जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के पटाक्षेप के बाद भाजपा नेता इस पूरे सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस की चुटकी लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आलाकमान जनता के साथ टाइमपास-टाइमपास खेल रहे हैं, तो वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दिल के जले घाव पर मरहम तो लगाई जा सकती है, लेकिन उसे पाटा नहीं जा सकता.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार में चल रहे गतिरोध भले ही ऊपरी तौर पर थम गया हो, लेकिन उसका पूरा खामियाजा जनता ने भुगता. उन्होंने कहा कि आश्चर्य इस बात का है कि इस समझौते में कांग्रेस ने पूरे 31 दिन लगा दिए और कांग्रेस आलाकमान आंखें मूंद कर बैठा रहा.
पढ़ें- मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नहीं रखता: सचिन पायलट
पूनिया ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने समझौता समिति तो बना दी लेकिन यह समझौता समिति की रिपोर्ट साल भर में आएगी या 2 साल में आएगी ये अब तक तय नहीं हुआ. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेता और सरकार प्रदेश की जनता के साथ केवल टाइम पास कर रही है.
राठौड़ का कटाक्ष
वहीं, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दिल के टुकड़े तो कांग्रेस के नेताओं के हजार हो गए और जिस प्रकार के शब्द बाण नेताओं के बीच पिछले दिनों चले उसके घाव आसानी से नहीं भरे जा सकते. राठौड़ ने यह भी चुटकी ली कि जब कांग्रेस परिवार एकजुट हो गया तो सचिन पायलट जयपुर आए, तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर क्यों चले गए.