ETV Bharat / city

सीएम अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में की बजट पर चर्चा, विधायकों को दिए निर्देश - Rajasthan assembly session

Rajasthan latest breaking news of today 10 February 2021
Rajasthan latest breaking news of today 10 February 2021
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 11:30 PM IST

23:28 February 10

हनुमानगढ़ः रोडवेज बस व ट्रोला ट्रक में टक्कर, बस पलटी, कई यात्री घायल

  • हनुमानगढ़ः रोडवेज बस व ट्रोला में टक्कर के बाद बस पलटी
  • कई यात्री घायल,नही हुई जनहानि
  • बस सवारियों ने बताया बस में क्षमता से अधिक थी सवारियां
  • नोहर तहसील के भगवान गांव के पास हुआ हादसा

23:20 February 10

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का नागौर जिले के दौरे पर

  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का नागौर जिले के दौरे पर
  • कुचामन में स्वागत समारोह में बोले माकन, कहा-'देशभर की निगाहें हैं किसानों की मकराना महापंचायत पर
  • किसान और कृषि की बात होती है तो नागौर का नाम आता है सबसे पहले...

23:14 February 10

सीएम अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में की बजट पर चर्चा, विधायकों को दिए निर्देश

  • सीएमआर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • बैठक में खासतौर पर विधानसभा के बजट सत्र पर हुई चर्चा
  • सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से की अपील
  • कहा- जनहित के मुद्दे वे विधानसभा में उठा सकते हैं
  • बीजेपी की तरफ से अगर कोई ऐसे प्रस्ताव रखे जाते हैं जो उचित नहीं है तो उनका पुरजोर तरीके से विरोध करें
  • साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट से पहले कांग्रेस विधायकों से कहा - कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पूरी तैयारी करके आएं
  • ताकि बजट में उस का प्रावधान किया जा सके
  • बैठक में सीएम अशोक गहलोत के अलावा संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने संसदीय परंपराओं और बीजेपी के पलटवार को लेकर विधायकों को दिए निर्देश

22:05 February 10

जयपुरः शहर के लिए 3809 लाख की 3 पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी

  • जयपुरः शहर के लिए 3809 लाख की 3 पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जलदाय विभाग की वित्त समिति की हुई बैठक
  • जयसिंहपुरा खोर एवं नाई की थड़ी में शहरी जल प्रदाय योजनाओं के पुनर्गठन के लिए 3075 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
  • श्याम नगर पश्चिमी क्षेत्र में नई पाईप लाइन बिछाने और जोड़ने के लिए 481.96 लाख तथा हिम्मत नगर क्षेत्र में प्रेशर में वृद्धि के लिए 252.76 लाख मंजूर

22:04 February 10

अजमेर में तंबाकू व्यवसायी के यहां जीएसटी की कार्रवाई

  • अजमेरः अजमेर से इस वक्त की बड़ी खबर
  • अजमेर में तंबाकू व्यवसायी के यहां जीएसटी की कार्रवाई,
  • आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर पहुची टीम,
  • 15 से अधिक DGGI की टीमें पहुची ,
  • नया बाजार, कचहरी रोड, परबतपूरा बाईपास, एसड़ीएम टॉवर, पुष्कर और खरखेड़ी में तंबाकू फ़ैक्टरी  पर पहुची टीमें,
  • पंचोली चौराहा स्थित घर और गोदाम पर  भी पहुची है टीम,
  • करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की शिकायत पर हो रही कार्यवाही

21:01 February 10

राजसमंदः शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 1 घंटे में दो वारदातों को दिया अंजाम

  • राजसमंदः  शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद
  • 1 घंटे में दो वारदातों को दिया अंजाम
  • शहर के पॉश 100 फीट रोड रोड पर युवक के साथ की लूटपाट
  • युवक के साथ मारपीट कर छीनी सोने की चेन
  • युवक के सिर पर मारी शराब की बोतल
  • तो जावद इलाके में दुकान मैं की तोड़फोड़
  • चाकू दिखाकर दुकानदार को धमकाया
  • शराब के नशे में धुत बताया जा रहे हैं कार सवार चारों युवक,
  • कांकरोली और राज नगर थाना पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए  करवाई नाका बंदी

21:01 February 10

जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व कैलेंडर का विमोचन

  • जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व कैलेंडर का विमोचन
  • गुरुवार सुबह झालाना लेपर्ड रिजर्व में होगा विमोचन
  • वन मंत्री सुखराम बिश्नोई करेंगे विमोचन
  • प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुरती शर्मा समेत वन विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद

21:00 February 10

जयपुरः भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई घोषणा

  • जयपुरः भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई घोषणा
  • मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार की घोषणा
  • नई कार्यकारिणी में 35 पदाधिकारियों को दिए गए हैं दायित्व
  • 6 प्रदेश उपाध्यक्ष, 2 प्रदेश महामंत्री, 6 प्रदेश मंत्री, 1 प्रदेश प्रवक्ता, 1 कोषाध्यक्ष,
  • 2 कार्यालय प्रभारी, 2 सोशल मीडिया प्रभारी, 15 सदस्य नई टीम में शामिल

20:59 February 10

नागौर. राजस्थान प्रभारी अजय माकन पहुंचे परबतसर

  • नागौर.  राजस्थान प्रभारी अजय माकन पहुंचे परबतसर
  • कांग्रेस प्रदेश  अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा,
  • उप मुख्य सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी
  • विधायक रामनिवास गावड़िया, लाडनू विधायक मुकेश भाकर, मत्री हरिश चौधरी भी साथ ।
  • परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया  द्वारा ने विधायक सेवा केन्द्र पर किया  भव्य  स्वागत
  • साथ राहुल गांधी के दौरे को लेकर परबतसर व मकराना सभा स्थल का लेंगे जायजा

20:10 February 10

जैसलमेरः जिला पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई

  • जैसलमेरः जिला पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई
  • जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजयसिंह के निर्देशन में हुई कार्यवाही
  • फलसूण्ड थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार खरीदने-बेचने व रखने वालों के विरूद्ध की कार्यवाही
  • तीनों लोगों को किया गया गिरफ्तार
  • 1 अवैध पिस्टल, 1 फायर कारतुस का खोखा व 01 जिंदा कारतुस किया गया बरामद

19:47 February 10

जैसलमेर से बड़ी खबरः अंतराष्ट्रीय पाकिस्तान सीमा पार से आया कबूतर, बॉर्डर पर जवानों ने पकड़ा

  • जैसलमेर से बड़ी खबर
  • अंतराष्ट्रीय पाकिस्तान सीमा पार से आया कबूतर
  • बॉर्डर पर जवानों ने पकड़ा कबूतर
  • कबूतर के पैरों में लगे हुए है टैग
  • टैग पर 15 और 32 अंक लिखा हुआ है
  • शाहगढ़ बल्ज के 18 बटालियन के जवानों ने कबूतर को पकड़ा
  • कबूतर की बीएसएफ के जवान के कर रहे जांच
  • बॉर्डर पर जवान संदिग्ध गतिविधियों को लेकर अलर्ट

19:46 February 10

जैसलमेरः रामगढ़ कस्बे में फर्जी भूमि आवंटन को लेकर लामबद्ध हुए ग्रामीण

  • जैसलमेरः रामगढ़ कस्बे में फर्जी भूमि आवंटन को लेकर लामबद्ध हुए ग्रामीण
  • फर्जी गौशाला के नाम पर भूमि आवंटन का लगाया आरोप
  • नायब तहसीलदार और पुलिस थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • उचित कार्यवाही कर जांच की करी मांग

19:46 February 10

जयपुरः पौन्ड्रिक पार्क में खुदाई के दौरान निकला पानी

  • जयपुरः पौन्ड्रिक पार्क में खुदाई के दौरान निकला पानी
  • पार्क में प्रस्तावित पार्किंग के लिए की जा रही है खुदाई
  • 3 फीट खुदाई पर ही निकला पानी
  • खड़े हुए सवाल कैसे बनेगी पार्किंग क्या जनता के पैसे को किया जा रहा है बर्बाद

19:46 February 10

जयपुरः मुख्यमंत्री जन आवास योजना की जेडीसी ने ली समीक्षा बैठक

  • जयपुरः मुख्यमंत्री जन आवास योजना की जेडीसी ने ली समीक्षा बैठक
  • नियमों की पालना नहीं करने वाले विकासकर्ताओं पर जेडीए सख्त
  • विकासकर्ताओं द्वारा निकाली जाने वाली लॉटरी के समय उपायुक्त रहेंगे मौजूद

19:45 February 10

जयपुरः रियायती दर पर आवंटित भूमि में पालना नहीं करने वाली 58 संस्थाओं को जारी किए जाएंगे नोटिस

  • जयपुरः रियायती दर पर आवंटित भूमि में पालना नहीं करने वाली 58 संस्थाओं को जारी किये जायेंगे नोटिस
  • जेडीए वेबसाईट पर नये फोर्मेट में अपलोड की जाएगी संस्थाओं की लिस्ट
  • संस्थाओं को लगाना होना आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं का सूचना बोर्ड
  • उपायुक्त करेंगे त्रैमासिक निरीक्षण

19:34 February 10

कोटाः बाइक अड़ने पर बदमाशों ने सरिए से हमला कर बाइक सवार युवक को किया घायल

  • कोटाः बाइक अड़ने पर बदमाशों ने सरिए से हमला कर बाइक सवार युवक को किया घायल
  • घायल युवक अरबाज अंसारी पुत्र जाहिर अंसारी को कराया अस्पताल में भर्ती
  • कैथूनीपोल थाने के पीछे की घटना
  • तीन बदमाशों को बताया है युवकों ने आरोपी
  • कैथूनीपोल थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

19:33 February 10

सिरोहीः मालगाड़ी की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत मामला

  • सिरोहीः मालगाड़ी की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत मामला
  • पुलिस अधिकारियो की समझाइश पर  धरने पर बैठे माने परिजन
  • मामले में निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
  • परिजनों ने उठाया शव
  • पिण्डवाड़ा सीओ किशोर सिंह, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी सुमेरसिंह इन्दा सहित पुलिस जाब्ता रहा मौजूद

19:32 February 10

निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में होने वाले उप चुनाव की शुरू की तैयारियां

  • निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में होने वाले उप चुनाव की  शुरू की तैयारियां
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को ली सभी संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक

18:18 February 10

किशनगढ़ः राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पहुंचे किशनगढ़ एयरपोर्ट

  • किशनगढ़ः प्रभारी अजय माकन पहुंचे किशनगढ़ एयरपोर्ट
  • कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत,पीसीसी चीफ डोटासरा,मंत्री रघु शर्मा ने किया स्वागत
  • सचिन पायलट भी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मौजूद

17:37 February 10

जयपुरः सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव, मेघराज पंवार बने दूसरी बार अध्यक्ष

  • जयपुरः सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव,
  • मेघराज पंवार बने दूसरी बार अध्यक्ष,
  • 33 वोट से जीता चुनाव
  • छगनलाल को दी मात,
  • मेघराज पवार को 141 वोट मिले,
  • जबकि छगनलाल को 108 वोट मिले,

17:37 February 10

  • जयपुरः मेघराज पंवार बने अधिकारी संघ के अध्यक्ष , 33 वोट से जीते

17:36 February 10

नागौरः निलंबित एसआई के सरकारी क्वार्टर में मिली अवैध शराब

  • नागौरः निलंबित एसआई के सरकारी क्वार्टर में मिली अवैध शराब
  • निलंबित एसआई केसरसिंह के क्वार्टर में मिली 48 बोतल शराब
  • एसआई केसरसिंह को लाखों रुपए के साथ पकड़ा था एसीबी ने
  • नागौर लाईन के सरकारी क्वार्टर को किया था सील
  • आज एसीबी व कोतवाली पुलिस ने क्वार्टर की ली तलाशी
  • इस तलाशी में मिली 48 बोतल शराब
  • निलंबित एसआई केसरसिंह की मौजूदगी में हुई तलाशी
  • कोतवाली पुलिस ने केसरसिंह को किया गिरफ्तार

17:36 February 10

राजसमंदः शिशोदा गांव में व्यापारी से लूट मामला, पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का किया खुलासा

  • राजसमंदः शिशोदा गांव में व्यापारी से लूट मामला,
  • पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का किया खुलासा,
  • लूट के चार आरोपी को किया गिरफ्तार,
  • उनके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद,
  • लूटे गए लाखों रुपये के सोने -चांदी के आभूषण भी बरामद,
  • आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में और कई वारदातें कबूली,
  • 8 फरवरी खमनोर थाना क्षेत्र में हुई थी लूट

17:35 February 10

जयपुरः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किया आदेश

  • जयपुरः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किया आदेश,
  • मनरेगा योजना के सामग्री भुगतान को लेकर जारी किया आदेश,
  • 11 और 12 फरवरी को जिलेवार राशि की जाएगी जारी,
  • वही राशि जारी करने को लेकर दिए कुछ निर्देश,
  • अधीनस्थ कार्यालय 15 दिसंबर 2019 तक के बकाया  जेनरेटेड एफटीओ का करेंगे भुगतान ,
  • 15 दिसंबर 2019 तक के सामग्री के भुगतान  वरीयता के आधार पर किया जाएगा,
  • अवहेलना  करने पर कदाचार मानते हुए बिना कोई नोटिस अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,
  • तकनीकी समस्या के चलते किसी कारण से निर्धारित दिनांक तक का नही हो पाया भुगतान,
  • तो उसके स्थान पर 15 दिसंबर 2019 के बाद के एफटीओ का भुगतान नहीं किया जाएगा

17:35 February 10

जयपुरः हाइवे निर्माण कंपनी से रिश्वत मांगने से जुड़ा मामला, आरोपी आईपीएस मनीष अग्रवाल को राहत नहीं

  • जयपुरः हाइवे निर्माण कंपनी से रिश्वत मांगने से जुड़ा मामला
  • आरोपी आईपीएस मनीष अग्रवाल को राहत नहीं
  • एसीबी कोर्ट ने आरोपी की जमानत अर्जी को किया खारिज
  • डिमांड और रिकवरी नहीं होने के आधार पर मांगी थी जमानत
  • मामले में आरएएस पुष्कर मित्तल की भी खारिज हो चुकी है जमानत याचिका
  • वहीं एक अन्य आरोपी आरएएस पिंकी मीणा को मिली है शादी के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत

17:34 February 10

सिरोहीः मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की मौत से जुड़ी खबर, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

  • सिरोहीः मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की मौत से जुड़ी खबर
  • परिजनों समेत ग्रामीणों ने छात्रा की हत्या का जताया अंदेशा
  • मांग के समर्थन में धरने पर बैठे परिजन व ग्रामीण
  • पिंडवाड़ा शहर से काफी दूर शव मिलने से भी परिजनों का गहरा रहा शक
  • पिछले तीन दिनों से मोर्चरी में पड़ा है मृतका का शव
  • डिप्टी किशोरसिंह चौहान कर रहे है परिजनों से समझाईश
  • -पिंडवाड़ा-केशवगंज के रेलवे फाटक 103 पर घायलावस्था में मिली थी छात्रा
  • -सिरोही में उपचार के दौरान हुई थी छात्रा की मौत

17:34 February 10

जयपुरः सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव, 406 में से 391 अधिकारियों ने किया मतदान

  • जयपुरः सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव
  • 406 में से 391 अधिकारियों ने किया मतदान
  • थोड़ी देर में आएगा चुनाव परिणाम

17:33 February 10

सचिन पायलट कुछ देर में पहुंचेंगे किशनगढ़

  • सचिन पायलट कुछ देर में पहुंचेंगे किशनगढ़,
  • अजय माकन के साथ लेंगे राहुल गांधी के राजस्थान दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

15:47 February 10

  • कोटाः संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने  किया जिले के इटावा उपखंड मुख्यालय का दौरा
  • विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया
  • उपखंड अधिकारी कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना व अधिशासी अभियंता सीएडी कार्यालय का निरीक्षण भी किया

15:47 February 10

फील्ड पोस्टिंग को लेकर सरकार ने जारी किया परिपत्र

  • फील्ड पोस्टिंग को लेकर सरकार ने जारी किया परिपत्र
  • SDM, SP, तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक
  • पुलिस उप निरीक्षक का पदस्थापन गृह जिले में नहीं किया जाए
  • इसके अलावा भी ऐसे पद चिन्हित किए जाएं
  • जिनकी कार्यों की प्रकृति के आधार पर
  • गृह जिले में न लगाया जाए
  • नियुक्ति के लिए राजसेवक की सेवा पुस्तिका में अंकित
  • निवास स्थान को ही गृह जिला माना जाएगा

15:45 February 10

जैसलमेरः दुनिया भर में विख्यात जैसलमेर का मरु मेला इस बार भी होगा

  • जैसलमेरः दुनिया भर में विख्यात जैसलमेर का मरु मेला इस बार भी होगा
  • सरकार ने मरु मेला आयोजन की दे दी है स्वीकृति
  • जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मरु मेला आयोजन के लिए की थी पहल
  • क्षेत्रवासियों, पर्यटकों,  एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े के लिए अच्छी ख़बर
  • इस बार 25 से 27 फरवरी तक होगा मरु महोत्सव का आयोजन
  • सरकार से मेला आयोजन की मंजूरी मिलने के बाद जिला प्रशासन जुटा तैयारियां में

15:43 February 10

कोटा पुरातत्व विभाग से टीम पहुंची छबड़ा

  • कोटा पुरातत्व विभाग से टीम पहुंची छबड़ा,
  • गुगोर किला, मन्दिर,छत्रियो व आदि अन्य स्थानों का लिया जायजा,
  • 25 सूत्रीय सुझावों को लेकर सरपँच सहित ग्राम वासियों ने दिया पत्र,
  • पुरातत्व व पर्यटक विभाग से सम्बंधित स्थान को  विकसित करने की मांग ,
  • चरण सिंह चौधरी है प्रबंधक  कोटा पर्यटन विभाग में rtdc,
  • राजेन्द्र खारोल गुगोर सरपंच ने प्रबंधक के साथ वार्ता कर की गुगोर को पर्यटक स्थल बनाने की मांग,

15:42 February 10

बहरोड़ कस्बे के तसिंग रोड पर दिन दहाड़े बंधन बैंक के कर्मचारी से 2 लाख रुपए लूटे

  • बहरोड़ कस्बे के तसिंग रोड पर दिन दहाड़े लूट
  • बंधन बैंक के कर्मचारी से 2 लाख से अधिक रूपए लूटे
  • बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • कर्मचारी पर डंडा मारकर पहले किया लहूलुहान
  • फिर पिस्टल दिखाकर नगदी से भरा हुआ बैग ले भागे बदमाश
  • पुलिस  जुटी जांच में

15:02 February 10

रतनगढ़ः रेस्क्यू टीम द्वारा पैंथर की तलाश जारी

  • रतनगढ़ः रेस्क्यू टीम द्वारा पैंथर की तलाश जारी
  • 8 घण्टे बाद भी नही मिली सफलता
  • ड्रोन कैमरा भी हुआ फैल
  • वनविभाग की टीम जुटी है तलाश में
  • पुलिस व प्रशासन है मौके पर मौजूद
  • कल गांव कांगड़ की रोही में किया था हमला
  • वनविभाग के अधिकारी सहित 7 जने हुए थे घायल

14:56 February 10

उदयपुर से बड़ी खबर... बेदला के पूर्व सरपंच पर हुई फायरिंग

  • उदयपुर से बड़ी खबर...
  • बेदला के पूर्व सरपंच पर हुई फायरिंग
  • फयरिंग में नरेश प्रजापत के कंधे पर लगी गोली
  • गम्भीर अवस्था मे नरेश को होस्पिटल में कराया भर्ती
  • सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर

14:07 February 10

जैसलमेर में सरकारी कारिदों की करतूत

  • मनरेगा में मुर्दे भी करते है मजदूरी!, मरने के बाद मृतक ने की नाड़ी की खुदाई
  • हरियाली नाडी खींवसर का मामला, 5 मई 2019 को जोगाराम की हुई थी मौत
  • मौत के बाद नरेगा रजिस्टर में लगती रही हाजरी
  • तत्कालीन पंचायत कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका
  • मृतक जोगाराम के मरने बाद मजदूरी का हो गया भुगतान
  • ऐसे में पंचायतीराज के अधिकारियों पर उठ रहे सवाल

14:04 February 10

धौलपुर से बड़ी खबर

  • अबैध बजरी का परिवहन कर ले जा रहे आरोपियों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
  • जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग करते हुए पकड़े 2 आरोपी
  • आरोपियों से एक कट्टा भी किया बरामद, बजरी से भरा ट्रेक्टर भी किया है जब्त
  • एसपी केसर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ निकले हैं क्षेत्र में
  • बजरी से जुड़े और भी आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना इलाके में की जा रही सर्चिंग

12:28 February 10

पपला कांड से जुड़ा बड़ा अपडेट

  • पपला कांड में पुलिस को मिली कामयाबी, वारदात में काम मे लिए गए हथियार बरामद
  • AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद, पपला के निशानदेही पर एसओजी की टीम ने किए हथियार बरामद
  • आईजी हवासिंह घुमारिया करेंगे कुछ देर में नीमराणा थाने पर प्रेस कांफ्रेंस

11:57 February 10

सिरोही में बड़ा हादसा, 500 से अधिक मुर्गियों की मौत

  • फोरलेन हाइवे पर पलटा मुर्गे-मुर्गियों से भरा ट्रक
  • भुजेला पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
  • ट्रक के नीचे दबने से करीब पांच सौ मुर्गे-मुर्गियों की हुई मौत
  • आबूरोड से सिरोही की तरफ जा रहा था ट्रक
  • सूचना पर मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम
  • साइफन कोड लगाकर यातायात किया गया डायवर्ट

10:37 February 10

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर

  • सरकारी स्कूल मैं कोरोना की दस्तक, 1 छात्र में हुई कोरोना की पुष्टि.
  • स्कूल को 2 दिन बंद करने के आदेश. संक्रमित छात्र की कक्षा के सभी छात्रों की हुई सेंपलिंग
  • स्टाफ को किया गया क्वारंटाइन. चिकलाड गांव का मामला.

10:28 February 10

टोंक से बड़ी खबर

टोंक में ट्रेक्टर से कुचलने से 4 साल के मासूम सहित दो बच्चों की मौत हुई, जिंसी रोड पर बालू रेत से भरे ट्रेक्टर ने कुचला, मौके और सआदत अस्पताल में लोगो की भीड़ एकत्रित, दोनो बच्चों के शव सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए, कोतवाली थानाक्षेत्र का है मामला

10:19 February 10

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा आएंगी ट्रैक्टर चलाते हुए विधानसभा

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा आएंगी ट्रैक्टर चलाते हुए विधानसभा

10:10 February 10

हनुमानगढ़ ब्रेकिंग...

  • मेगा हाइवे पर गांव लखूवाली के पास इंदिरा गांधी मुख्य नहर में रात्रि को गिरी कार
  • संगरिया के स्वामी केशवानंद विद्यालय के स्टाफ की बताई जा रही कार
  • एक ही परिवार के चार जनों के डूबने की बात आ रही सामने
  • सीकर से लौट रहे थे कार सवार

10:01 February 10

कुशलगढ़ में बड़ी घटना

  • कुशलगढ़, बांसवाड़ा में पिता ने अपने चार बच्चों को उतारा मौत के घाट
  • फिर खुद भी किया सुसाइड
  • पिता समेत चार बच्चों की हुई मौत
  • बांसवाड़ा के कुशलगढ़ डूगड़ा पानी गांव की है घटना

09:53 February 10

राजेश पायलट जयंति आज, सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • My humble tributes to prominent farmers leader and former union minister Shri Rajesh Pilot on his birth anniversary.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राजेश पायलट जयंति सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
  • ट्वीट कर कहा- दिवंगत किसान नेता और केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट को उनकी जयंति पर विनम्र श्रद्धांजलि

09:39 February 10

रामगंजमंडी/कोटा फायरिंग मामला

  • आरएसएस कार्यकताओ पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 3 आरोपियों को पुलिस ने झालावाड़ से किया गिरफ्तार
  • रामगंजमंडी में तनाव की स्थिति।रामगंज व्यापारियों ने रामगंजमंडी बन्द कर जताया आक्रोश

09:31 February 10

विधानसभा का बजट सत्र आज से

  • जयपुर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
  • जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
  • विधानसभा के बाहर रहेगा तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा
  • सुरक्षा में आरएसी, एसटीएफ और हाड़ी रानी बटालियन की टुकड़ियों को किया गया है तैनात

09:10 February 10

उपचुनाव की जंग 2021

  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो नेता आज करेंगे भाजपा ज्वाइन
  • लादूराम और चाउंड सिंह करेंगे भाजपा ज्वाइन
  • इनमें से एक पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से कर चुका है बगावत
  • कांग्रेस के समर्थन में फिर बना था प्रधान
  • अब बिना शर्त भाजपा कराई जाएगी ज्वाइन

08:59 February 10

आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

  • पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा
  • पेट्रोल के दाम 93.98 रुपये प्रतिलीटर हुए
  • डीजल के दाम आज 85.95 रुपये प्रतिलीटर

08:59 February 10

सिरोही की रीको पुलिस की कार्रवाई

  • अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • 250 पेटी शराब की बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
  • 12 लाख है शराब की अनुमानित कीमत
  • थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • चावल के भूसे की आड़ में गुजरात ले जाई रही थी शराब

08:57 February 10

नागौर दौरे पर अजय माकन

  • प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का नागौर जिले के परबतसर और मकराना दौरे पर
  • कांग्रेस नेता हारून युसूफ, राजकुमार चौहान रहेंगे साथ, शाम 4 बजे दिल्ली से पहुंचेंगे किशनगढ़ एयरपोर्ट
  • परबतसर और मकराना में प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च रूट और किसान सभा स्थल का जायजा लेंगे

08:55 February 10

राजस्थान के सभी ब्लॉकों में आज कांग्रेस पार्टी करेगी जन सम्मेलन

  • किसान आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों एवं उनके परिवारों को किया जाएगा सम्मानित
  • आंदोलन में जान गवा चुके किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

08:12 February 10

नागौर में बड़ा सड़क हादसा

Rajasthan latest breaking news of today 10 February 2021
नागौर में सड़क हादसा
  • खींवसर के नागडी रोड पर बडा हादसा
  • चार की मौत दो गंभीर घायल
  • 4 मृतकों के शव खीवसर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाए गए
  • खेजड़ी के पेड से टकराने से बात आ रही सामने
  • नागौर वृताधिकारी विनोद कुमार और खींवसर थाना पुलिस मौके पर

07:06 February 10

सीएम अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में की बजट पर चर्चा, विधायकों को दिए निर्देश

  • एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जल्द कर सकते है राजस्थान में सभा
  • गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए दिया था बयान
  • कहा अभी गुजरात में आया हूं अब जल्द ही राजस्थान जाऊंगा
  • मुल्क के हर कोने में जाकर अवाम को करूंगा जागरूक
  • बिहार चुनाव नतीजों के बाद से लगाए जा रहे कयास

23:28 February 10

हनुमानगढ़ः रोडवेज बस व ट्रोला ट्रक में टक्कर, बस पलटी, कई यात्री घायल

  • हनुमानगढ़ः रोडवेज बस व ट्रोला में टक्कर के बाद बस पलटी
  • कई यात्री घायल,नही हुई जनहानि
  • बस सवारियों ने बताया बस में क्षमता से अधिक थी सवारियां
  • नोहर तहसील के भगवान गांव के पास हुआ हादसा

23:20 February 10

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का नागौर जिले के दौरे पर

  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का नागौर जिले के दौरे पर
  • कुचामन में स्वागत समारोह में बोले माकन, कहा-'देशभर की निगाहें हैं किसानों की मकराना महापंचायत पर
  • किसान और कृषि की बात होती है तो नागौर का नाम आता है सबसे पहले...

23:14 February 10

सीएम अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में की बजट पर चर्चा, विधायकों को दिए निर्देश

  • सीएमआर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • बैठक में खासतौर पर विधानसभा के बजट सत्र पर हुई चर्चा
  • सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से की अपील
  • कहा- जनहित के मुद्दे वे विधानसभा में उठा सकते हैं
  • बीजेपी की तरफ से अगर कोई ऐसे प्रस्ताव रखे जाते हैं जो उचित नहीं है तो उनका पुरजोर तरीके से विरोध करें
  • साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट से पहले कांग्रेस विधायकों से कहा - कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पूरी तैयारी करके आएं
  • ताकि बजट में उस का प्रावधान किया जा सके
  • बैठक में सीएम अशोक गहलोत के अलावा संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने संसदीय परंपराओं और बीजेपी के पलटवार को लेकर विधायकों को दिए निर्देश

22:05 February 10

जयपुरः शहर के लिए 3809 लाख की 3 पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी

  • जयपुरः शहर के लिए 3809 लाख की 3 पेयजल परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जलदाय विभाग की वित्त समिति की हुई बैठक
  • जयसिंहपुरा खोर एवं नाई की थड़ी में शहरी जल प्रदाय योजनाओं के पुनर्गठन के लिए 3075 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
  • श्याम नगर पश्चिमी क्षेत्र में नई पाईप लाइन बिछाने और जोड़ने के लिए 481.96 लाख तथा हिम्मत नगर क्षेत्र में प्रेशर में वृद्धि के लिए 252.76 लाख मंजूर

22:04 February 10

अजमेर में तंबाकू व्यवसायी के यहां जीएसटी की कार्रवाई

  • अजमेरः अजमेर से इस वक्त की बड़ी खबर
  • अजमेर में तंबाकू व्यवसायी के यहां जीएसटी की कार्रवाई,
  • आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर पहुची टीम,
  • 15 से अधिक DGGI की टीमें पहुची ,
  • नया बाजार, कचहरी रोड, परबतपूरा बाईपास, एसड़ीएम टॉवर, पुष्कर और खरखेड़ी में तंबाकू फ़ैक्टरी  पर पहुची टीमें,
  • पंचोली चौराहा स्थित घर और गोदाम पर  भी पहुची है टीम,
  • करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की शिकायत पर हो रही कार्यवाही

21:01 February 10

राजसमंदः शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, 1 घंटे में दो वारदातों को दिया अंजाम

  • राजसमंदः  शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद
  • 1 घंटे में दो वारदातों को दिया अंजाम
  • शहर के पॉश 100 फीट रोड रोड पर युवक के साथ की लूटपाट
  • युवक के साथ मारपीट कर छीनी सोने की चेन
  • युवक के सिर पर मारी शराब की बोतल
  • तो जावद इलाके में दुकान मैं की तोड़फोड़
  • चाकू दिखाकर दुकानदार को धमकाया
  • शराब के नशे में धुत बताया जा रहे हैं कार सवार चारों युवक,
  • कांकरोली और राज नगर थाना पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए  करवाई नाका बंदी

21:01 February 10

जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व कैलेंडर का विमोचन

  • जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व कैलेंडर का विमोचन
  • गुरुवार सुबह झालाना लेपर्ड रिजर्व में होगा विमोचन
  • वन मंत्री सुखराम बिश्नोई करेंगे विमोचन
  • प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुरती शर्मा समेत वन विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद

21:00 February 10

जयपुरः भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई घोषणा

  • जयपुरः भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की हुई घोषणा
  • मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार की घोषणा
  • नई कार्यकारिणी में 35 पदाधिकारियों को दिए गए हैं दायित्व
  • 6 प्रदेश उपाध्यक्ष, 2 प्रदेश महामंत्री, 6 प्रदेश मंत्री, 1 प्रदेश प्रवक्ता, 1 कोषाध्यक्ष,
  • 2 कार्यालय प्रभारी, 2 सोशल मीडिया प्रभारी, 15 सदस्य नई टीम में शामिल

20:59 February 10

नागौर. राजस्थान प्रभारी अजय माकन पहुंचे परबतसर

  • नागौर.  राजस्थान प्रभारी अजय माकन पहुंचे परबतसर
  • कांग्रेस प्रदेश  अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा,
  • उप मुख्य सचेतक महेंद्र सिंह चौधरी
  • विधायक रामनिवास गावड़िया, लाडनू विधायक मुकेश भाकर, मत्री हरिश चौधरी भी साथ ।
  • परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया  द्वारा ने विधायक सेवा केन्द्र पर किया  भव्य  स्वागत
  • साथ राहुल गांधी के दौरे को लेकर परबतसर व मकराना सभा स्थल का लेंगे जायजा

20:10 February 10

जैसलमेरः जिला पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई

  • जैसलमेरः जिला पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई
  • जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजयसिंह के निर्देशन में हुई कार्यवाही
  • फलसूण्ड थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार खरीदने-बेचने व रखने वालों के विरूद्ध की कार्यवाही
  • तीनों लोगों को किया गया गिरफ्तार
  • 1 अवैध पिस्टल, 1 फायर कारतुस का खोखा व 01 जिंदा कारतुस किया गया बरामद

19:47 February 10

जैसलमेर से बड़ी खबरः अंतराष्ट्रीय पाकिस्तान सीमा पार से आया कबूतर, बॉर्डर पर जवानों ने पकड़ा

  • जैसलमेर से बड़ी खबर
  • अंतराष्ट्रीय पाकिस्तान सीमा पार से आया कबूतर
  • बॉर्डर पर जवानों ने पकड़ा कबूतर
  • कबूतर के पैरों में लगे हुए है टैग
  • टैग पर 15 और 32 अंक लिखा हुआ है
  • शाहगढ़ बल्ज के 18 बटालियन के जवानों ने कबूतर को पकड़ा
  • कबूतर की बीएसएफ के जवान के कर रहे जांच
  • बॉर्डर पर जवान संदिग्ध गतिविधियों को लेकर अलर्ट

19:46 February 10

जैसलमेरः रामगढ़ कस्बे में फर्जी भूमि आवंटन को लेकर लामबद्ध हुए ग्रामीण

  • जैसलमेरः रामगढ़ कस्बे में फर्जी भूमि आवंटन को लेकर लामबद्ध हुए ग्रामीण
  • फर्जी गौशाला के नाम पर भूमि आवंटन का लगाया आरोप
  • नायब तहसीलदार और पुलिस थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • उचित कार्यवाही कर जांच की करी मांग

19:46 February 10

जयपुरः पौन्ड्रिक पार्क में खुदाई के दौरान निकला पानी

  • जयपुरः पौन्ड्रिक पार्क में खुदाई के दौरान निकला पानी
  • पार्क में प्रस्तावित पार्किंग के लिए की जा रही है खुदाई
  • 3 फीट खुदाई पर ही निकला पानी
  • खड़े हुए सवाल कैसे बनेगी पार्किंग क्या जनता के पैसे को किया जा रहा है बर्बाद

19:46 February 10

जयपुरः मुख्यमंत्री जन आवास योजना की जेडीसी ने ली समीक्षा बैठक

  • जयपुरः मुख्यमंत्री जन आवास योजना की जेडीसी ने ली समीक्षा बैठक
  • नियमों की पालना नहीं करने वाले विकासकर्ताओं पर जेडीए सख्त
  • विकासकर्ताओं द्वारा निकाली जाने वाली लॉटरी के समय उपायुक्त रहेंगे मौजूद

19:45 February 10

जयपुरः रियायती दर पर आवंटित भूमि में पालना नहीं करने वाली 58 संस्थाओं को जारी किए जाएंगे नोटिस

  • जयपुरः रियायती दर पर आवंटित भूमि में पालना नहीं करने वाली 58 संस्थाओं को जारी किये जायेंगे नोटिस
  • जेडीए वेबसाईट पर नये फोर्मेट में अपलोड की जाएगी संस्थाओं की लिस्ट
  • संस्थाओं को लगाना होना आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं का सूचना बोर्ड
  • उपायुक्त करेंगे त्रैमासिक निरीक्षण

19:34 February 10

कोटाः बाइक अड़ने पर बदमाशों ने सरिए से हमला कर बाइक सवार युवक को किया घायल

  • कोटाः बाइक अड़ने पर बदमाशों ने सरिए से हमला कर बाइक सवार युवक को किया घायल
  • घायल युवक अरबाज अंसारी पुत्र जाहिर अंसारी को कराया अस्पताल में भर्ती
  • कैथूनीपोल थाने के पीछे की घटना
  • तीन बदमाशों को बताया है युवकों ने आरोपी
  • कैथूनीपोल थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

19:33 February 10

सिरोहीः मालगाड़ी की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत मामला

  • सिरोहीः मालगाड़ी की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत मामला
  • पुलिस अधिकारियो की समझाइश पर  धरने पर बैठे माने परिजन
  • मामले में निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
  • परिजनों ने उठाया शव
  • पिण्डवाड़ा सीओ किशोर सिंह, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी सुमेरसिंह इन्दा सहित पुलिस जाब्ता रहा मौजूद

19:32 February 10

निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में होने वाले उप चुनाव की शुरू की तैयारियां

  • निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में होने वाले उप चुनाव की  शुरू की तैयारियां
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को ली सभी संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक

18:18 February 10

किशनगढ़ः राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन पहुंचे किशनगढ़ एयरपोर्ट

  • किशनगढ़ः प्रभारी अजय माकन पहुंचे किशनगढ़ एयरपोर्ट
  • कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत,पीसीसी चीफ डोटासरा,मंत्री रघु शर्मा ने किया स्वागत
  • सचिन पायलट भी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मौजूद

17:37 February 10

जयपुरः सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव, मेघराज पंवार बने दूसरी बार अध्यक्ष

  • जयपुरः सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव,
  • मेघराज पंवार बने दूसरी बार अध्यक्ष,
  • 33 वोट से जीता चुनाव
  • छगनलाल को दी मात,
  • मेघराज पवार को 141 वोट मिले,
  • जबकि छगनलाल को 108 वोट मिले,

17:37 February 10

  • जयपुरः मेघराज पंवार बने अधिकारी संघ के अध्यक्ष , 33 वोट से जीते

17:36 February 10

नागौरः निलंबित एसआई के सरकारी क्वार्टर में मिली अवैध शराब

  • नागौरः निलंबित एसआई के सरकारी क्वार्टर में मिली अवैध शराब
  • निलंबित एसआई केसरसिंह के क्वार्टर में मिली 48 बोतल शराब
  • एसआई केसरसिंह को लाखों रुपए के साथ पकड़ा था एसीबी ने
  • नागौर लाईन के सरकारी क्वार्टर को किया था सील
  • आज एसीबी व कोतवाली पुलिस ने क्वार्टर की ली तलाशी
  • इस तलाशी में मिली 48 बोतल शराब
  • निलंबित एसआई केसरसिंह की मौजूदगी में हुई तलाशी
  • कोतवाली पुलिस ने केसरसिंह को किया गिरफ्तार

17:36 February 10

राजसमंदः शिशोदा गांव में व्यापारी से लूट मामला, पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का किया खुलासा

  • राजसमंदः शिशोदा गांव में व्यापारी से लूट मामला,
  • पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का किया खुलासा,
  • लूट के चार आरोपी को किया गिरफ्तार,
  • उनके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद,
  • लूटे गए लाखों रुपये के सोने -चांदी के आभूषण भी बरामद,
  • आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में और कई वारदातें कबूली,
  • 8 फरवरी खमनोर थाना क्षेत्र में हुई थी लूट

17:35 February 10

जयपुरः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किया आदेश

  • जयपुरः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किया आदेश,
  • मनरेगा योजना के सामग्री भुगतान को लेकर जारी किया आदेश,
  • 11 और 12 फरवरी को जिलेवार राशि की जाएगी जारी,
  • वही राशि जारी करने को लेकर दिए कुछ निर्देश,
  • अधीनस्थ कार्यालय 15 दिसंबर 2019 तक के बकाया  जेनरेटेड एफटीओ का करेंगे भुगतान ,
  • 15 दिसंबर 2019 तक के सामग्री के भुगतान  वरीयता के आधार पर किया जाएगा,
  • अवहेलना  करने पर कदाचार मानते हुए बिना कोई नोटिस अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,
  • तकनीकी समस्या के चलते किसी कारण से निर्धारित दिनांक तक का नही हो पाया भुगतान,
  • तो उसके स्थान पर 15 दिसंबर 2019 के बाद के एफटीओ का भुगतान नहीं किया जाएगा

17:35 February 10

जयपुरः हाइवे निर्माण कंपनी से रिश्वत मांगने से जुड़ा मामला, आरोपी आईपीएस मनीष अग्रवाल को राहत नहीं

  • जयपुरः हाइवे निर्माण कंपनी से रिश्वत मांगने से जुड़ा मामला
  • आरोपी आईपीएस मनीष अग्रवाल को राहत नहीं
  • एसीबी कोर्ट ने आरोपी की जमानत अर्जी को किया खारिज
  • डिमांड और रिकवरी नहीं होने के आधार पर मांगी थी जमानत
  • मामले में आरएएस पुष्कर मित्तल की भी खारिज हो चुकी है जमानत याचिका
  • वहीं एक अन्य आरोपी आरएएस पिंकी मीणा को मिली है शादी के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत

17:34 February 10

सिरोहीः मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की मौत से जुड़ी खबर, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

  • सिरोहीः मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा की मौत से जुड़ी खबर
  • परिजनों समेत ग्रामीणों ने छात्रा की हत्या का जताया अंदेशा
  • मांग के समर्थन में धरने पर बैठे परिजन व ग्रामीण
  • पिंडवाड़ा शहर से काफी दूर शव मिलने से भी परिजनों का गहरा रहा शक
  • पिछले तीन दिनों से मोर्चरी में पड़ा है मृतका का शव
  • डिप्टी किशोरसिंह चौहान कर रहे है परिजनों से समझाईश
  • -पिंडवाड़ा-केशवगंज के रेलवे फाटक 103 पर घायलावस्था में मिली थी छात्रा
  • -सिरोही में उपचार के दौरान हुई थी छात्रा की मौत

17:34 February 10

जयपुरः सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव, 406 में से 391 अधिकारियों ने किया मतदान

  • जयपुरः सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव
  • 406 में से 391 अधिकारियों ने किया मतदान
  • थोड़ी देर में आएगा चुनाव परिणाम

17:33 February 10

सचिन पायलट कुछ देर में पहुंचेंगे किशनगढ़

  • सचिन पायलट कुछ देर में पहुंचेंगे किशनगढ़,
  • अजय माकन के साथ लेंगे राहुल गांधी के राजस्थान दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

15:47 February 10

  • कोटाः संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने  किया जिले के इटावा उपखंड मुख्यालय का दौरा
  • विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया
  • उपखंड अधिकारी कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना व अधिशासी अभियंता सीएडी कार्यालय का निरीक्षण भी किया

15:47 February 10

फील्ड पोस्टिंग को लेकर सरकार ने जारी किया परिपत्र

  • फील्ड पोस्टिंग को लेकर सरकार ने जारी किया परिपत्र
  • SDM, SP, तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक
  • पुलिस उप निरीक्षक का पदस्थापन गृह जिले में नहीं किया जाए
  • इसके अलावा भी ऐसे पद चिन्हित किए जाएं
  • जिनकी कार्यों की प्रकृति के आधार पर
  • गृह जिले में न लगाया जाए
  • नियुक्ति के लिए राजसेवक की सेवा पुस्तिका में अंकित
  • निवास स्थान को ही गृह जिला माना जाएगा

15:45 February 10

जैसलमेरः दुनिया भर में विख्यात जैसलमेर का मरु मेला इस बार भी होगा

  • जैसलमेरः दुनिया भर में विख्यात जैसलमेर का मरु मेला इस बार भी होगा
  • सरकार ने मरु मेला आयोजन की दे दी है स्वीकृति
  • जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मरु मेला आयोजन के लिए की थी पहल
  • क्षेत्रवासियों, पर्यटकों,  एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े के लिए अच्छी ख़बर
  • इस बार 25 से 27 फरवरी तक होगा मरु महोत्सव का आयोजन
  • सरकार से मेला आयोजन की मंजूरी मिलने के बाद जिला प्रशासन जुटा तैयारियां में

15:43 February 10

कोटा पुरातत्व विभाग से टीम पहुंची छबड़ा

  • कोटा पुरातत्व विभाग से टीम पहुंची छबड़ा,
  • गुगोर किला, मन्दिर,छत्रियो व आदि अन्य स्थानों का लिया जायजा,
  • 25 सूत्रीय सुझावों को लेकर सरपँच सहित ग्राम वासियों ने दिया पत्र,
  • पुरातत्व व पर्यटक विभाग से सम्बंधित स्थान को  विकसित करने की मांग ,
  • चरण सिंह चौधरी है प्रबंधक  कोटा पर्यटन विभाग में rtdc,
  • राजेन्द्र खारोल गुगोर सरपंच ने प्रबंधक के साथ वार्ता कर की गुगोर को पर्यटक स्थल बनाने की मांग,

15:42 February 10

बहरोड़ कस्बे के तसिंग रोड पर दिन दहाड़े बंधन बैंक के कर्मचारी से 2 लाख रुपए लूटे

  • बहरोड़ कस्बे के तसिंग रोड पर दिन दहाड़े लूट
  • बंधन बैंक के कर्मचारी से 2 लाख से अधिक रूपए लूटे
  • बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • कर्मचारी पर डंडा मारकर पहले किया लहूलुहान
  • फिर पिस्टल दिखाकर नगदी से भरा हुआ बैग ले भागे बदमाश
  • पुलिस  जुटी जांच में

15:02 February 10

रतनगढ़ः रेस्क्यू टीम द्वारा पैंथर की तलाश जारी

  • रतनगढ़ः रेस्क्यू टीम द्वारा पैंथर की तलाश जारी
  • 8 घण्टे बाद भी नही मिली सफलता
  • ड्रोन कैमरा भी हुआ फैल
  • वनविभाग की टीम जुटी है तलाश में
  • पुलिस व प्रशासन है मौके पर मौजूद
  • कल गांव कांगड़ की रोही में किया था हमला
  • वनविभाग के अधिकारी सहित 7 जने हुए थे घायल

14:56 February 10

उदयपुर से बड़ी खबर... बेदला के पूर्व सरपंच पर हुई फायरिंग

  • उदयपुर से बड़ी खबर...
  • बेदला के पूर्व सरपंच पर हुई फायरिंग
  • फयरिंग में नरेश प्रजापत के कंधे पर लगी गोली
  • गम्भीर अवस्था मे नरेश को होस्पिटल में कराया भर्ती
  • सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर

14:07 February 10

जैसलमेर में सरकारी कारिदों की करतूत

  • मनरेगा में मुर्दे भी करते है मजदूरी!, मरने के बाद मृतक ने की नाड़ी की खुदाई
  • हरियाली नाडी खींवसर का मामला, 5 मई 2019 को जोगाराम की हुई थी मौत
  • मौत के बाद नरेगा रजिस्टर में लगती रही हाजरी
  • तत्कालीन पंचायत कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका
  • मृतक जोगाराम के मरने बाद मजदूरी का हो गया भुगतान
  • ऐसे में पंचायतीराज के अधिकारियों पर उठ रहे सवाल

14:04 February 10

धौलपुर से बड़ी खबर

  • अबैध बजरी का परिवहन कर ले जा रहे आरोपियों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
  • जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग करते हुए पकड़े 2 आरोपी
  • आरोपियों से एक कट्टा भी किया बरामद, बजरी से भरा ट्रेक्टर भी किया है जब्त
  • एसपी केसर सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ निकले हैं क्षेत्र में
  • बजरी से जुड़े और भी आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना इलाके में की जा रही सर्चिंग

12:28 February 10

पपला कांड से जुड़ा बड़ा अपडेट

  • पपला कांड में पुलिस को मिली कामयाबी, वारदात में काम मे लिए गए हथियार बरामद
  • AK 47 रायफल सहित अन्य हथियार बरामद, पपला के निशानदेही पर एसओजी की टीम ने किए हथियार बरामद
  • आईजी हवासिंह घुमारिया करेंगे कुछ देर में नीमराणा थाने पर प्रेस कांफ्रेंस

11:57 February 10

सिरोही में बड़ा हादसा, 500 से अधिक मुर्गियों की मौत

  • फोरलेन हाइवे पर पलटा मुर्गे-मुर्गियों से भरा ट्रक
  • भुजेला पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
  • ट्रक के नीचे दबने से करीब पांच सौ मुर्गे-मुर्गियों की हुई मौत
  • आबूरोड से सिरोही की तरफ जा रहा था ट्रक
  • सूचना पर मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम
  • साइफन कोड लगाकर यातायात किया गया डायवर्ट

10:37 February 10

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर

  • सरकारी स्कूल मैं कोरोना की दस्तक, 1 छात्र में हुई कोरोना की पुष्टि.
  • स्कूल को 2 दिन बंद करने के आदेश. संक्रमित छात्र की कक्षा के सभी छात्रों की हुई सेंपलिंग
  • स्टाफ को किया गया क्वारंटाइन. चिकलाड गांव का मामला.

10:28 February 10

टोंक से बड़ी खबर

टोंक में ट्रेक्टर से कुचलने से 4 साल के मासूम सहित दो बच्चों की मौत हुई, जिंसी रोड पर बालू रेत से भरे ट्रेक्टर ने कुचला, मौके और सआदत अस्पताल में लोगो की भीड़ एकत्रित, दोनो बच्चों के शव सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए, कोतवाली थानाक्षेत्र का है मामला

10:19 February 10

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा आएंगी ट्रैक्टर चलाते हुए विधानसभा

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा आएंगी ट्रैक्टर चलाते हुए विधानसभा

10:10 February 10

हनुमानगढ़ ब्रेकिंग...

  • मेगा हाइवे पर गांव लखूवाली के पास इंदिरा गांधी मुख्य नहर में रात्रि को गिरी कार
  • संगरिया के स्वामी केशवानंद विद्यालय के स्टाफ की बताई जा रही कार
  • एक ही परिवार के चार जनों के डूबने की बात आ रही सामने
  • सीकर से लौट रहे थे कार सवार

10:01 February 10

कुशलगढ़ में बड़ी घटना

  • कुशलगढ़, बांसवाड़ा में पिता ने अपने चार बच्चों को उतारा मौत के घाट
  • फिर खुद भी किया सुसाइड
  • पिता समेत चार बच्चों की हुई मौत
  • बांसवाड़ा के कुशलगढ़ डूगड़ा पानी गांव की है घटना

09:53 February 10

राजेश पायलट जयंति आज, सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

  • My humble tributes to prominent farmers leader and former union minister Shri Rajesh Pilot on his birth anniversary.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राजेश पायलट जयंति सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
  • ट्वीट कर कहा- दिवंगत किसान नेता और केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट को उनकी जयंति पर विनम्र श्रद्धांजलि

09:39 February 10

रामगंजमंडी/कोटा फायरिंग मामला

  • आरएसएस कार्यकताओ पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 3 आरोपियों को पुलिस ने झालावाड़ से किया गिरफ्तार
  • रामगंजमंडी में तनाव की स्थिति।रामगंज व्यापारियों ने रामगंजमंडी बन्द कर जताया आक्रोश

09:31 February 10

विधानसभा का बजट सत्र आज से

  • जयपुर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
  • जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
  • विधानसभा के बाहर रहेगा तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा
  • सुरक्षा में आरएसी, एसटीएफ और हाड़ी रानी बटालियन की टुकड़ियों को किया गया है तैनात

09:10 February 10

उपचुनाव की जंग 2021

  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो नेता आज करेंगे भाजपा ज्वाइन
  • लादूराम और चाउंड सिंह करेंगे भाजपा ज्वाइन
  • इनमें से एक पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से कर चुका है बगावत
  • कांग्रेस के समर्थन में फिर बना था प्रधान
  • अब बिना शर्त भाजपा कराई जाएगी ज्वाइन

08:59 February 10

आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

  • पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा
  • पेट्रोल के दाम 93.98 रुपये प्रतिलीटर हुए
  • डीजल के दाम आज 85.95 रुपये प्रतिलीटर

08:59 February 10

सिरोही की रीको पुलिस की कार्रवाई

  • अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • 250 पेटी शराब की बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
  • 12 लाख है शराब की अनुमानित कीमत
  • थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • चावल के भूसे की आड़ में गुजरात ले जाई रही थी शराब

08:57 February 10

नागौर दौरे पर अजय माकन

  • प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का नागौर जिले के परबतसर और मकराना दौरे पर
  • कांग्रेस नेता हारून युसूफ, राजकुमार चौहान रहेंगे साथ, शाम 4 बजे दिल्ली से पहुंचेंगे किशनगढ़ एयरपोर्ट
  • परबतसर और मकराना में प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च रूट और किसान सभा स्थल का जायजा लेंगे

08:55 February 10

राजस्थान के सभी ब्लॉकों में आज कांग्रेस पार्टी करेगी जन सम्मेलन

  • किसान आंदोलन में भाग लेने वाले किसानों एवं उनके परिवारों को किया जाएगा सम्मानित
  • आंदोलन में जान गवा चुके किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

08:12 February 10

नागौर में बड़ा सड़क हादसा

Rajasthan latest breaking news of today 10 February 2021
नागौर में सड़क हादसा
  • खींवसर के नागडी रोड पर बडा हादसा
  • चार की मौत दो गंभीर घायल
  • 4 मृतकों के शव खीवसर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाए गए
  • खेजड़ी के पेड से टकराने से बात आ रही सामने
  • नागौर वृताधिकारी विनोद कुमार और खींवसर थाना पुलिस मौके पर

07:06 February 10

सीएम अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में की बजट पर चर्चा, विधायकों को दिए निर्देश

  • एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जल्द कर सकते है राजस्थान में सभा
  • गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए दिया था बयान
  • कहा अभी गुजरात में आया हूं अब जल्द ही राजस्थान जाऊंगा
  • मुल्क के हर कोने में जाकर अवाम को करूंगा जागरूक
  • बिहार चुनाव नतीजों के बाद से लगाए जा रहे कयास
Last Updated : Feb 10, 2021, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.