सुखाड़िया विवि के VC की राज्यपाल के सामने पेशी
अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह आज राज्यपाल कलराज मिश्र के सामने पेश होंगे. सिंह ने जयपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर अर्जी भी लगाई है.
कोटा में होंगे डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोटा दौरे पर आएंगे. यहां पर वेट कोटा में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. आवासीय शिविर में कई कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे.
शंकुतला रावत का जोधपुर दौरा
प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत आज जोधपुर के दौरे पर होंगी. उनका जोधपुर संभाग के औद्योगिक संगठनों के साथ संवाद भी प्रस्तावित है.
बीकानेर नगर निगम के साधारण सभा की बैठक
बीकानेर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक होगी. लंबे समय बाद ये बैठक हो रही है. इस बार महापौर की बजाय आयुक्त ने बुलाई है साधारण सभा की बैठक.
मुख्य सचिव की बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 1 और 2 जून को प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ में बजट घोषणाओं की समीक्षा को लेकर विभागवार मीटिंग करेंगे. मंत्रियों की इस मीटिंग को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा आज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
ई-कॉमर्स कंपनियां आज तलब
फर्जी समीक्षा से गुमराह करने वाली ई कॉमर्स कंपनियों के अधिकारियों को आज तलब किया गया है. फर्जी समीक्षा कर ग्राहकों को गुमराह करने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों पर सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कंपनियों के अधिकारियों को शुक्रवार को तलब किया है.
पाक PM शहबाज आज अपने राष्ट्र को करेंगे संबोधित
पाकिस्तान में गृह युद्ध के बनते हालात के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
IPL Qualifier-2: आज फाइनल के लिए बैंगलोर और राजस्थान के बीच टक्कर
आईपीएल 2022 के दूसरे क्वॉलीफायर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार (27 मई) को खेला जाएगा. जो भी टीम जीतेगी, फाइनल में पहुंच जाएगी. जहां उसका सामना गुजरात टाइटंस से 29 मई को होगा.