ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, लिखा- ग्रामसेवकों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग को स्वीकार किया - राजस्थान बजट 2021-22

Rajasthan latest breaking news of today 11 February 2021
Rajasthan latest breaking news of today 11 February 2021
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Feb 11, 2021, 10:23 PM IST

22:23 February 11

बारां: अवैध खनन के विवाद में ट्रैक्टर ट्रॉली को जलाया

  • बारां: अवैध खनन के विवाद में ट्रैक्टर ट्रॉली को जलाया
  • बालुंदा गांव के पास खनन माफिया ने जलाया टैक्टर
  • मांगरोल थाना क्षेत्र का मामला

22:20 February 11

कोटाः भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी को लेकर हुआ असंतोष

  • कोटाः भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी को लेकर कोटा में हुआ असंतोष
  • कोटा और बूंदी से कार्यकारिणी में एक भी कार्यकर्ता को नहीं मिली जिम्मेदारी
  • इसी को लेकर कार्यकर्ताओं में है नाराजगी
  • भाजपा कार्यालय के बाहर धरने की तैयारी, अनशन कर जताएंगे विरोध
  • भाजयुमो के कार्यकर्ता कोटा व बूंदी के कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाने की करेंगे मांग

22:16 February 11

  • जयपुरः अजमेर जाते समय पैदल यात्रियों के हादसे का मामला
  • जयपुर के महवतान इलाके के रहने वाले थे दो दोस्त
  • 19 वर्षिय मोहम्मद मोइम और 22 वर्षिय सोहेल करते थे लवाजमे में घोड़ी चलाने का कार्य
  • 25 वर्षिय मोहम्मद सलाम उर्फ मुन्ना कब भी हुई है हादसे में  मौत
  • जयपुर के रामगंज इलाके में छाई शोक की लहर
  • कल शुक्रवार को मर्तकों के शव पहुंचेंगे जयपुर
  • वहीं पिछले साल पर दोनों की दोस्तों की तरफ से अजमेर जाते समय भी टिकटोक पर बनाया था वीडियो

22:16 February 11

7 से 17 फरवरी तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस अभियान के तहत कार्यक्रम

  • 7 फरवरी से 17 फरवरी तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस अभियान के तहत कार्यक्रम
  • आज 11 फरवरी को एक शाम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम आमेर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
  • कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद
  • वक्ताओं का बयान आज हर तरफ गलत के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों पर हो रही कार्यवाही
  • कल 12 फरवरी को बास बदनपुरा इलाके में आयोजित होगी मोहल्ला सभा
  • 14 फरवरी मक्का मस्जिद के सामने हटवाड़ा में आयोजित होगी आम सभा

21:05 February 11

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, लिखा- ग्रामसेवकों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग को स्वीकार किया

  • सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
  • ग्रामसेवकों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग को स्वीकार किया
  • 9 फरवरी को हुई कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दे दी है
  • अब ग्रामसेवक बीडीओ के पद तक पदोन्नत हो सकेंगे
  • ग्राम सेवक पद का नाम परिवर्तित कर ग्राम विकास अधिकारी कर दिया गया है
  • राजस्थान ग्रामीण सेवा के अधिकारियों के कैडर गठन
  • और पदोन्नति के विषय पर राज्य सरकार द्वारा परीक्षण करवाया जा रहा है
  • विकास अधिकारियों की उचित मांगों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा

21:04 February 11

जयपुरः पौन्ड्रिक पार्क में प्रस्तावित पार्किंग को रद्द करवाने के लिए निगम आयुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन

  • जयपुरः पौन्ड्रिक पार्क में प्रस्तावित पार्किंग को रद्द करवाने के लिए निगम आयुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन
  • पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक के नेतृत्व में पौन्ड्रिक पार्क से निगम कार्यालय तक होगा पैदल मार्च
  • मात्र 8 फ़ीट गड्ढा खोदते ही निकला पानी
  • स्थानीय लोगों ने बताया यहां पार्किंग बनाने का कोई औचित्य नहीं

20:45 February 11

TSP क्षेत्र में सीधी भर्ती व प्रमोशन में आरक्षण का रोस्टर जारी

  • TSP क्षेत्र में सीधी भर्ती व प्रमोशन में आरक्षण का रोस्टर जारी
  • सीधी भर्ती व प्रमोशन में 19 पदों तक की संवर्ग संख्या के लिए रोस्टर जारी
  • 11.8.2016 को जो आदेश किया है जारी
  • उसी क्रम में सीधी भर्ती व प्रमोशन में आरक्षण का जारी किया मॉडल रोस्टर
  • आरक्षण का रोस्टर किया डीओपी ने जारी
  • जिन विभागों में पदों की संख्या 19 या उससे कम है
  • उसमें एसटी जाति को आरक्षण प्रतिनिधित्व नहीं हो पाता सुनिश्चित

20:45 February 11

बीकानेरः महाजन में कांग्रेस नेताओं के सम्मान कार्यक्रम में कटी जेबें

  • बीकानेरः महाजन में कांग्रेस नेताओं के सम्मान कार्यक्रम में कटी जेबें
  • अरजनसर में पल्लू चौराहे पर था कार्यक्रम
  • प्रदेश प्रभारी अजय माकन व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का था स्वागत
  • भीड़ में जेबकतरों की बनी मौज, 2-3 लोगों की कटी जेब

20:44 February 11

बहुप्रसिद्ध बाबा रामदेव पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन की सहमति

  • बहुप्रसिद्ध बाबा रामदेव पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन की सहमति
  • जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने लिखा संयुक्त शासन सचिव पशुपालन को अनुशंसा पत्र
  • जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी
  • अब पशुपालन विभाग के स्तर पर आगामी कार्रवाई की जानी बाकी
  • नागौर जिले के पशुपालक लंबे समय से कर रहे थे मांग

20:43 February 11

जैसलमेरः शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा शिक्षक के निलंबन मामला

  • जैसलमेरः शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा शिक्षक के निलंबन मामला
  • हाई कोर्ट ने शिक्षक के निलंबन और आरोप पत्र पर लगाई रोक
  • अधिवक्ता एन आर चौधरी ने शिक्षक की ओर से हाइकोर्ट में दी दलील
  • दलील में कहा निदेशक ने बदले की भावना से की कार्यवाही
  • न्यायाधीश संदीप मेहता ने मामले में दिए आदेश
  • शिक्षक द्वारा निदेशक पर भी लगाए गए थे आरोप

19:42 February 11

जैसलमेरः शिक्षा विभाग के निदेशक के खिलाफ शिक्षक ने दर्ज करवाया परिवाद

  • जैसलमेरः शिक्षा विभाग के निदेशक के खिलाफ शिक्षक ने दर्ज करवाया परिवाद
  • शिक्षक प्रकाश विश्नोई ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा परिवाद
  • निदेशक पर लगाये आरोप कि सरकार से शिकायत करने पर किया मुझे निलंबित
  • निदेशक के चहेतों द्वारा घमकियां देने का भी लगाया आरोप
  • खतरे को देखते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की करी मांग
  • SP ने पोकरण थानाधिकारी को परिवाद भेज जांच के दिये निर्देश

19:41 February 11

बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा

  • बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा
  • मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने की घोषणा
  • दो प्रदेश महामंत्री 7 उपाध्यक्ष 7 प्रदेश मंत्री पदों पर की घोषणा
  • वही एक-एक पद प्रदेश कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष कार्यालय मंत्री सह कार्यालय मंत्री मीडिया प्रभारी सह मीडिया प्रभारी पर भी घोषणा
  • 16 प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की भी घोषणा

19:15 February 11

जयपुरः जल जीवन मिशन में 2 हजार 770 गांवों में 9 लाख 76 हजार घरों में नल से जल कनेक्शन की मंजूरी

  • जयपुरः जल जीवन मिशन में 2 हजार 770 गांवों में 9 लाख 76 हजार घरों में नल से जल कनेक्शन की मंजूरी
  • अतिरिक्ति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक में दी मंजूरी
  • ईसरदा, अलसीसर, बीसलपुर-दूदू प्रोजेक्ट और 1240 सोलर डीएफयू की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने का अनुमोदन
  • महत्वपूर्ण कार्यों में देरी पर जांच के निर्देश, अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी

19:14 February 11

राजस्थान कैडर के IAS वी.श्रीनिवास का एम्पैनलमेंट

  • राजस्थान कैडर के IAS वी.श्रीनिवास का एम्पैनलमेंट
  • केंद्र में सचिव के समकक्ष पद के लिए हुआ एम्पैनलमेंट
  • 1989 बैच के कुल 40 आईएएस का हुआ एम्पैनलमेंट,
  • इनमें से राजस्थान से सिर्फ वी.श्रीनिवास का नाम

18:46 February 11

सिरोहीः साधू ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

  • सिरोहीः साधू ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
  • सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुंची मौके पर
  • फिलहाल पुलिस हर पहलू पर बारीकी कर रही है जांच पड़ताल
  • पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का है मामला

18:42 February 11

जयपुरः मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जा रहे 8 आईएएस के पद का दिया अतिरिक्त चार्ज

  • जयपुरः मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जा रहे 8 आईएएस के पद का दिया अतिरिक्त चार्ज
  • 22 फरवरी से 19 मार्च तक ट्रेनिंग में रहेंगे ये आईएएस अधिकारी
  • ट्रेनिंग से वापस लौटने तक दिया अतिरिक्त चार्ज

18:42 February 11

जयपुरः राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से सीधे पहुंचेंगे सूरतगढ़

  • जयपुरः राहुल गांधी का राजस्थान दौरा
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से सीधे पहुंचेंगे सूरतगढ़
  • दिल्ली जाने की बजाय सीधे पहुंचेंगे सूरतगढ़
  • कल सुबह सूरतगढ़ के लिए होंगे रवाना
  • कुछ देर में जारी होगा आधिकारिक कार्यक्रम

18:09 February 11

झालावाड़ः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की गोद ली हुई ग्राम पंचायत का सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • झालावाड़ः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की गोद ली हुई ग्राम पंचायत का सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • झालावाड़ की एसीबी टीम ने तीतरवासा ग्राम पंचायत के सरपंच को किया ट्रैप,
  • सरपंच कालूलाल को उपसरपंच से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,
  • सरपंच के दलाल रामलाल को भी रिश्वत लेते दबोचा
  • एएसपी भवानी शंकर मीणा ने की कार्रवाई

17:59 February 11

जोधपुरः नाबालिग से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

  • जोधपुरः नाबालिग से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा
  • मथानिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बरामद की 9 अवैध पिस्टल
  • नाबालिग लोहावट क्षेत्र में पिस्टल सप्लाई के लिए आया था
  • पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी किया गिरफ्तार
  • मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाना बताया जा रहा है
  • कुछ देर बाद पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

17:30 February 11

उदयपुरः शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में अमरख महादेव मंदिर की पास घटित हुआ हादसा

  • उदयपुरः शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में  अमरख महादेव मंदिर की पास घटित हुआ हादसा
  • एक की मौत दो घायल घायलों को पहुंचाया स्थानीय लोगों ने अस्पताल पुलिस पहुंची मौके पर

17:29 February 11

जयपुरः राजस्थान एसीबी को मिले 24 सीआई, पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची

  • जयपुरः राजस्थान एसीबी को मिले 24 सीआई
  • पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची
  • डीजीपी एमएल लाठर ने जारी की तबादला सूची
  • 2 वर्ष की समय अवधि के लिए किसी भी में लगाए गए हैं 24 सीआई

17:18 February 11

दौसा में एक बार फिर एसीबी का छापा, एक और पुलिस अधिकारी चढ़ा पुलिस एसीबी के हत्थे

  • दौसा में एक बार फिर एसीबी का छापा
  • एक और पुलिस अधिकारी चढ़ा पुलिस एसीबी के हत्थे
  • मंडावर थाना अधिकारी लालसिंह पर एसीबी की कार्रवाई
  • रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
  • कुछ दिनों पहले हुई महिला के साथ डेढ़ लाख रुपए की लूट वाले मामले में कार्यवाही के नाम पर रिश्वत लेना बताया जा रहा है
  • मंडावर थाना अधिकारी लालसिंह हुआ ट्रैप
  • एसीबी की जयपुर टीम ने की कार्रवाई

17:14 February 11

सीएस ने ली राजसेवकों के निलंबन-बहाली को लेकर बैठक

  • सीएस ने ली राजसेवकों के निलंबन-बहाली को लेकर बैठक
  • 5 गजेटेड अधिकारियों के 4 प्रकरणों पर हुआ था विचार
  • इनके प्रकरणों का आधार पर बहाली के बारे में आज हुई बैठक में सिफारिश
  • सीएस की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, गृह आयुर्वेद के 4 प्रकरणों को लेकर हुआ विचार
  • 1 अधिकारी के थे 2 प्रकरण
  • 1 आरपीएस का भी है गृह विभाग का प्रकरण
  • इसमें PHQ से आई है पॉजीटिव राय

17:14 February 11

अजमेरः गेगल थाना क्षेत्र में जायरीन के जत्थे को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक को पुलिस ने दबोचा

  • अजमेरः गेगल थाना क्षेत्र में जायरीन के जत्थे को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक को कार सहित पुलिस ने दबोचा
  • ड्राइवर को लिया हिरासत में, दुर्घटना में 3 जायरीन की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल
  • पुष्कर पुलिस को मिली कामयाबी

16:39 February 11

सीकरः 23 फरवरी को सीकर में होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित

  • सीकरः 23 फरवरी को सीकर में होगी किसान महापंचायत
  • किसान नेता राकेश टिकैत आएंगे सीकर
  • किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित

16:29 February 11

चूरूः बारातियो से भरी पलटी कार, हादसे में पांच बाराती हुए घायल

  • चूरूः बारातियो से भरी पलटी कार,
  • हादसे में पांच बाराती हुए घायल,
  • रोलसाहबसर के पास गाय आगे आने से हुआ हादसा,
  • घायलो का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार,
  • चूरू के अगुणा मोहल्ले से रोलसाहबसर गयी थी बारात,

16:20 February 11

अज्ञात वाहन ने अजमेर उर्स में आने वाले मलंगों के जत्थे को मारी टक्कर, 3 की हुई मौत 1 घायल

  • ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आने वाले मलंगों के साथ हुई दुर्घटना,
  • गगवाना हाइवे पर हुई दुर्घटना,
  • अज्ञात वाहन ने मलंगों के जत्थे को मारी टक्कर,
  • 3 की हुई मौत 1 घायल,
  • जेएलएन अस्पताल में करवाया घायल को भर्ती
  • वही एडीएम सिटी ओर दरगाह के असिस्टेन्ट नाजिम पहुचे मौके पर
  • घायल का किया जा रहा है उपचार।।

16:19 February 11

अलवर के लक्ष्मणगढ़ में हो रही किसान महापंचायत, हजारों की संख्या में किसान मौजूद

  • अलवर के लक्ष्मणगढ़ में हो रही किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान हैं मौजूद

16:18 February 11

अजमेरः ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आने वाले मलंगों के साथ दुर्घटना

  • अजमेरः ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आने वाले मलंगों के साथ दुर्घटना
  • गगवाना हाईवे पर हुई दुर्घटना
  • अज्ञात वाहन ने मलंगों के जत्थे को मारी टक्कर
  • करीब 5 मलंग हुए घायल
  • 1 की हालत बताई जा रही गंभीर
  • JLN अस्पताल में करवाया गया सभी को भर्ती

15:23 February 11

किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे अलवर, जगह-जगह किसानों ने किया स्वागत

  • किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे अलवर
  • जगह-जगह किसानों ने किया स्वागत
  • कुछ ही देर में पहुंचेंगे लक्ष्मणगढ़ के झालटाडा वहां महापंचायत को करेंगे संबोधित

13:47 February 11

महामंत्री मदन दिलावर पर दर्ज हुआ महामारी एक्ट में मुकदमा

कोटा

  • रामगंजमंडी विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर पर दर्ज हुआ महामारी एक्ट में मुकदमा
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पर हमले के बाद रामगंजमंडी करवाया था बंद
  • इस दौरान पूरे रामगंजमंडी शहर में निकाला था जुलूस
  • इसी मामले में रामगंजमंडी थाना पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा
  • मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी

13:20 February 11

जोधपुर के बावड़ी में सड़क हादसा

  • 2 ट्रक के बीच मे हुई जोरदार भिड़ंत
  • हादसे में 3 लोगो की हुई मौत और 2 जने हुए घायल
  • सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
  • घायलों को लाया गया अस्पताल

12:43 February 11

पपला गुर्जर मामले में अपडेट

  • विक्रम उर्फ पपला के साथी महिपाल गुर्जर को कड़ी सुरक्षा में ACJM कोर्ट में किया पेश ,
  • पपला गुर्जर को भी कोर्ट में पेश करेगी बहरोड़ थाना पुलिस

12:07 February 11

सलमान खान के खिलाफ अपीलों पर फैसला 3.30 बजे

  • सलमान खान के हिरण शिकार मामले से जुड़ी दो अपीलों पर 3.30 बजे आएगा निर्णय
  • जिला अदालत में सीआरपीसी की धारा 340 के तहत पेश की गई पर आएगा निर्णय
  • जिला न्यायालय में सलमान खान को वर्चुअल उपस्थित होने के दिये निर्देश
  • 9 फरवरी को इन अपीलों पर हुई थी बहस पूरी
  • 2019 में सरकार द्वारा बरसो पहले पेश की गई इन अपीलों निचली अदालत ने किया था खारिज
  • खारिज करने के विरुद्ध सरकार ने लगाई थी जिला अदालत में अपीलें
  • प्रकरण में दर्ज आर्म्स एक्ट के लाइसेंस के गुम होने को लेकर दिए गए शपथ पत्र को दायर हुई थी अपीलें

11:48 February 11

नागौर से बड़ी खबर

  • स्कूल छोड़ने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म
  • थांवला थाने से सटी होटल में शराब पिलाकर किया दुष्कर्म
  • पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बनाये, पीड़िता को घर के बाहर छोड़ गए आरोपी
  • थांवला थाने में मामला हुआ दर्ज, पुलिस जुटी जांच में

11:23 February 11

सीकर से बड़ी खबर

  • रामगढ़ शेखावाटी इलाके में भीषण सड़क हादसा
  • हार्वेस्टर मशीन में घुसी कार
  • कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत दो की हालत गंभीर
  • खोटिया गांव के पास हुआ हादसा

11:01 February 11

कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा का बड़ा बयान

  • पर्ची सिस्टम विधानसभा में बंद होने को लेकर दिया बयान
  • विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी हैं पढ़े लिखे व्यक्ति, सोच समझ कर लिया होगा फैसला
  • कहां जो भी फैसला लिया है सोच समझ कर ही लिया होगा इसलिए हम सब को करना चाहिए उसका सम्मान
  • राजस्थान विधानसभा के 30 साल के इतिहास में बंद कर दी गई है पर्ची के माध्यम से सवाल उठाने की प्रक्रिया

11:00 February 11

कोटा से बड़ी खबर

  • मंडाना में पेट्रोल पंप पर एक लाख रुपए की लूट
  • सुबह तकरीबन 4:00 बजे लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
  • लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे कमरे में बंद कर गए पेट्रोल पंप कर्मियों को
  • करीब 6 महीने पूर्व भी हुई थी इस तरह की वारदात
  • पेट्रोल पंप का सीसीटीवी कैमरा भी है खराब

10:14 February 11

अलवर में महापंचायत

  • अलवर के लक्ष्मणगढ़ के झालाटाला गांव में होगी महापंचायत
  • भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित अन्य नेता होंगे शामिल
  • दोपहर करीब एक बजे किसान महापंचायत शुरू होने का है कार्यक्रम
  • यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राजगढ़ तहसील अध्यक्ष धनपाल मीणा व प्रदेश महामंत्री भूपत सिंह बाल्यान ने दी

09:21 February 11

सलमान खान से जुड़े दो मामलों में आज आ सकता है फैसला

  • सलमान खान के हिरण शिकार मामले से जुड़ी दो अपीलों आज आएगा निर्णय
  • जिला अदालत में सीआरपीसी की धारा 340 के तहत पेश की गई पर आएगा निर्णय
  • 9 फरवरी को इन अपीलों पर हुई थी बहस पूरी
  • 11 फरवरी को तय की गई थी निर्णय की तारीख
  • 2019 में सरकार द्वारा बरसों पहले पेश की गई इन अपीलों को निचली अदालत ने किया था खारिज
  • खारिज करने के विरुद्ध सरकार ने लगाई थी जिला अदालत में अपीलें
  • प्रकरण में दर्ज आर्म्स एक्ट के लाइसेंस के गुम होने को लेकर दिए गए शपथ पत्र को दायर हुई थी अपीलें

08:50 February 11

फिर महंगाई की मार

  • जयपुर के इतिहास में पहली बार पेट्रोल 94 रुपए के पार
  • पेट्रोल, डीजल की दर में फिर उछाल
  • पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा
  • पेट्रोल के दाम 94.25 रुपये प्रतिलीटर हुए
  • डीजल के दाम आज 86.27 रुपये प्रतिलीटर

08:50 February 11

जयपुर पहुंची गुजरात की शेरनी

  • गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से जयपुर पहुंची शेरनी सृष्टि
  • देर रात नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंची शेरनी
  • 21 दिन बाद पर्यटकों के लिए लायन सफारी में छोड़ी जाएगी शेरनी
  • 21 दिन रखना होगा क्वॉरेंटाइन, शेर त्रिपुर के साथ छोड़ा जाएगा लायन सफारी
  • सृष्टि और त्रिपुर की जोड़ी पर्यटकों के लिए बनेगी आकर्षण का केंद्र

08:21 February 11

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, लिखा- ग्रामसेवकों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग को स्वीकार किया

  • पपला गुर्जर मामले में अपडेट
  • 13 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला व उसके साथी महिपाल गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच आज बहरोड़ कोर्ट में किया जाएगा पेश
  • बुधवार को महिपाल गुर्जर को हरियाणा के कसौला थाना क्षेत्र से किया था गिरफ्तार
  • पुलिस दोनों को कोर्ट से मांगेगी पुलिस रिमांड पर ताकि अन्य मामलों का हो सके खुलासा

22:23 February 11

बारां: अवैध खनन के विवाद में ट्रैक्टर ट्रॉली को जलाया

  • बारां: अवैध खनन के विवाद में ट्रैक्टर ट्रॉली को जलाया
  • बालुंदा गांव के पास खनन माफिया ने जलाया टैक्टर
  • मांगरोल थाना क्षेत्र का मामला

22:20 February 11

कोटाः भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी को लेकर हुआ असंतोष

  • कोटाः भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी को लेकर कोटा में हुआ असंतोष
  • कोटा और बूंदी से कार्यकारिणी में एक भी कार्यकर्ता को नहीं मिली जिम्मेदारी
  • इसी को लेकर कार्यकर्ताओं में है नाराजगी
  • भाजपा कार्यालय के बाहर धरने की तैयारी, अनशन कर जताएंगे विरोध
  • भाजयुमो के कार्यकर्ता कोटा व बूंदी के कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाने की करेंगे मांग

22:16 February 11

  • जयपुरः अजमेर जाते समय पैदल यात्रियों के हादसे का मामला
  • जयपुर के महवतान इलाके के रहने वाले थे दो दोस्त
  • 19 वर्षिय मोहम्मद मोइम और 22 वर्षिय सोहेल करते थे लवाजमे में घोड़ी चलाने का कार्य
  • 25 वर्षिय मोहम्मद सलाम उर्फ मुन्ना कब भी हुई है हादसे में  मौत
  • जयपुर के रामगंज इलाके में छाई शोक की लहर
  • कल शुक्रवार को मर्तकों के शव पहुंचेंगे जयपुर
  • वहीं पिछले साल पर दोनों की दोस्तों की तरफ से अजमेर जाते समय भी टिकटोक पर बनाया था वीडियो

22:16 February 11

7 से 17 फरवरी तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस अभियान के तहत कार्यक्रम

  • 7 फरवरी से 17 फरवरी तक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस अभियान के तहत कार्यक्रम
  • आज 11 फरवरी को एक शाम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम आमेर में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
  • कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद
  • वक्ताओं का बयान आज हर तरफ गलत के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों पर हो रही कार्यवाही
  • कल 12 फरवरी को बास बदनपुरा इलाके में आयोजित होगी मोहल्ला सभा
  • 14 फरवरी मक्का मस्जिद के सामने हटवाड़ा में आयोजित होगी आम सभा

21:05 February 11

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, लिखा- ग्रामसेवकों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग को स्वीकार किया

  • सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
  • ग्रामसेवकों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग को स्वीकार किया
  • 9 फरवरी को हुई कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दे दी है
  • अब ग्रामसेवक बीडीओ के पद तक पदोन्नत हो सकेंगे
  • ग्राम सेवक पद का नाम परिवर्तित कर ग्राम विकास अधिकारी कर दिया गया है
  • राजस्थान ग्रामीण सेवा के अधिकारियों के कैडर गठन
  • और पदोन्नति के विषय पर राज्य सरकार द्वारा परीक्षण करवाया जा रहा है
  • विकास अधिकारियों की उचित मांगों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा

21:04 February 11

जयपुरः पौन्ड्रिक पार्क में प्रस्तावित पार्किंग को रद्द करवाने के लिए निगम आयुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन

  • जयपुरः पौन्ड्रिक पार्क में प्रस्तावित पार्किंग को रद्द करवाने के लिए निगम आयुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन
  • पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक के नेतृत्व में पौन्ड्रिक पार्क से निगम कार्यालय तक होगा पैदल मार्च
  • मात्र 8 फ़ीट गड्ढा खोदते ही निकला पानी
  • स्थानीय लोगों ने बताया यहां पार्किंग बनाने का कोई औचित्य नहीं

20:45 February 11

TSP क्षेत्र में सीधी भर्ती व प्रमोशन में आरक्षण का रोस्टर जारी

  • TSP क्षेत्र में सीधी भर्ती व प्रमोशन में आरक्षण का रोस्टर जारी
  • सीधी भर्ती व प्रमोशन में 19 पदों तक की संवर्ग संख्या के लिए रोस्टर जारी
  • 11.8.2016 को जो आदेश किया है जारी
  • उसी क्रम में सीधी भर्ती व प्रमोशन में आरक्षण का जारी किया मॉडल रोस्टर
  • आरक्षण का रोस्टर किया डीओपी ने जारी
  • जिन विभागों में पदों की संख्या 19 या उससे कम है
  • उसमें एसटी जाति को आरक्षण प्रतिनिधित्व नहीं हो पाता सुनिश्चित

20:45 February 11

बीकानेरः महाजन में कांग्रेस नेताओं के सम्मान कार्यक्रम में कटी जेबें

  • बीकानेरः महाजन में कांग्रेस नेताओं के सम्मान कार्यक्रम में कटी जेबें
  • अरजनसर में पल्लू चौराहे पर था कार्यक्रम
  • प्रदेश प्रभारी अजय माकन व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का था स्वागत
  • भीड़ में जेबकतरों की बनी मौज, 2-3 लोगों की कटी जेब

20:44 February 11

बहुप्रसिद्ध बाबा रामदेव पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन की सहमति

  • बहुप्रसिद्ध बाबा रामदेव पशु मेले को लेकर जिला प्रशासन की सहमति
  • जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने लिखा संयुक्त शासन सचिव पशुपालन को अनुशंसा पत्र
  • जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी
  • अब पशुपालन विभाग के स्तर पर आगामी कार्रवाई की जानी बाकी
  • नागौर जिले के पशुपालक लंबे समय से कर रहे थे मांग

20:43 February 11

जैसलमेरः शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा शिक्षक के निलंबन मामला

  • जैसलमेरः शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा शिक्षक के निलंबन मामला
  • हाई कोर्ट ने शिक्षक के निलंबन और आरोप पत्र पर लगाई रोक
  • अधिवक्ता एन आर चौधरी ने शिक्षक की ओर से हाइकोर्ट में दी दलील
  • दलील में कहा निदेशक ने बदले की भावना से की कार्यवाही
  • न्यायाधीश संदीप मेहता ने मामले में दिए आदेश
  • शिक्षक द्वारा निदेशक पर भी लगाए गए थे आरोप

19:42 February 11

जैसलमेरः शिक्षा विभाग के निदेशक के खिलाफ शिक्षक ने दर्ज करवाया परिवाद

  • जैसलमेरः शिक्षा विभाग के निदेशक के खिलाफ शिक्षक ने दर्ज करवाया परिवाद
  • शिक्षक प्रकाश विश्नोई ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा परिवाद
  • निदेशक पर लगाये आरोप कि सरकार से शिकायत करने पर किया मुझे निलंबित
  • निदेशक के चहेतों द्वारा घमकियां देने का भी लगाया आरोप
  • खतरे को देखते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की करी मांग
  • SP ने पोकरण थानाधिकारी को परिवाद भेज जांच के दिये निर्देश

19:41 February 11

बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा

  • बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा
  • मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने की घोषणा
  • दो प्रदेश महामंत्री 7 उपाध्यक्ष 7 प्रदेश मंत्री पदों पर की घोषणा
  • वही एक-एक पद प्रदेश कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष कार्यालय मंत्री सह कार्यालय मंत्री मीडिया प्रभारी सह मीडिया प्रभारी पर भी घोषणा
  • 16 प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की भी घोषणा

19:15 February 11

जयपुरः जल जीवन मिशन में 2 हजार 770 गांवों में 9 लाख 76 हजार घरों में नल से जल कनेक्शन की मंजूरी

  • जयपुरः जल जीवन मिशन में 2 हजार 770 गांवों में 9 लाख 76 हजार घरों में नल से जल कनेक्शन की मंजूरी
  • अतिरिक्ति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की बैठक में दी मंजूरी
  • ईसरदा, अलसीसर, बीसलपुर-दूदू प्रोजेक्ट और 1240 सोलर डीएफयू की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने का अनुमोदन
  • महत्वपूर्ण कार्यों में देरी पर जांच के निर्देश, अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी

19:14 February 11

राजस्थान कैडर के IAS वी.श्रीनिवास का एम्पैनलमेंट

  • राजस्थान कैडर के IAS वी.श्रीनिवास का एम्पैनलमेंट
  • केंद्र में सचिव के समकक्ष पद के लिए हुआ एम्पैनलमेंट
  • 1989 बैच के कुल 40 आईएएस का हुआ एम्पैनलमेंट,
  • इनमें से राजस्थान से सिर्फ वी.श्रीनिवास का नाम

18:46 February 11

सिरोहीः साधू ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

  • सिरोहीः साधू ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
  • सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुंची मौके पर
  • फिलहाल पुलिस हर पहलू पर बारीकी कर रही है जांच पड़ताल
  • पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का है मामला

18:42 February 11

जयपुरः मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जा रहे 8 आईएएस के पद का दिया अतिरिक्त चार्ज

  • जयपुरः मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जा रहे 8 आईएएस के पद का दिया अतिरिक्त चार्ज
  • 22 फरवरी से 19 मार्च तक ट्रेनिंग में रहेंगे ये आईएएस अधिकारी
  • ट्रेनिंग से वापस लौटने तक दिया अतिरिक्त चार्ज

18:42 February 11

जयपुरः राहुल गांधी का राजस्थान दौरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से सीधे पहुंचेंगे सूरतगढ़

  • जयपुरः राहुल गांधी का राजस्थान दौरा
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से सीधे पहुंचेंगे सूरतगढ़
  • दिल्ली जाने की बजाय सीधे पहुंचेंगे सूरतगढ़
  • कल सुबह सूरतगढ़ के लिए होंगे रवाना
  • कुछ देर में जारी होगा आधिकारिक कार्यक्रम

18:09 February 11

झालावाड़ः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की गोद ली हुई ग्राम पंचायत का सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • झालावाड़ः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की गोद ली हुई ग्राम पंचायत का सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • झालावाड़ की एसीबी टीम ने तीतरवासा ग्राम पंचायत के सरपंच को किया ट्रैप,
  • सरपंच कालूलाल को उपसरपंच से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,
  • सरपंच के दलाल रामलाल को भी रिश्वत लेते दबोचा
  • एएसपी भवानी शंकर मीणा ने की कार्रवाई

17:59 February 11

जोधपुरः नाबालिग से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

  • जोधपुरः नाबालिग से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा
  • मथानिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बरामद की 9 अवैध पिस्टल
  • नाबालिग लोहावट क्षेत्र में पिस्टल सप्लाई के लिए आया था
  • पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी किया गिरफ्तार
  • मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाना बताया जा रहा है
  • कुछ देर बाद पुलिस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

17:30 February 11

उदयपुरः शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में अमरख महादेव मंदिर की पास घटित हुआ हादसा

  • उदयपुरः शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में  अमरख महादेव मंदिर की पास घटित हुआ हादसा
  • एक की मौत दो घायल घायलों को पहुंचाया स्थानीय लोगों ने अस्पताल पुलिस पहुंची मौके पर

17:29 February 11

जयपुरः राजस्थान एसीबी को मिले 24 सीआई, पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची

  • जयपुरः राजस्थान एसीबी को मिले 24 सीआई
  • पुलिस मुख्यालय से जारी हुई सूची
  • डीजीपी एमएल लाठर ने जारी की तबादला सूची
  • 2 वर्ष की समय अवधि के लिए किसी भी में लगाए गए हैं 24 सीआई

17:18 February 11

दौसा में एक बार फिर एसीबी का छापा, एक और पुलिस अधिकारी चढ़ा पुलिस एसीबी के हत्थे

  • दौसा में एक बार फिर एसीबी का छापा
  • एक और पुलिस अधिकारी चढ़ा पुलिस एसीबी के हत्थे
  • मंडावर थाना अधिकारी लालसिंह पर एसीबी की कार्रवाई
  • रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
  • कुछ दिनों पहले हुई महिला के साथ डेढ़ लाख रुपए की लूट वाले मामले में कार्यवाही के नाम पर रिश्वत लेना बताया जा रहा है
  • मंडावर थाना अधिकारी लालसिंह हुआ ट्रैप
  • एसीबी की जयपुर टीम ने की कार्रवाई

17:14 February 11

सीएस ने ली राजसेवकों के निलंबन-बहाली को लेकर बैठक

  • सीएस ने ली राजसेवकों के निलंबन-बहाली को लेकर बैठक
  • 5 गजेटेड अधिकारियों के 4 प्रकरणों पर हुआ था विचार
  • इनके प्रकरणों का आधार पर बहाली के बारे में आज हुई बैठक में सिफारिश
  • सीएस की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, गृह आयुर्वेद के 4 प्रकरणों को लेकर हुआ विचार
  • 1 अधिकारी के थे 2 प्रकरण
  • 1 आरपीएस का भी है गृह विभाग का प्रकरण
  • इसमें PHQ से आई है पॉजीटिव राय

17:14 February 11

अजमेरः गेगल थाना क्षेत्र में जायरीन के जत्थे को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक को पुलिस ने दबोचा

  • अजमेरः गेगल थाना क्षेत्र में जायरीन के जत्थे को टक्कर मारकर फरार हुए कार चालक को कार सहित पुलिस ने दबोचा
  • ड्राइवर को लिया हिरासत में, दुर्घटना में 3 जायरीन की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल
  • पुष्कर पुलिस को मिली कामयाबी

16:39 February 11

सीकरः 23 फरवरी को सीकर में होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित

  • सीकरः 23 फरवरी को सीकर में होगी किसान महापंचायत
  • किसान नेता राकेश टिकैत आएंगे सीकर
  • किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित

16:29 February 11

चूरूः बारातियो से भरी पलटी कार, हादसे में पांच बाराती हुए घायल

  • चूरूः बारातियो से भरी पलटी कार,
  • हादसे में पांच बाराती हुए घायल,
  • रोलसाहबसर के पास गाय आगे आने से हुआ हादसा,
  • घायलो का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार,
  • चूरू के अगुणा मोहल्ले से रोलसाहबसर गयी थी बारात,

16:20 February 11

अज्ञात वाहन ने अजमेर उर्स में आने वाले मलंगों के जत्थे को मारी टक्कर, 3 की हुई मौत 1 घायल

  • ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आने वाले मलंगों के साथ हुई दुर्घटना,
  • गगवाना हाइवे पर हुई दुर्घटना,
  • अज्ञात वाहन ने मलंगों के जत्थे को मारी टक्कर,
  • 3 की हुई मौत 1 घायल,
  • जेएलएन अस्पताल में करवाया घायल को भर्ती
  • वही एडीएम सिटी ओर दरगाह के असिस्टेन्ट नाजिम पहुचे मौके पर
  • घायल का किया जा रहा है उपचार।।

16:19 February 11

अलवर के लक्ष्मणगढ़ में हो रही किसान महापंचायत, हजारों की संख्या में किसान मौजूद

  • अलवर के लक्ष्मणगढ़ में हो रही किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान हैं मौजूद

16:18 February 11

अजमेरः ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आने वाले मलंगों के साथ दुर्घटना

  • अजमेरः ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स में आने वाले मलंगों के साथ दुर्घटना
  • गगवाना हाईवे पर हुई दुर्घटना
  • अज्ञात वाहन ने मलंगों के जत्थे को मारी टक्कर
  • करीब 5 मलंग हुए घायल
  • 1 की हालत बताई जा रही गंभीर
  • JLN अस्पताल में करवाया गया सभी को भर्ती

15:23 February 11

किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे अलवर, जगह-जगह किसानों ने किया स्वागत

  • किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे अलवर
  • जगह-जगह किसानों ने किया स्वागत
  • कुछ ही देर में पहुंचेंगे लक्ष्मणगढ़ के झालटाडा वहां महापंचायत को करेंगे संबोधित

13:47 February 11

महामंत्री मदन दिलावर पर दर्ज हुआ महामारी एक्ट में मुकदमा

कोटा

  • रामगंजमंडी विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर पर दर्ज हुआ महामारी एक्ट में मुकदमा
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पर हमले के बाद रामगंजमंडी करवाया था बंद
  • इस दौरान पूरे रामगंजमंडी शहर में निकाला था जुलूस
  • इसी मामले में रामगंजमंडी थाना पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा
  • मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी

13:20 February 11

जोधपुर के बावड़ी में सड़क हादसा

  • 2 ट्रक के बीच मे हुई जोरदार भिड़ंत
  • हादसे में 3 लोगो की हुई मौत और 2 जने हुए घायल
  • सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
  • घायलों को लाया गया अस्पताल

12:43 February 11

पपला गुर्जर मामले में अपडेट

  • विक्रम उर्फ पपला के साथी महिपाल गुर्जर को कड़ी सुरक्षा में ACJM कोर्ट में किया पेश ,
  • पपला गुर्जर को भी कोर्ट में पेश करेगी बहरोड़ थाना पुलिस

12:07 February 11

सलमान खान के खिलाफ अपीलों पर फैसला 3.30 बजे

  • सलमान खान के हिरण शिकार मामले से जुड़ी दो अपीलों पर 3.30 बजे आएगा निर्णय
  • जिला अदालत में सीआरपीसी की धारा 340 के तहत पेश की गई पर आएगा निर्णय
  • जिला न्यायालय में सलमान खान को वर्चुअल उपस्थित होने के दिये निर्देश
  • 9 फरवरी को इन अपीलों पर हुई थी बहस पूरी
  • 2019 में सरकार द्वारा बरसो पहले पेश की गई इन अपीलों निचली अदालत ने किया था खारिज
  • खारिज करने के विरुद्ध सरकार ने लगाई थी जिला अदालत में अपीलें
  • प्रकरण में दर्ज आर्म्स एक्ट के लाइसेंस के गुम होने को लेकर दिए गए शपथ पत्र को दायर हुई थी अपीलें

11:48 February 11

नागौर से बड़ी खबर

  • स्कूल छोड़ने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म
  • थांवला थाने से सटी होटल में शराब पिलाकर किया दुष्कर्म
  • पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बनाये, पीड़िता को घर के बाहर छोड़ गए आरोपी
  • थांवला थाने में मामला हुआ दर्ज, पुलिस जुटी जांच में

11:23 February 11

सीकर से बड़ी खबर

  • रामगढ़ शेखावाटी इलाके में भीषण सड़क हादसा
  • हार्वेस्टर मशीन में घुसी कार
  • कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत दो की हालत गंभीर
  • खोटिया गांव के पास हुआ हादसा

11:01 February 11

कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा का बड़ा बयान

  • पर्ची सिस्टम विधानसभा में बंद होने को लेकर दिया बयान
  • विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी हैं पढ़े लिखे व्यक्ति, सोच समझ कर लिया होगा फैसला
  • कहां जो भी फैसला लिया है सोच समझ कर ही लिया होगा इसलिए हम सब को करना चाहिए उसका सम्मान
  • राजस्थान विधानसभा के 30 साल के इतिहास में बंद कर दी गई है पर्ची के माध्यम से सवाल उठाने की प्रक्रिया

11:00 February 11

कोटा से बड़ी खबर

  • मंडाना में पेट्रोल पंप पर एक लाख रुपए की लूट
  • सुबह तकरीबन 4:00 बजे लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
  • लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे कमरे में बंद कर गए पेट्रोल पंप कर्मियों को
  • करीब 6 महीने पूर्व भी हुई थी इस तरह की वारदात
  • पेट्रोल पंप का सीसीटीवी कैमरा भी है खराब

10:14 February 11

अलवर में महापंचायत

  • अलवर के लक्ष्मणगढ़ के झालाटाला गांव में होगी महापंचायत
  • भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित अन्य नेता होंगे शामिल
  • दोपहर करीब एक बजे किसान महापंचायत शुरू होने का है कार्यक्रम
  • यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राजगढ़ तहसील अध्यक्ष धनपाल मीणा व प्रदेश महामंत्री भूपत सिंह बाल्यान ने दी

09:21 February 11

सलमान खान से जुड़े दो मामलों में आज आ सकता है फैसला

  • सलमान खान के हिरण शिकार मामले से जुड़ी दो अपीलों आज आएगा निर्णय
  • जिला अदालत में सीआरपीसी की धारा 340 के तहत पेश की गई पर आएगा निर्णय
  • 9 फरवरी को इन अपीलों पर हुई थी बहस पूरी
  • 11 फरवरी को तय की गई थी निर्णय की तारीख
  • 2019 में सरकार द्वारा बरसों पहले पेश की गई इन अपीलों को निचली अदालत ने किया था खारिज
  • खारिज करने के विरुद्ध सरकार ने लगाई थी जिला अदालत में अपीलें
  • प्रकरण में दर्ज आर्म्स एक्ट के लाइसेंस के गुम होने को लेकर दिए गए शपथ पत्र को दायर हुई थी अपीलें

08:50 February 11

फिर महंगाई की मार

  • जयपुर के इतिहास में पहली बार पेट्रोल 94 रुपए के पार
  • पेट्रोल, डीजल की दर में फिर उछाल
  • पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा
  • पेट्रोल के दाम 94.25 रुपये प्रतिलीटर हुए
  • डीजल के दाम आज 86.27 रुपये प्रतिलीटर

08:50 February 11

जयपुर पहुंची गुजरात की शेरनी

  • गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से जयपुर पहुंची शेरनी सृष्टि
  • देर रात नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंची शेरनी
  • 21 दिन बाद पर्यटकों के लिए लायन सफारी में छोड़ी जाएगी शेरनी
  • 21 दिन रखना होगा क्वॉरेंटाइन, शेर त्रिपुर के साथ छोड़ा जाएगा लायन सफारी
  • सृष्टि और त्रिपुर की जोड़ी पर्यटकों के लिए बनेगी आकर्षण का केंद्र

08:21 February 11

सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, लिखा- ग्रामसेवकों की लंबे समय से चली आ रही पदोन्नति की मांग को स्वीकार किया

  • पपला गुर्जर मामले में अपडेट
  • 13 दिन की पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला व उसके साथी महिपाल गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच आज बहरोड़ कोर्ट में किया जाएगा पेश
  • बुधवार को महिपाल गुर्जर को हरियाणा के कसौला थाना क्षेत्र से किया था गिरफ्तार
  • पुलिस दोनों को कोर्ट से मांगेगी पुलिस रिमांड पर ताकि अन्य मामलों का हो सके खुलासा
Last Updated : Feb 11, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.