ETV Bharat / city

LIVE Update : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टैपिंग मामले को लेकर मांगी रिपोर्ट - अशोक गहलोत

Rajasthan political crisis live update
Rajasthan political crisis live update
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:13 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 4:39 AM IST

04:13 July 19

सचिन पायलट ने असम-बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए अपील की है

  • My thoughts & prayers with all those families affected by the Assam & Bihar floods. Over 68 lives lost & 3.6 million people affected in Assam alone.
    I appeal to all Indians, to come together, join in the efforts to help support those affected in these extreme flood situations.

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देशवासियों से असम और बिहार में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है. पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा है है 'मैं असम और बिहार में बाढ़ से पीड़ित लोगों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करता हूं. सिर्फ असम में ही बाढ़ से 68 लोगों ने जान गंवाई है और 30 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं'.

21:58 July 18

फोन टैपिंग मामले में बड़ी ख़बर

  • फोन टैपिंग मामले में इस वक्त की बड़ी ख़बर
  • दिल्ली तक पहुंचा राजस्थान का सियासी बवाल
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
  • फोन टैपिंग मामले को लेकर मुख्य सचिव राजीव स्वरुप से मांगी गई रिपोर्ट
  • इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय काफी गंभीर

20:58 July 18

  • प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच भाजपा के प्रमुख नेता गुपचुप निकले दिल्ली
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पहुंचे दिल्ली
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज दिनभर नजर नहीं आए भाजपा मुख्यालय में

20:32 July 18

कांग्रेस के बागी नेता दूसरी जगह हुए शिफ्ट

कांग्रेस के बागी नेता दूसरी जगह हुए शिफ्ट

ITC ग्रैंड भारत रिसोर्ट में रुके हुए थे पायलट ग्रुप के MLA

दिल्ली के वसंत कुंज के किसी होटल में किया गया शिफ्ट- सूत्र

कर्नाटक शिफ्ट हो सकते हैं सभी बागी विधायक-सूत्र

आज पूरे दिन ITC ग्रैंड भारत रिसोर्ट में नहीं हुई कोई हलचल

20:03 July 18

राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

  • राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • सियासी उठापटक के बीच दूसरी बार राज्यपाल से मिले गहलोत
  • दोनों के बीच लगभग 16 मिनट तक हुई बातचीत
  • विधानसभा का बुलाया जा सकता संक्षिप्त सत्र

19:39 July 18

विरोधियों पर वसुंधरा राजे का पलटवार

  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का TWEET
  • अपने विरोधियों पर वसुंधरा राजे का पलटवार
  • कहा- "राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं."
  • "मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं."
  • "मैं पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं."

19:01 July 18

विधायकों की खरीद फ़रोख्त से जुड़ी बड़ी खबर

ऑडियो जांच प्रकरण को लेकर 8 सदस्यीय टीम गठित

ADG ATS-SOG अशोक राठौड़ के निर्देश पर टीम गठित

ATS के एडिशनल एसपी धर्मेन्द्र यादव कर रहे मामले में जांच

CID CB के एसपी विकास शर्मा कर रहे मामले में मॉनिटरिंग

17:31 July 18

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की प्रेस कांफ्रेंस

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की प्रेस कांफ्रेंस 

कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार.  

कहा- "कांग्रेस में सरकार बनने के साथ ही आंतरिक खलह सामने आ गई थी."

"कभी भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के मन नहीं मिले."

"सीएम सचिन पायलट को लेकर ओछी राजनीति कर रहे हैं."

"किसी के फोन की टैपिंग करना कानून का उल्लंघन है."

17:19 July 18

ऑडियो टेप केस में संजय जैन 4 दिन के रिमांड पर, ATS करेगी मामले की जांच

  • विधायकों के कथित ऑडियो टेप का मामला
  • ATS करेगी राजस्थान ऑडियो टेप केस की जांच
  • ऑडियो टेप केस में संजय जैन 4 दिन के रिमांड पर
  • अशोक सिंह और भरत मलानी ने वॉइस सैंपल देने से कर दिया था मना
  • कोर्ट के आदेश के बावजूद दोनों ने वॉइस सैंपल देने से किया था मना

16:49 July 18

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शाम 5 बजे प्रेस को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित होगी प्रेस वार्ता

16:16 July 18

एसओजी मुख्यालय से दूसरी टीम हुई मानेसर के लिए रवाना

शुक्रवार को मानेसर भेजी गई SOG की पहली टीम को सपोर्ट देने के लिए रवाना की गई है दूसरी टीम

5 सदस्यीय टीम को किया गया है जयपुर से मानेसर के लिए रवाना

CID CB के SP विकास शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही SOG की टीम

15:30 July 18

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कांग्रेस पर TWITTER वार

कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान उठाना पड़ रहा है प्रदेश की जनता को 

15:10 July 18

विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा मामला

  • विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा मामला
  • अदालत के आदेश के बावजूद आरोपियों ने वॉइस सैम्पल देने से किया इनकार
  • आरोपी अशोक सिंह और भरत मलानी ने किया इनकार
  • कोर्ट इस मामले में कुछ देर में जारी कर सकती है आदेश

14:36 July 18

गजेन्द्र सिंह शेखावत का ट्वीट

  • गहलोत सरकार की स्पेशल बाड़ाबंदी :

    खेलो-नाचो-गाओ, पकाओ-खाओ... मगर राजस्थान की बेहाल जनता के लिए काम करना मना है!!#RajasthanPoliticalCrisis

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • गहलोत सरकार की स्पेशल बाड़ाबंदी : खेलो-नाचो-गाओ, पकाओ-खाओ... मगर राजस्थान की बेहाल जनता के लिए काम करना मना है!!

14:34 July 18

खरीद-फरोख्त पर एसीएस होम का बड़ा बयान

  • खरीद-फरोख्त फोन टेप प्रकरण पर लेटेस्ट बड़ी खब्त
  • सीएस राजीव स्वरूप और ACS होम रोहित कुमार सिंह ने दिया बड़ा बयान,
  • कहा- 'फोन टेपिंग की इजाजत के बारे में कोई जानकारी नहीं', आज सुबह ही फोन टेपिंग पर संबित पात्रा ने
  • सीएस और एसीएस ने फोन पर कही ये बात

14:14 July 18

राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

  • एक बार अपने दामन में झांक कर तो देखो।
    सही को गलत कहने पर उतारू हैं वो लोग।
    खुद के जमीर की आवाज से खुद बात करके देखो।

    बड़ा आसान होता है दूसरों के नामों को उछालना।
    जनाब हवा में कागज और कचड़ा उड़ा करते हैं।
    पत्थर तो जमीन पर हमेशा दृढ़ ही रहा करता हैं।

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • एक बार अपने दामन में झांक कर तो देखो।
  • सही को गलत कहने पर उतारू हैं वो लोग।
  • खुद के जमीर की आवाज से खुद बात करके देखो।
  • बड़ा आसान होता है दूसरों के नामों को उछालना।
  • जनाब हवा में कागज और कचड़ा उड़ा करते हैं।
  • पत्थर तो जमीन पर हमेशा दृढ़ ही रहा करता हैं।

13:23 July 18

गोविंद डोटासरा

  • अगर मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है तो कोई दिक्कत नहीं है मैं जवाब देने चला जाऊंगा गजेंद्र सिंह जी से भी अपील है कि वह भी मदद करें
  • गजेंद्र सिंह शेखावत को पानी की गंगा लाने के लिए भेजा था वह भ्रष्टाचार की गंगा बहाने में लग गए हैं. मुख्यमंत्री बनने की किस को जल्दी है.
  • अगर बागी विधायक पार्टी में आते हैं और अपनी भूल को स्वीकार करते हैं आज भी पार्टी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. अगर वह आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी यह मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते कह रहा हूं.

13:18 July 18

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

  • मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में कौन पैरवी कर रहा है हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी कौन है यह कौन नहीं जानता वकील तो कम से कम कांग्रेस विचारधारा के ढूंढ लेते
  • धर्मेंद्र राठौर राजीव अरोड़ा जो मुख्यमंत्री के करीब थे उन पर इनकम टैक्स के छापे डाल कर क्या साबित किया जा रहा है
  • संवैधानिक संस्थाओं ई डी इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल हो रहा है भाजपा द्वारा
  • आईटीसी का होटल मानेसर सरकार गिराने का स्थाई अड्डा बन गया है
  • तीन निर्दलीय विधायकों को भाजपा डायरेक्ट हैंडल कर रही है और हरियाणा की खट्टर सरकार हैंडल कर रही हमारे विधायकों को
  • हमारे पास पूर्ण बहुमत है- रघु शर्मा
  • बार-बार कहा जा रहा है कि फेयरमाउंट में जो विधायक हैं निकलते ही यहां से चले जाएंगे लेकिन हकीकत यह है कि जो विधायक बाहर हैं वह छटपटा रहे हैं वापस आने के लिए

13:04 July 18

कांग्रेस की प्रेस वार्ता

  • गोविंद डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस मानेसर में ठहरे विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया
  • एसओजी ऐसी संस्थान है जो कहीं भी कार्रवाई कर सकती है अगर कोई अपराध करके भाग जाए और दूसरे राज्यों की पुलिस उसे सहयोग नहीं करेगी और उसे काम करने से रोकने का देश के इतिहास का यह अजीबोगरीब मामला
  • संबित पात्रा यह कह रहे हैं कि हमने चोरी की डकैती की लेकिन आपने उसे कैमरे में कैद कैसे किया एक भी 19 विधायकों में से नहीं कह रहा है कि उनकी बातों को टेप की गई है यह भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व प्रेस कांफ्रेंस करके ही कर रहा है
  • यह जो चोरी हुई है प्रजातंत्र की उस मामले में खुलासा हो चुका है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हैं कि अगर भाजपा इसमें शामिल नहीं है तो फिर मानेसर के होटल में राजस्थान पुलिस को क्यों रोका गया
  • यदि दोषी व्यक्ति प्रदेश की सीमा से बाहर निकल जाए तो क्या दूसरे प्रदेश की पुलिस को सहयोग नहीं करना चाहिए था अगर ऐसा नहीं होगा तो एक हो तो हम कह रहे हैं कि मालिया नीरव मोदी जैसों को लाने की बात कर रहे हैं दूसरी ओर अपने ही देश के दूसरे राज्यों में ऐसे नेताओं को दूसरी जगह ले जाया गया
  • भाजपा खुद फोन टैपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब हम पर एक तरीके का आरोप लगा रही है क्या यह सही है कि यह बातें इसलिए हो रही है क्योंकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम आ रहा है. खुद विश्वेंद्र सिंह ने पिछली बार राजेंद्र राठौड़ पर आरोप लगाया था फोन टैप करने का.
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर ऑडियो गलत निकला तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा तो क्या इतना साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं में है कि अगर ऑडियो सही साबित हुए तो वह राजनीति छोड़ेंगे

12:48 July 18

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की प्रेस वार्ता

  • सुनने में आया है कि अब इन विधायको को भाजपा शासित कर्नाटक में ले जाने के प्रयास हो रहे हैं।
    आखिर क्या कारण है कि जिन विधायको पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई, उन्हें क्यों भाजपा के संरक्षण में तड़ीपार करवा गया? : श्री @PawanKhera

    — Congress (@INCIndia) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राजस्थान में लोकतंत्र की सरेआम हत्या के प्रयासों का भाजपा का खुला खेल पिछले काफी समय से लगातार परत-दर-परत जग जाहिर हो रहा है
  • आज भाजपा ने अपनी प्रेस वार्ता में यह स्वीकार कर लिया कि लोकतंत्र की हत्या भी हुई, संविधान को कुचला भी गया और रोंदा भी गया
  • उन्हें आपत्ति इस बात की है कि जब यह सब हो रहा था तो रिकॉर्डिंग क्यों हो रही थी? क्या रिकॉर्डिंग कानूनी थी? यानि कि चोर मान रहा है कि उसने चोरी की। वह सिर्फ यह जानना चाहता है कि जब वह चोरी कर रहा था तो जो कैमरे लगे थे, तो क्या वो कानूनी रूप से लगे थे
  • आज यह स्पष्ट हो गया है कि चोर डरा भी हुआ है, चोर को यह भी पता है कि इस प्रकरण में न केवल एक केन्द्रीय मंत्री, बल्कि उस मंत्री के उपर के भी कई नेता फंसने वाले हैं
  • आखिर क्या कारण है कि एकतरफ तो भाजपा संबंधित नामी-गिरामी वकील कोर्ट में साबित कर रहे हैं कि यह विधायक कांग्रेस में हैं, और दूसरी तरफ भाजपा के संरक्षण में वाॅइस सैंपल देने से बचकर पिछले दरवाजे से निकल जाते हो?
  • सुनने में आया है कि अब इन विधायको को भाजपा शासित कर्नाटक में ले जाने के प्रयास हो रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि जिन विधायको पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई, उन्हें क्यों भाजपा के संरक्षण में तड़ीपार करवा गया?

12:34 July 18

विश्वेन्द्र सिंह का ट्वीट

  • हैंडसम तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी भी थे... और अंग्रेजी भी अच्छी बोलते थे...!!#BusKehRahaHu @SachinPilot

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हैंडसम तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी भी थे... और अंग्रेजी भी अच्छी बोलते थे...!!

12:18 July 18

पायलट के समर्थन में गुर्जर महापंचायत!

Rajasthan political crisis live update
सोशल मीडिया पर जारी संदेश
  • सोशल मीडिया पर चल रहा सचिन पायलट के समर्थन में कथित कैंपेन
  • हरियाणा में होने वाली गुर्जर महापंचायत का दिया जा रहा मैसेज
  • गुर्जर नेता धर्मपाल राठी का किया गया है जिक्र
  • धर्मपाल राठी ने किया ऐसी किसी महापंचायत होने की खबरों का खंडन

12:03 July 18

मायावती का ट्वीट

  • 1. जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है। 1/2

    — Mayawati (@Mayawati) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना
  • जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है.
  • इस प्रकार, राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहाँ के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहाँ राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो.

11:27 July 18

गोविंद डोटासरा की पीसी 1 बजे

  • राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की दोपहर 1:00 बजे होगी प्रेस वार्ता
  • भाजपा की ओर से दिए गए परिवाद पर बोल सकते हैं गोविंद डोटासरा

10:43 July 18

राजस्थान सियासी संकट में ताजा अपडेट

Rajasthan political crisis live update
सोशल मीडिया पर जारी संदेश
  • पायल कैंप के विधायकों के दिल्ली में शिफ्ट होने की सूचना
  • दिल्ली के वसंत कुंज के किसी होटल में बताए जा रहे विधायक
  • शुक्रवार को एसओजी की टीम पहुंची थी हरियाणा के मानेसर
  • एसओजी को नहीं मिले थे विधायक भंवरलाल शर्मा
  • वहीं गहलोत कैंप में शामिल एक महिला विधायक को लेकर सस्पेंस
  • होटल के अंदर से आई तस्वीरों में नहीं दिख रही महिला विधायक

10:17 July 18

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस का टेपिंग का इतिहास रहा है- भाजपा
  • टेपकांड पर भाजपा ने कांग्रेस से पूछे सवाल
  • क्या राजस्थान में सभी नेताओं की फोन टेपिंग हो रही है
  • क्या राजस्थान में अप्रत्यक्ष इमरजेंसी है
  • मैं पूछना चाहता हुं क्या अधिकारिक तौर पर फोन टेप किए गए- संबित पात्रा
  • क्या फोन टेपिंग में कानूनों का पालन किया गया- संबित पात्रा
  • कानून को ताक पर रखकर काम हो रहा है
  • कांग्रेस के दो गुटों की लड़ाई है
  • पाप और षड़यंत्र सब उनके घर में है
  • हम कानून से काम करते हैं, भाजपा पर कोई दाग नहीं, हम सत्य के साथ खड़े हैं
  • कांग्रेस ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें तथाकथित नाम हैं
  • भाजपा ने की सीबीआई जांच की डिमांड- संबित पात्रा
  • राहुल गांधी मीडिया के सामने आएं और बताएं किन नियमों का पालन हुआ

09:11 July 18

सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट

  • भाजपा के स्वयं के नेता श्री कैलाश मेघवाल जो पूर्व मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं उन्होंने प्रदेश में सरकार गिराने को लेकर पिछले दो महीने से जो माहौल बना हुआ है, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, उन्हें बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सीएम ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
  • भाजपा के स्वयं के नेता श्री कैलाश मेघवाल जो पूर्व मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं उन्होंने प्रदेश में सरकार गिराने को लेकर पिछले दो महीने से जो माहौल बना हुआ है, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, उन्हें बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

09:09 July 18

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का ट्वीट

  • निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का ट्वीट.
  • मध्यप्रदेश एवं कर्नाटक में जो भाजपा ने किया वो राजस्थान में नही होने देंगे.

07:33 July 18

राजस्थान में सियासी संकट

  • #Rajasthan के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
  • अशोक सिंह की जमानत अर्जी खारिज
  • कथित ऑडियो प्रकरण में दो लोगों को किया गया था गिरफ्तार
  • भरत मलानी को अजमेर के ब्यावर से किया था गिरफ्तार
  • जबकि अशोक सिंह की हुई थी उदयपुर से गिरफ्तारी
  • दोनों को 10 जुलाई को लिया गया था हिरासत में

04:13 July 19

सचिन पायलट ने असम-बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए अपील की है

  • My thoughts & prayers with all those families affected by the Assam & Bihar floods. Over 68 lives lost & 3.6 million people affected in Assam alone.
    I appeal to all Indians, to come together, join in the efforts to help support those affected in these extreme flood situations.

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देशवासियों से असम और बिहार में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है. पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा है है 'मैं असम और बिहार में बाढ़ से पीड़ित लोगों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करता हूं. सिर्फ असम में ही बाढ़ से 68 लोगों ने जान गंवाई है और 30 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं'.

21:58 July 18

फोन टैपिंग मामले में बड़ी ख़बर

  • फोन टैपिंग मामले में इस वक्त की बड़ी ख़बर
  • दिल्ली तक पहुंचा राजस्थान का सियासी बवाल
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
  • फोन टैपिंग मामले को लेकर मुख्य सचिव राजीव स्वरुप से मांगी गई रिपोर्ट
  • इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय काफी गंभीर

20:58 July 18

  • प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच भाजपा के प्रमुख नेता गुपचुप निकले दिल्ली
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पहुंचे दिल्ली
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज दिनभर नजर नहीं आए भाजपा मुख्यालय में

20:32 July 18

कांग्रेस के बागी नेता दूसरी जगह हुए शिफ्ट

कांग्रेस के बागी नेता दूसरी जगह हुए शिफ्ट

ITC ग्रैंड भारत रिसोर्ट में रुके हुए थे पायलट ग्रुप के MLA

दिल्ली के वसंत कुंज के किसी होटल में किया गया शिफ्ट- सूत्र

कर्नाटक शिफ्ट हो सकते हैं सभी बागी विधायक-सूत्र

आज पूरे दिन ITC ग्रैंड भारत रिसोर्ट में नहीं हुई कोई हलचल

20:03 July 18

राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

  • राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • सियासी उठापटक के बीच दूसरी बार राज्यपाल से मिले गहलोत
  • दोनों के बीच लगभग 16 मिनट तक हुई बातचीत
  • विधानसभा का बुलाया जा सकता संक्षिप्त सत्र

19:39 July 18

विरोधियों पर वसुंधरा राजे का पलटवार

  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का TWEET
  • अपने विरोधियों पर वसुंधरा राजे का पलटवार
  • कहा- "राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं."
  • "मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं."
  • "मैं पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं."

19:01 July 18

विधायकों की खरीद फ़रोख्त से जुड़ी बड़ी खबर

ऑडियो जांच प्रकरण को लेकर 8 सदस्यीय टीम गठित

ADG ATS-SOG अशोक राठौड़ के निर्देश पर टीम गठित

ATS के एडिशनल एसपी धर्मेन्द्र यादव कर रहे मामले में जांच

CID CB के एसपी विकास शर्मा कर रहे मामले में मॉनिटरिंग

17:31 July 18

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की प्रेस कांफ्रेंस

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की प्रेस कांफ्रेंस 

कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार.  

कहा- "कांग्रेस में सरकार बनने के साथ ही आंतरिक खलह सामने आ गई थी."

"कभी भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के मन नहीं मिले."

"सीएम सचिन पायलट को लेकर ओछी राजनीति कर रहे हैं."

"किसी के फोन की टैपिंग करना कानून का उल्लंघन है."

17:19 July 18

ऑडियो टेप केस में संजय जैन 4 दिन के रिमांड पर, ATS करेगी मामले की जांच

  • विधायकों के कथित ऑडियो टेप का मामला
  • ATS करेगी राजस्थान ऑडियो टेप केस की जांच
  • ऑडियो टेप केस में संजय जैन 4 दिन के रिमांड पर
  • अशोक सिंह और भरत मलानी ने वॉइस सैंपल देने से कर दिया था मना
  • कोर्ट के आदेश के बावजूद दोनों ने वॉइस सैंपल देने से किया था मना

16:49 July 18

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया शाम 5 बजे प्रेस को करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित होगी प्रेस वार्ता

16:16 July 18

एसओजी मुख्यालय से दूसरी टीम हुई मानेसर के लिए रवाना

शुक्रवार को मानेसर भेजी गई SOG की पहली टीम को सपोर्ट देने के लिए रवाना की गई है दूसरी टीम

5 सदस्यीय टीम को किया गया है जयपुर से मानेसर के लिए रवाना

CID CB के SP विकास शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही SOG की टीम

15:30 July 18

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कांग्रेस पर TWITTER वार

कहा- कांग्रेस की आंतरिक कलह का नुकसान उठाना पड़ रहा है प्रदेश की जनता को 

15:10 July 18

विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा मामला

  • विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा मामला
  • अदालत के आदेश के बावजूद आरोपियों ने वॉइस सैम्पल देने से किया इनकार
  • आरोपी अशोक सिंह और भरत मलानी ने किया इनकार
  • कोर्ट इस मामले में कुछ देर में जारी कर सकती है आदेश

14:36 July 18

गजेन्द्र सिंह शेखावत का ट्वीट

  • गहलोत सरकार की स्पेशल बाड़ाबंदी :

    खेलो-नाचो-गाओ, पकाओ-खाओ... मगर राजस्थान की बेहाल जनता के लिए काम करना मना है!!#RajasthanPoliticalCrisis

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • गहलोत सरकार की स्पेशल बाड़ाबंदी : खेलो-नाचो-गाओ, पकाओ-खाओ... मगर राजस्थान की बेहाल जनता के लिए काम करना मना है!!

14:34 July 18

खरीद-फरोख्त पर एसीएस होम का बड़ा बयान

  • खरीद-फरोख्त फोन टेप प्रकरण पर लेटेस्ट बड़ी खब्त
  • सीएस राजीव स्वरूप और ACS होम रोहित कुमार सिंह ने दिया बड़ा बयान,
  • कहा- 'फोन टेपिंग की इजाजत के बारे में कोई जानकारी नहीं', आज सुबह ही फोन टेपिंग पर संबित पात्रा ने
  • सीएस और एसीएस ने फोन पर कही ये बात

14:14 July 18

राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट

  • एक बार अपने दामन में झांक कर तो देखो।
    सही को गलत कहने पर उतारू हैं वो लोग।
    खुद के जमीर की आवाज से खुद बात करके देखो।

    बड़ा आसान होता है दूसरों के नामों को उछालना।
    जनाब हवा में कागज और कचड़ा उड़ा करते हैं।
    पत्थर तो जमीन पर हमेशा दृढ़ ही रहा करता हैं।

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • एक बार अपने दामन में झांक कर तो देखो।
  • सही को गलत कहने पर उतारू हैं वो लोग।
  • खुद के जमीर की आवाज से खुद बात करके देखो।
  • बड़ा आसान होता है दूसरों के नामों को उछालना।
  • जनाब हवा में कागज और कचड़ा उड़ा करते हैं।
  • पत्थर तो जमीन पर हमेशा दृढ़ ही रहा करता हैं।

13:23 July 18

गोविंद डोटासरा

  • अगर मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है तो कोई दिक्कत नहीं है मैं जवाब देने चला जाऊंगा गजेंद्र सिंह जी से भी अपील है कि वह भी मदद करें
  • गजेंद्र सिंह शेखावत को पानी की गंगा लाने के लिए भेजा था वह भ्रष्टाचार की गंगा बहाने में लग गए हैं. मुख्यमंत्री बनने की किस को जल्दी है.
  • अगर बागी विधायक पार्टी में आते हैं और अपनी भूल को स्वीकार करते हैं आज भी पार्टी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. अगर वह आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी यह मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते कह रहा हूं.

13:18 July 18

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान

  • मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में कौन पैरवी कर रहा है हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी कौन है यह कौन नहीं जानता वकील तो कम से कम कांग्रेस विचारधारा के ढूंढ लेते
  • धर्मेंद्र राठौर राजीव अरोड़ा जो मुख्यमंत्री के करीब थे उन पर इनकम टैक्स के छापे डाल कर क्या साबित किया जा रहा है
  • संवैधानिक संस्थाओं ई डी इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल हो रहा है भाजपा द्वारा
  • आईटीसी का होटल मानेसर सरकार गिराने का स्थाई अड्डा बन गया है
  • तीन निर्दलीय विधायकों को भाजपा डायरेक्ट हैंडल कर रही है और हरियाणा की खट्टर सरकार हैंडल कर रही हमारे विधायकों को
  • हमारे पास पूर्ण बहुमत है- रघु शर्मा
  • बार-बार कहा जा रहा है कि फेयरमाउंट में जो विधायक हैं निकलते ही यहां से चले जाएंगे लेकिन हकीकत यह है कि जो विधायक बाहर हैं वह छटपटा रहे हैं वापस आने के लिए

13:04 July 18

कांग्रेस की प्रेस वार्ता

  • गोविंद डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस मानेसर में ठहरे विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया
  • एसओजी ऐसी संस्थान है जो कहीं भी कार्रवाई कर सकती है अगर कोई अपराध करके भाग जाए और दूसरे राज्यों की पुलिस उसे सहयोग नहीं करेगी और उसे काम करने से रोकने का देश के इतिहास का यह अजीबोगरीब मामला
  • संबित पात्रा यह कह रहे हैं कि हमने चोरी की डकैती की लेकिन आपने उसे कैमरे में कैद कैसे किया एक भी 19 विधायकों में से नहीं कह रहा है कि उनकी बातों को टेप की गई है यह भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व प्रेस कांफ्रेंस करके ही कर रहा है
  • यह जो चोरी हुई है प्रजातंत्र की उस मामले में खुलासा हो चुका है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हैं कि अगर भाजपा इसमें शामिल नहीं है तो फिर मानेसर के होटल में राजस्थान पुलिस को क्यों रोका गया
  • यदि दोषी व्यक्ति प्रदेश की सीमा से बाहर निकल जाए तो क्या दूसरे प्रदेश की पुलिस को सहयोग नहीं करना चाहिए था अगर ऐसा नहीं होगा तो एक हो तो हम कह रहे हैं कि मालिया नीरव मोदी जैसों को लाने की बात कर रहे हैं दूसरी ओर अपने ही देश के दूसरे राज्यों में ऐसे नेताओं को दूसरी जगह ले जाया गया
  • भाजपा खुद फोन टैपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब हम पर एक तरीके का आरोप लगा रही है क्या यह सही है कि यह बातें इसलिए हो रही है क्योंकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम आ रहा है. खुद विश्वेंद्र सिंह ने पिछली बार राजेंद्र राठौड़ पर आरोप लगाया था फोन टैप करने का.
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर ऑडियो गलत निकला तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा तो क्या इतना साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं में है कि अगर ऑडियो सही साबित हुए तो वह राजनीति छोड़ेंगे

12:48 July 18

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की प्रेस वार्ता

  • सुनने में आया है कि अब इन विधायको को भाजपा शासित कर्नाटक में ले जाने के प्रयास हो रहे हैं।
    आखिर क्या कारण है कि जिन विधायको पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई, उन्हें क्यों भाजपा के संरक्षण में तड़ीपार करवा गया? : श्री @PawanKhera

    — Congress (@INCIndia) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राजस्थान में लोकतंत्र की सरेआम हत्या के प्रयासों का भाजपा का खुला खेल पिछले काफी समय से लगातार परत-दर-परत जग जाहिर हो रहा है
  • आज भाजपा ने अपनी प्रेस वार्ता में यह स्वीकार कर लिया कि लोकतंत्र की हत्या भी हुई, संविधान को कुचला भी गया और रोंदा भी गया
  • उन्हें आपत्ति इस बात की है कि जब यह सब हो रहा था तो रिकॉर्डिंग क्यों हो रही थी? क्या रिकॉर्डिंग कानूनी थी? यानि कि चोर मान रहा है कि उसने चोरी की। वह सिर्फ यह जानना चाहता है कि जब वह चोरी कर रहा था तो जो कैमरे लगे थे, तो क्या वो कानूनी रूप से लगे थे
  • आज यह स्पष्ट हो गया है कि चोर डरा भी हुआ है, चोर को यह भी पता है कि इस प्रकरण में न केवल एक केन्द्रीय मंत्री, बल्कि उस मंत्री के उपर के भी कई नेता फंसने वाले हैं
  • आखिर क्या कारण है कि एकतरफ तो भाजपा संबंधित नामी-गिरामी वकील कोर्ट में साबित कर रहे हैं कि यह विधायक कांग्रेस में हैं, और दूसरी तरफ भाजपा के संरक्षण में वाॅइस सैंपल देने से बचकर पिछले दरवाजे से निकल जाते हो?
  • सुनने में आया है कि अब इन विधायको को भाजपा शासित कर्नाटक में ले जाने के प्रयास हो रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि जिन विधायको पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई, उन्हें क्यों भाजपा के संरक्षण में तड़ीपार करवा गया?

12:34 July 18

विश्वेन्द्र सिंह का ट्वीट

  • हैंडसम तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी भी थे... और अंग्रेजी भी अच्छी बोलते थे...!!#BusKehRahaHu @SachinPilot

    — Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • हैंडसम तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी भी थे... और अंग्रेजी भी अच्छी बोलते थे...!!

12:18 July 18

पायलट के समर्थन में गुर्जर महापंचायत!

Rajasthan political crisis live update
सोशल मीडिया पर जारी संदेश
  • सोशल मीडिया पर चल रहा सचिन पायलट के समर्थन में कथित कैंपेन
  • हरियाणा में होने वाली गुर्जर महापंचायत का दिया जा रहा मैसेज
  • गुर्जर नेता धर्मपाल राठी का किया गया है जिक्र
  • धर्मपाल राठी ने किया ऐसी किसी महापंचायत होने की खबरों का खंडन

12:03 July 18

मायावती का ट्वीट

  • 1. जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है। 1/2

    — Mayawati (@Mayawati) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना
  • जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है.
  • इस प्रकार, राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहाँ के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहाँ राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो.

11:27 July 18

गोविंद डोटासरा की पीसी 1 बजे

  • राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की दोपहर 1:00 बजे होगी प्रेस वार्ता
  • भाजपा की ओर से दिए गए परिवाद पर बोल सकते हैं गोविंद डोटासरा

10:43 July 18

राजस्थान सियासी संकट में ताजा अपडेट

Rajasthan political crisis live update
सोशल मीडिया पर जारी संदेश
  • पायल कैंप के विधायकों के दिल्ली में शिफ्ट होने की सूचना
  • दिल्ली के वसंत कुंज के किसी होटल में बताए जा रहे विधायक
  • शुक्रवार को एसओजी की टीम पहुंची थी हरियाणा के मानेसर
  • एसओजी को नहीं मिले थे विधायक भंवरलाल शर्मा
  • वहीं गहलोत कैंप में शामिल एक महिला विधायक को लेकर सस्पेंस
  • होटल के अंदर से आई तस्वीरों में नहीं दिख रही महिला विधायक

10:17 July 18

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता

  • कांग्रेस का टेपिंग का इतिहास रहा है- भाजपा
  • टेपकांड पर भाजपा ने कांग्रेस से पूछे सवाल
  • क्या राजस्थान में सभी नेताओं की फोन टेपिंग हो रही है
  • क्या राजस्थान में अप्रत्यक्ष इमरजेंसी है
  • मैं पूछना चाहता हुं क्या अधिकारिक तौर पर फोन टेप किए गए- संबित पात्रा
  • क्या फोन टेपिंग में कानूनों का पालन किया गया- संबित पात्रा
  • कानून को ताक पर रखकर काम हो रहा है
  • कांग्रेस के दो गुटों की लड़ाई है
  • पाप और षड़यंत्र सब उनके घर में है
  • हम कानून से काम करते हैं, भाजपा पर कोई दाग नहीं, हम सत्य के साथ खड़े हैं
  • कांग्रेस ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें तथाकथित नाम हैं
  • भाजपा ने की सीबीआई जांच की डिमांड- संबित पात्रा
  • राहुल गांधी मीडिया के सामने आएं और बताएं किन नियमों का पालन हुआ

09:11 July 18

सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट

  • भाजपा के स्वयं के नेता श्री कैलाश मेघवाल जो पूर्व मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं उन्होंने प्रदेश में सरकार गिराने को लेकर पिछले दो महीने से जो माहौल बना हुआ है, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, उन्हें बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सीएम ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
  • भाजपा के स्वयं के नेता श्री कैलाश मेघवाल जो पूर्व मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं उन्होंने प्रदेश में सरकार गिराने को लेकर पिछले दो महीने से जो माहौल बना हुआ है, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, उन्हें बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

09:09 July 18

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का ट्वीट

  • निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का ट्वीट.
  • मध्यप्रदेश एवं कर्नाटक में जो भाजपा ने किया वो राजस्थान में नही होने देंगे.

07:33 July 18

राजस्थान में सियासी संकट

  • #Rajasthan के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan

    — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण
  • अशोक सिंह की जमानत अर्जी खारिज
  • कथित ऑडियो प्रकरण में दो लोगों को किया गया था गिरफ्तार
  • भरत मलानी को अजमेर के ब्यावर से किया था गिरफ्तार
  • जबकि अशोक सिंह की हुई थी उदयपुर से गिरफ्तारी
  • दोनों को 10 जुलाई को लिया गया था हिरासत में
Last Updated : Jul 19, 2020, 4:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.