक और परिचर्चा का संचालन कर रहे हैं ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह.

राजस्थान में सियासी हलचल पर एक्सपर्ट से चर्चा

पढ़ें- राजस्थान की सियासत में भूचाल, देखिए और समझिए परदे के पीछे की असली कहानी...

राजनीतिक विश्लेषक अवधेश आकोदिया कहते हैं कि अशोक गहलोत इस चुनाव के जरिए अपनी धाक जमाना चाहते हैं, लेकिन सतही तौर पर देखें तो इसकी कोई स्पष्ट वजह नहीं दिखती है, क्योंकि इस वक्त ना तो सरकार को कोई खतरा है और ना ही उनके नेतृत्व को ही कोई खतरा दिख रहा है.

वरिष्ठ पत्रकार मनीष गोधा ईटीवी से बातचीत में कहते हैं कि राजस्थान में अशोक गहलोत के विकल्प के बारे में कोई नहीं सोच रहा है. जबतक सचिन पायलट खुद मैदान में न आ जाएं, जिसकी संभावना बेहद कम है.

जयपुर. राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है. वैसे-वैसे राजस्थान के सियासत में उबाल तेज होता जा रहा है. इसी के साथ ही कांग्रेस-भाजपा के बीच शह-मात का खेल भी पूरे परवान पर चढ़ चुका है. सियासी गर्माहट के बीच राज्य की गहलोत सरकार ने अपने सभी विधायकों समेत निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने यह कहकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी कि कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही है. हालांकि, सीएम गहलोत की ओर से दिए इस बयान का काउंटर करते हुए भाजपा ने साफ कहा कि ये केवल एक सनसनी ही है. भाजपा ने गहलोत के इस आरोप को सिरे ही खारिज कर दिया.

Enclosure of Congress MLAs, Rajasthan Rajya Sabha Election, Jaipur News
अब तक का घटनाक्रम

दोनों दलों की ओर से जारी बयानबाजी के बीच राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर भी जारी है. राजनीतिक विश्लेषक से लेकर सियासी पंडित तक हर कोई अचानक बदले घटनाक्रम को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही कयास भी लगा रहे हैं, कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि राज्य की राजनीतिक में अचानक इतना बड़ा भूचाल आ गया. क्योंकि संख्या बल के आधार पर देखें तो राज्य की गहलोत सरकार को कहीं से कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है.

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब कोई खतरा ही नहीं है तो फिर सियासत में अचानक बढ़ी गर्माहट के क्या मायने हैं. आइये हम आपको राज्य की सियासत में अचानक आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ता गया उसे विस्तार से बताते हैं...

सीमाएं सील करने का दिया आदेश

राजस्थान सरकार ने 10 जून को प्रदेश की सीमाओं को 7 दिन तक सील करने का आदेश दिया. माना गया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने यह फैसला लिया है. इस आदेश के मुताबिक बाहर से आने वाले अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.

सीमाएं सील करने का दिया आदेश

पढ़ें- बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील

सीमाएं सील करने के आदेश में संसोधन

10 जून को सुबह 11 बजे राज्य सरकार की ओर से सीमाएं सील करने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन आदेश जारी होने के बाद ही गहलोत सरकार ने तुरंत ही अपने आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया. इस संशोधन के तहत अब सीमाएं 'सील' करने के बजाय उन्हें 'नियंत्रण' करने का आदेश जारी किया गया. यह आदेश महानिदेशक कानून-व्यवस्था एमएल लाठर की तरफ से जारी किया गया था.

सीमाएं सील करने के आदेश में संसोधन

पढ़ें- बैकफुट पर गहलोत सरकार, दबाव बढ़ने के बाद सीमाएं 'सील' नहीं 'नियंत्रित' की गई

सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक

राज्यसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा भी चरम पर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे को देखते हुए 10 जून शाम 7 बजे कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की एक बैठक बुलाई. इसको लेकर सीएम गहलोत का कहना था कि कोरोना काल का फायदा उठाकर बीजेपी गुजरात में विधायकों को तोड़ रही है, जबकि भाजपा को कोरोना से लड़ाई में देश के साथ एकजुट होना चाहिए था.

सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक

पढ़ें- राज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक

विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया

19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रणनीति शुरू कर दी है. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 जून को सीएमआर में बुलाई विधायक दल की बैठक को होटल शिव विलास में शिफ्ट किया और सभी विधायकों को सीएमआर से बस के जरिए होटल शिव विलास लाया गया.

विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया

पढ़ें- राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी

यह भी पढ़ें- राजस्थान के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की शिव विलास में बाड़ेबंदी, माकपा और बीटीपी के विधायक नहीं हैं मौजूद

विधायकों के साथ हुई बैठक

सीएम अशोक गहलोत ने 10 जून को ही पहले प्रदेश नेतृत्व के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और उसके बाद विधायकों के साथ बैठक कर एकजुटता का संदेश दिया. बैठक में राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायकों सहित निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे.

विधायकों के साथ हुई बैठक

पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

विधायकों को घर जाने की इजाजत

विधायकों को घर जाने की इजाजत

बता दें कि विधायकों को 10 जून की रात से ही रिसोर्ट में रुकना था. लेकिन रिसोर्ट में लॉकडाउन के कारण सुविधा नहीं थी. इसलिए बुधवार को विधायकों को बैठक के बाद घर जाने की इजाजत दे दी गई. जिसके बाद सभी विधायकों को गुरुवार शाम को फिर से रिसोर्ट लौटना होगा. वहीं, विधायकों की दवा ओर कपड़े नहीं होने से शुक्रवार सुबह तक का समय दिया गया.

विधायकों को घर जाने की इजाजत

पढ़ें- कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को घर जाने की इजाजत, अब गुरुवार शाम को बाड़ाबंदी में फिर लौटेंगे

सीएम का बड़ा बयान

इस बीच प्रदेश में विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप प्रत्यारोप के बीच सीएम गहलोत ने यह खुल कर कह दिया है कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए बड़ी तादात में जयपुर कैश पहुंच चुका है. लेकिन मुझे गर्व है कि मैं उस राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां विधायक सौदा नहीं करते.

सीएम का बड़ा बयान

पढ़ें- विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : CM गहलोत

राजस्थान में सियासी हलचल पर एक्सपर्ट से चर्चा

वहीं, राजस्थान में आखिर पर्दे के पीछे क्या चल रहा है, क्या राजस्थान में वाकई सरकार को कोई खतरा है या फिर कुछ और है. यह समझने के लिए ईटीवी भारत ने एक राजनीतिक परिचर्चा की. जिसमें हिस्सा लिया राजनीतिक विश्लेषक अवधेश आकोदिया, वरिष्ठ पत्रकार मनीष गोधा, ईटीवी भारत राजस्थान के ब्यूरो चीफ अश्विनी पारीक और परिचर्चा का संचालन कर रहे हैं ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह.

राजस्थान में सियासी हलचल पर एक्सपर्ट से चर्चा

पढ़ें- राजस्थान की सियासत में भूचाल, देखिए और समझिए परदे के पीछे की असली कहानी...

राजनीतिक विश्लेषक अवधेश आकोदिया कहते हैं कि अशोक गहलोत इस चुनाव के जरिए अपनी धाक जमाना चाहते हैं, लेकिन सतही तौर पर देखें तो इसकी कोई स्पष्ट वजह नहीं दिखती है, क्योंकि इस वक्त ना तो सरकार को कोई खतरा है और ना ही उनके नेतृत्व को ही कोई खतरा दिख रहा है.

वरिष्ठ पत्रकार मनीष गोधा ईटीवी से बातचीत में कहते हैं कि राजस्थान में अशोक गहलोत के विकल्प के बारे में कोई नहीं सोच रहा है. जबतक सचिन पायलट खुद मैदान में न आ जाएं, जिसकी संभावना बेहद कम है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.