जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 के लिए सेंटर की लिस्ट जारी हो गई है. जिन प्रतिभागियों को परीक्षा देनी है. वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी लोकेशन को चेक कर सकते है, ताकि परीक्षा केंद्र के जिले के बारे में जानकारी मिल सके. हालांकि अभी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज नहीं किया गया है.
बता दें कि जीडी और ड्राइवर के पद पर 5,438 पदों के लिए परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह के 6, 7 और 8 तारीख निर्धारित की गई हैं. हालांकि पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी, लेकिन कोरोना के हालात नहीं सुधरे. अब आखिरकार इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ब्यूरोक्रेसी के अगले मुखिया पर असमंजस, CS राजीव स्वरूप को नहीं मिला अब तक एक्सटेंशन
परीक्षा के लिए लगभग साढ़े 17.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन पदों के लिए आठवीं पास और दसवीं पास की योग्यता मांगी गई थी. ऐसे में आवेदकों की संख्या काफी अधिक है. परीक्षा सेंटर की लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें प्रतिभागी अपनी लोकेशन को चेक कर सकता है. अब सिर्फ इंतजार एडमिट कार्ड का है. वहीं बोर्ड द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले रिलीज किया जाएगा.