CM अशोक गहलोत आज लेंगे सभी विभागों की समीक्षा बैठक
सीएम अशोक गहलोत आज सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में बजट घोषणा की रणनीति को लेकर समीक्षा होगी. इस बैठक में सभी विभागों के आला-अधिकारी जुड़ेंगे.
राजस्थान विधानसभा में एक दिवसीय कार्यशाला आज
राजस्थान विधानसभा में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला में प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर चर्चा की जाएगी. इस कार्यशाला की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी करेंगे. बता दें, कार्यशाला भारतीय संसदीय संस्थान- जनसंख्या व विकास (आई.ए.पी.पी.डी.) और विश्व स्वास्थ्य संगठन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस आज, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन
28 दिसम्बर 1885 को ए.ओ.ह्यूम की पहल पर बम्बई (अब मुंबई) के गोकुलदास संस्कृत कॉलेज मैदान में देश के विभिन्न प्रांतों के राजनीतिक एवं सामाजिक विचारधारा के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए. यह राजनीतिक एकता एक संगठन में तब्दील हुई, जिसका नाम ‘कांग्रेस’ रखा गया. कांग्रेस पार्टी आज 138वें साल में प्रवेश करेगी. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ दुर्व्यवहार मामला, जयपुर में विरोध दर्ज कराएंगे जार्ड
नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी का रेजिडेंट डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं. दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प (resident doctors clash with police) हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई डॉक्टरों हिरासत में लिया है. इस घटना को लेकर जयपुर में आज जार्ड विरोध दर्ज कराएंगे. जार्ड सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे का संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज खेतड़ी में किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे खेतड़ी में आयोजित किसान सम्मेलन को आयोजित करेंगे. साथ ही शहीद सुजान सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे.
27वीं राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता आज से शुरू
27वीं राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता आज शे शुरू हो रही है. जयपुर के मानसरोवर स्थित प्राइवेट स्कूल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसका शुभारंभ यूडीएच सचिव कुंजीलाल मीणा इसका शुभारंभ करेंगे. चार दिवसीय प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, शतरंज, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स का आयोजन होगा.
PM Visit To Kanpur: आज बायो-बबल में होगा आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में होंगे. सबसे पहले वो बायो बबल आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन समेत कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.
भदोही में अमित शाह: आज पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा, गृहमंत्री की होगी जनसभा
भाजपा की जन विश्वास यात्रा आज सुबह 11 बजे भदोही में पहुंचेगी. जगह-जगह से होकर यात्रा विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेगी. यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रोटोकाल के अनुसार, गृहमंत्री दोपहर बाद 3.45 बजे भदोही पहुंचेगें.
UP Election 2022: आज से तीन दिनी दौरे पर लखनऊ में चुनाव आयोग
प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग आज लखनऊ में होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चंद्र पांडेय के साथ मंगलवार दोपहर बाद पहुंचेंगे.
Karnataka Night curfew : आज से सख्त पाबंदियां, पड़ोसी राज्यों को लेकर सतर्कता
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से उपजी चिंताओं के बीच कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्यों में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक में पाबंदी लगाने की घोषणा की गई है. सरकार ने कहा है कि कर्नाटक में आज से 10 दिन के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू (Karnataka Night curfew from December 28) लागू किया जाएगा. इसके अलावा, महाराष्ट्र एवं केरल से सटे जिलों में गश्त और सतर्कता बढ़ाई जाएगी, ताकि खासकर ओमीक्रोन के संक्रमण को रोका जा सके.