बीकानेर दौरे पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. शिक्षा मंत्री बनने के बाद उनका गृहनगर पहली बार आ रहे है. करीब ढाई महीने बाद वो जिले के दौरे पर हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का नागौर दौरा आज
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया आज नागौर जिले के प्रवास पर होंगे. कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. यहां अमर शहीद शिवाजीराम रेवाड़ की मूर्ति का अनावरण का भी कार्यक्रम है. इसके साथ ही वो संत सम्मेलन में भी शामिल हो संतों का आशीर्वाद लेंगे.
भाजपा युवा नेता हिमांशु शर्मा उदयपुर में आज
प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा आज उदयपुर में होंगे. वो इस दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
Kisan Andolan: आज दो बजे फिर होगी SKM की बैठक, सरकार के जवाब पर समाधान निर्भर
हरियाणा के सोनीपत में कुंडली समेत अन्य बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज अहम बैठक दोपहर 2 बजे करेगा. मंगलवार को मोर्चा की अहम बैठक शुरू होने से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय से 6 सूत्रीय प्रस्ताव लेकर आए प्रतिनिधिमंडल ने कुंडली में मोर्चा कमेटी के सभी 5 सदस्यों से गुप्त बैठक की.सरकार के प्रस्तावों में से तीन बिंदुओं पर किसान नेताओं ने सवाल खड़े किए और इस संदर्भ में सरकार से आज (8 दिसंबर 2021) तक स्पष्टीकरण मांगा. बुधवार को सरकार के जवाब का इंतजार किया जाएगा और दोपहर दो बजे फिर से मोर्चा की बैठक कर आगामी निर्णय लिया जाएगा.
कांग्रेस: आज होगी संसदीय दल की बैठक, सोनिया गांधी करेंगी संबोधित
आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी. जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. इस दौरान 12 सांसदों के निलंबन के फैसले पर चर्चा हो सकती है.
UP: आज मथुरा में रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मथुरा के मांट में जनसभा को संबोधित करेंगे. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे. इस दौरान वह 201.16 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.
दिल्लीः AFSPA के मुद्दे पर आज गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे टीएमसी नेता
नागालैंड में AFSPA हटाने की मांग तेज हो गई है. इसी मुद्दे को लेकर आज TMC नेता केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. नागालैंड के मोन में शनिवार देर शाम सुरक्षाबलों की गोलियों से 14 लोगों की मौत हुई जबकि 11 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस घटना में एक जवान की भी मौत हो गई थी. इसे लेकर संसद में काफी हंगामा हुआ था और गृहमंत्री ने भूल स्वीकार की थी.
Jacqueline fernandez Laundering Case: ईडी के समन पर दिल्ली में पेशी आज
एक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडीस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया गया है. आज दिल्ली में ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा थी. यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली से जुड़ा हुआ है.
Mega E Auction: सस्ते में घर का सपना होगा साकार, BOB की साइट्स से हो सकते है शामिल
आज बैंक ऑफ बड़ौदा यानी बॉब Mega E Auction करेगा. इसमें शामिल होने के इच्छुक खरीदार ज्यादा जानकारी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर लॉगिन कर सकते हैं. दरअसल, बैंक उन प्रॉपर्टी की नीलामी करते हैं, जिन लोगों ने बहुत समय से बैंक से लोन लिए होते हैं. और किसी वजह से या तो वो लोग लोन नहीं चुका पाते. या फिर जानबूझकर लोन चुकाने में आनाकानी की जाती है.
Vivah Panchami 2021: आझ है विवाह पंचमी, राम सिया की होती है पूजा
हिंदी पंचांग के अनुसार, हर वर्ष मार्गशीर्ष महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी को विवाह पंचमी मनाई जाती है. प्रकार 8 दिसंबर को विवाह पंचमी है.धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सीता स्वंयवर और मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का विवाह हुआ था. हर वर्ष मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी को शादी सालगिरह मनाया जाता है.