हैदराबाद : ममता कुलकर्णी बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थीं. ममता ने करण अर्जुन, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, सबसे बड़ा खिलाड़ी और चाइना गेट जैसी फिल्मों में काम किया था. ममता कुलकर्णी बीते दो दशक से फिल्मी दुनिया से दूर हैं और लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर ममता कुलकर्णी कहां हैं. अब खुद ममता ने एक वीडियो शेयर कर अपने को अपनी झलक दिखलाई है. ममता कुलकर्णी ने वीडियो जारी कर बताया है कि वह 25 साल बाद भारत लौटी हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के तेवर भी दिखें और इमोशनल मोमेंट्स भी.
25 साल बाद भारत लौटीं करण-अर्जुन की एक्ट्रेस
आज 4 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है, 'हाय दोस्तों, मैं ममता कुलकर्णी और मैं 25 साल बाद भारत, बॉम्बे, मुंबई, आमची, मुंबई आई हूं. एक्ट्रेस ने इमोशनल होते हुए कहा, जब मैं साल 2000 में भारत से गई थी और साल 2024 में वापस आ गई हूं, मैं बहुत खुश हूं, मैं अपनी फीलिंग्स नहीं जता पा रही हूं, भारत में फ्लाइट लैंड होने से पहले मैं अपने दाएं-बाएं देख रही थीं, और 24 साल बाद मैंने अपना देश ऊपर से देखा, मेरी आंखें भर आईं, मैंने जैसे ही अपना पैर मुंबई एयरपोर्ट पर रखा मैं अभिभूत हो गई. बता दें, ममता कुलकर्णी ने अपने इस पोस्ट को कैप्शन दे लिखा है, साल 2012 में कुंभ का मेला अटैंड करने के 12 साल बाद ठीक कुंभ के मेले के लिए मैं अपनी मातृभूमि भारत लौट आई हूं'. वहीं, इस वीडियो में एक्ट्रेस के पहले जैसे तेवर नजर आए.
एक्ट्रेस से जुड़ा विवाद
बता दें, साल 2016 में 2 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट और गैंगस्टर को मेथामफेटामाइन के अवैध निर्माण के लिए इफेड्रिन की सप्लाई करने वाले आरोपियों की लिस्ट में नाम डाला था. रिपोर्ट्स की मानें तो ममता अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सहयोगी के साथ 2016 में केन्या में एक ड्रग्स मीटिंग में शामिल हुई थीं.
ममता की आखिरी फिल्म
ममता ने साल 1991 में तमिल फिल्म ननबरगल से डेब्यू किया था. वहीं, साल 1992 में फिल्म मेरा दिल तेरे लिए से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद ममता ने तिरंगा, वक्त हमारा है, आशिक आवारा, क्रांतिवीर, करण अर्जुन घातक, छुपा रुस्तम जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. ममता को आखिरी बार साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म कभी तुम कभी हम में देखा गया था. वहीं, साल 2003 में ममता ने बांग्लदेशी फिल्म शेश बोंगसोधर में काम किया था.