उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ राजस्थान बंद
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या (kanhiyalal murder case) के विरोध में आज प्रदेशभर में बंद का आह्वान किया गया है. हत्याकांड के विरोध में जयपुर में बाजार भी बंद रहेंगे. व्यापार महासंघ (vyapar mahasangh) ने इसका आह्वान किया है.
सीएम अशोक गहलोत का उदयपुर दौरा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कन्हैयालाल के घर जाएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे उदयपुर में जिला प्रशासन की बैठक लेंगे.
उदयपुर संभाग में आज भी इंटरनेट बंद
उदयपुर संभाग में आज भी इंटरनेट बंद रहेगा. संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं.
आज जयपुर बंद
उदयपुर में हुई निर्मम हत्या मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है. हिंदूवादी संगठनों ने आज जयपुर बंद का एलान किया है. इस एलान को संघ ने भी अपना समर्थन दिया है.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 24 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही विभाग ने आज झुंझुनू, सीकर, अजमेर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं पर तीव्र मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है.
JEE MAIN 2022: रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि आज
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून (JEE Main July attempt application last date) है. अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने नए परीक्षार्थी हैं और कितने ऐसे हैं जो जून अटेम्प में भी भाग ले चुके हैं. ऐसे में इस वर्ष यूनिक कैंडिडेट की संख्या क्या रहेगी, इस पर संशय बना हुआ है.
Agnipath Scheme: पंजाब सरकार लाएगी प्रस्ताव
पंजाब सरकार आज विधानसभा में अग्निपथ के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. इससे पहले सदन में सभी दल चर्चा करेंगे. प्रदेश के सीएम भगवंत मान पहले ही इसे युवाओं की प्रगति में बाधक व्यवस्था बता चुके हैं.
महाराष्ट्र: आज फडणवीस पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है. सीएम ने देर रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इस्तीफा सौंपा। वहीं नए सीएम के रूप में देवेंद्र फडणवीस आज अपना दावा पेश कर सकते हैं.
Amarnath Yatra 2022: बाबा बर्फानी का दर्शन करेगा पहला जत्था
अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था आजा बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगा. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को आधार शिविर भगवती नगर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हरी झंडी दिखाकर जम्मू से पहले जत्थे को रवाना किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि और एक सुरक्षित आध्यात्मिक यात्रा के लिए प्रार्थना की.