ETV Bharat / state

खेत पर खाना देने जा रहे 10 साल के बालक पर श्वान ने किया हमला, लगे 10 टांके - DOG BITE CASE

धौलपुर के राजाखेड़ा में श्वान ने 10 साल के बालक पर किया हमला, जख्मी बालक को लगे 10 टांके.

DOG BITE CASE
बालक पर श्वान ने किया हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 13 hours ago

राजाखेड़ा (धौलपुर) : जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव गढ़ी जोनावद में गुरुवार दोपहर को एक श्वान ने 10 साल के बालक पर हमला कर दिया. इसमें बालक बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे 10 टांके लगे. दरअसल, बालक खेत पर काम कर रहे अपने पिता को खाना देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उस पर श्वान ने हमला कर दिया. बालक की चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे लोग वहां दौड़े और बालक को जैसे-तैसे श्वान के चंगुल से छुड़ाया.

इसके बाद परिजन उसे राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां घायल बालक को प्राथमिक उपचार दिया गया. इस दौरान राजाखेड़ा सीएचसी पर तैनात नर्सिंग अधिकारी हरज्ञान ने बताया कि गुरुवार को दोपहर के दौरान सीएचसी पर डॉग बाइट का मामला आया था, जिसमें बालक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. ऐसे में बालक को 10 टांके लगाने पड़े.

इसे भी पढ़ें - नाथद्वारा में चौपाटी पर श्वान ने मचाया आतंक, दर्शनार्थियों सहित 14 लोगों को काटा - TERROR OF STRAY DOGS

नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि बालक के एक हाथ पर खरोंच और दूसरे हाथ पर दांतों के निशान भी थे. वहीं, राजाखेड़ा सीएचसी प्रभारी डॉ. रामनरेश ने बताया कि सर्दी के मौसम में डॉग बाइट के मामलों में इजाफा हुआ है. इस समय सीएचसी पर प्रतिदिन 35 से 40 डॉग बाइट के केस आ रहे हैं.

राजाखेड़ा (धौलपुर) : जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव गढ़ी जोनावद में गुरुवार दोपहर को एक श्वान ने 10 साल के बालक पर हमला कर दिया. इसमें बालक बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे 10 टांके लगे. दरअसल, बालक खेत पर काम कर रहे अपने पिता को खाना देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उस पर श्वान ने हमला कर दिया. बालक की चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे लोग वहां दौड़े और बालक को जैसे-तैसे श्वान के चंगुल से छुड़ाया.

इसके बाद परिजन उसे राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां घायल बालक को प्राथमिक उपचार दिया गया. इस दौरान राजाखेड़ा सीएचसी पर तैनात नर्सिंग अधिकारी हरज्ञान ने बताया कि गुरुवार को दोपहर के दौरान सीएचसी पर डॉग बाइट का मामला आया था, जिसमें बालक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. ऐसे में बालक को 10 टांके लगाने पड़े.

इसे भी पढ़ें - नाथद्वारा में चौपाटी पर श्वान ने मचाया आतंक, दर्शनार्थियों सहित 14 लोगों को काटा - TERROR OF STRAY DOGS

नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि बालक के एक हाथ पर खरोंच और दूसरे हाथ पर दांतों के निशान भी थे. वहीं, राजाखेड़ा सीएचसी प्रभारी डॉ. रामनरेश ने बताया कि सर्दी के मौसम में डॉग बाइट के मामलों में इजाफा हुआ है. इस समय सीएचसी पर प्रतिदिन 35 से 40 डॉग बाइट के केस आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.