राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र का चौथा दिन
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र का सोमवार को चौथा दिन है. आज सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी. आज भी सदन में हंगामा हो सकता है. भाजपा विधायक रीट परीक्षा मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर भाजपा नेता सदन में लगातार हंगामा कर रहे हैं.
राजस्थान: भाजपा विधायक दल की बैठक आज
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज ना पक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में सरकार को घेरने को लेकर चर्चा की जाएगी.
सीएस उषा शर्मा आज जिला कलेक्टर्स की लेंगी बैठक
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा आज जिला कलेक्टर्स की बैठक लेंगी. इस दौरान वे बजट घोषणा पत्र क्रियान्विति और फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेंगी. आज दोपहर 12 बजे सचिवालय में बैठक होगी.
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का राजस्थान दौरा
रीट अनियमितता मामले को लेकर भाजपा 15 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगी. इस घेराव कार्यक्रम में राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अरुण सिंह आज रात 9 बजे जयपुर पहुंचेंगे.
Assembly Election: आज गोवा-उत्तराखंड में वोटिंग, यूपी में भी दूसरे चरण का मतदान
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी खास है. आज गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों और यूपी विधानसभा की 55 सीटों के लिए वोटिंग होगी.
दिल्ली: आज से खुलेंगे दो साल से बंद नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल
दो साल बाद दिल्ली में नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं. आज से दिल्ली के सभी नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे. स्कूल को खोलने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
बिहार: आज से कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में आज से सभी प्रकार के प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया है. सीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, शनिवार को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. जहां कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी आज पंजाब में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे को पार्टी की तरफ से एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. पीएम मोदी जालंधर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे.
Karnataka Hijab Row: आज से खुलेंगे सभी हाईस्कूल
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) के अनुसार आज से 10वीं तक के स्कूल खुलेंगे. स्थिति की समीक्षा के बाद उच्च कक्षाओं और डिग्री कॉलेज भी फिर से खुलेंगे.
अन्ना हजारे आज से भूख हड़ताल पर
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक और रिमाइंडर लेटर भेजा था. उन्होंने मांग की कि राज्य में सुपरमार्केट और बड़े किराना स्टोरों में शराब की बिक्री की अनुमति देने की नीति पर फैसला वापस लिया जाए. ऐसा नहीं होने पर वह राज्य सरकार के फैसले के विरोध में 14 फरवरी से रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल करेंगे.