जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा प्रीवेंटिव एक्शन उठाते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक करने के बाद दिशा-निर्देश जारी करते हुए ब्रेथ एनालाइजर के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है.
इसके साथ ही पुलिस कार्यालयों में परिवादियों को ही मुलाकात के लिए आने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पुलिस महकमे में होने वाली तमाम बैठकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः गहलोत सरकार का मातृ शक्ति को मजबूत करने का फैसला, दूसरी संतान के जन्म पर मिलेगी आर्थिक सहायता
डीजीपी भूपेंद्र सिंह द्वारा दिशा-निर्देश जारी करते हुए पुलिस कार्यालयों में होने वाले पत्राचार को ई-मेल के जरिए करने और ऑफिस में आने वाली डाक को प्रवेश द्वार पर ही लेने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही यातायात पुलिस और अस्पताल की चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिसकर्मियों को अनावश्यक लोगों से सीधे संपर्क नहीं करने और हाथ मिलाने की बजाय सेल्यूट करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पुलिस महकमे की तमाम पदोन्नति परीक्षाएं, निरीक्षण, परेड, संपर्क सभा और सभी आगामी परीक्षाओं को निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के
प्रदेश के तमाम जेलों में बंद कैदियों से मिलने पर प्रतिबंध
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए डीजी जेल एन.आर.के. रेड्डी द्वारा दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रदेश की तमाम जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया गया है. डीजी जेल द्वारा आगामी 7 दिनों तक प्रदेश की तमाम जेलों में बंद कैदियों से मिलने पर प्रतिबंध लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जेल प्रशासन द्वारा प्रीवेंटिव एक्शन लेते हुए यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.