ETV Bharat / city

जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

Rajasthan latest breaking news 14 May 2021
Rajasthan latest breaking news 14 May 2021
author img

By

Published : May 14, 2021, 9:07 AM IST

Updated : May 14, 2021, 10:54 PM IST

22:53 May 14

बारां जिला कलक्टर ने मारा ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़

  • बारांः बारां जिला कलक्टर ने मारा ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़
  • बारां के भंवरगढ़ का मामला,
  • ग्राम विकास अधिकारी संघ का आरोप, कल जताएंगे विरोध।

22:52 May 14

जयश्री पेडिवाल स्कूल में फीस नही देने के चलते स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित करने का मामला

  • जयश्री पेडिवाल स्कूल में फीस नही देने के चलते स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को  ऑनलाइन शिक्षा से वंचित करने का मामला
  • स्कूल प्रशासन ने कर दिया था बच्चे को ऑनलाइन क्लास से वंचित
  • बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने  मामले में लिया था संज्ञान  
  • जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया नोटिस  
  • अगले 7 दिनों में इसका जवाब देने के दिए निर्देश  
  •  स्कूल प्रशासन ने स्वीकार की अपनी गलती
  •  बच्चे को पुन ऑनलाइन क्लास से जोड़ा ...
  • परिजनों ने बाल आयोग और बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का जताया आभार

20:44 May 14

जयपुरः राजस्थान में कोविड19 उपचार से जुड़ी खबर

  • जयपुरः राजस्थान में कोविड19 उपचार से जुड़ी खबर
  • परीक्षण के बाद एंटीबॉडी कॉकटेल दवा भी मिलेगी राजस्थान में
  • भारत सरकार द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित है दवा
  • 2 डीजी दवा तथा रोश फार्मा की एंटीबॉडी कॉकटेल दवा जो कैसेरिविमैब व इम्डेविमैब का है कॉकटेल
  • को कोविड-19 के उपचार के लिए मिली है मंजूरी
  • आरएमएससीएल द्वारा एसएमएस हॉस्पिटल की विशेषज्ञ समिति द्वारा होगा इसका परीक्षण
  • जिसके बाद मरीजो के उपचार के लिए उपलब्ध हो सकेंगी दवाएं

20:44 May 14

  • युवा कांग्रेस,का दावा हेल्पलाइन और #SOSRPYC के माध्यम  1300  कोविड मरीजों  को अस्पतालों में बेड,
  • 400 मरीजों को रेमेडिसवीर, ओर  प्रतिदिन आठ हजार फूड पैकेट बांटे जा रहे

20:43 May 14

जयपुरः राजस्थान सरकार ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट

  • जयपुरः राजस्थान सरकार ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट
  • बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी
  • ईलाज में लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा का है अहम रोल
  • इसकी आपूर्ति के लिए सीमित निविदा आमंत्रित कर संबंधित फर्म को क्रयोदश जारी किए गए

20:42 May 14

जयपुरः चिरजींवी योजना में नहीं चलेगी निजी अस्पतालों की मनमानी

  • जयपुरः चिरजींवी योजना में नहीं चलेगी निजी अस्पतालों की मनमानी
  • फील्ड से मिल रही शिकायतों पर चिकित्सा विभाग सख्त
  • अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित
  • अति.निदेशक मुख्यालय डॉ ओपी थाकन की अध्यक्षता में कमेटी
  • संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डा सुनील सिंह,चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा
  • वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा चौधरी कमेटी में शामिल

20:42 May 14

सिरोहीः आबूरोड रीको पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  • सिरोहीः आबूरोड रीको पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • चोरी, नकबजनी, लूट की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश
  • चारो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • एक दर्जन लूट व चोरी की वारदात करना कबूला
  • पूछताछ में हो सकता और भी वारदातो का खुलासा
  • थानाधिकारी राणसिँह के नेतृत्व में मिली सफलता

20:40 May 14

कोटाः पुलिस ने रुकवाई दो नाबालिग की शादी

  • कोटाः पुलिस ने रुकवाई दो नाबालिग की शादी
  • कुन्हाड़ी स्थित नांता इलाके का मामला
  • नाबालिग लड़कियों के माता-पिता को पुलिस ने करवाया पाबंद

18:04 May 14

राजसमंदः तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार में सवार 1 बच्चे की मौत

  • राजसमंद से बड़ी खबर
  • तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
  • कार में  सवार 1 बच्चे की मौत
  • 4 अन्य घायल
  • गोमती के पास NH8 धानीन में हुआ हादसा।
  • आरके अस्पताल से सभी घायलों को उदयपुर किया रैफर।

18:04 May 14

  • जयपुरः कोविड डेडिकेटेट अस्पतालों में बनाए जाएंगे ट्राइएज एरिया
  • ट्राइएज एरिया में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर होंगे 24 घंटे उपलब्ध
  • अस्पताल प्रभारी, रेजिडेंट को दिन में एक बार करना होगा वार्ड का निरीक्षण
  • मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों का नाम व फोन नंबर प्रत्येक वार्ड में होगा अंकित
  • चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जारी किए आदेश

18:00 May 14

  • जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
  • राजस्थान में अब 2.11 लाख एक्टिव केसेज है।
  • इसके साथ राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है।
  • जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 5.72% है।
  • वर्तमान में ऑक्सीजन आवंटन 435 मीट्रिक टन है।
  • जिसमें 125 मीट्रिक टन ASU शामिल है।
  • स्थिति बेहद नाजुक है ।
  • क्योंकि बर्नपुर और कलिंगनगर से 100 मीट्रिक टन आवंटित ।
  • ऑक्सीजन उठाने में अड़चनें हैं ।
  • और बेहतरीन प्रयासों के बावजूद इस कोटा का हमारे द्वारा पर्याप्त उपयोग नहीं किया गया है।

17:59 May 14

जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके

  • जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी
  • तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके
  • कैमरा ट्रैप में कैद हुई शावको की तस्वीरें
  • वन्यजीव प्रेमियों और वन अधिकारियों ने जताई खुशी

17:58 May 14

जयपुरः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर भड़के पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ

  • जयपुरः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर भड़के पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ
  • रघु शर्मा का कानून व्यवस्था के लिए केंद्र को जिम्मेदार बताने सम्बन्धी बयान बेहद बचकाना एवं गैरजिम्मेदाराना
  • राज्य सरकार की नीति, नियत व नियोजन में खामियों से जनता में आक्रोश, बिगड़ने लगी कानून व्यवस्था
  • वैक्सीनेशन अभियान में कुप्रबंधन के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगे राज्य सरकार
  • केंद्र को दोष देने के बजाय व्यवस्थाओं में अविलम्ब सुधार करके अपनी गलतियों का प्रायश्चित करे राज्य सरकार

17:58 May 14

जयपुरः राजस्थान में बीते 24 घण्टे में 14289 कोरोना मरीज आए सामने, 155 लोगों की हुई मौत

  • जयपुरः राजस्थान में बीते 24 घण्टे में 14289 कोरोना मरीज आए सामने
  • सबसे अधिक जयपुर में 2823 केस आए
  • प्रदेश में आज कोरोना से 155 लोगों की हुई मौत
  • सबसे अधिक मौत जयपुर में 58
  • बीते 24 घंटे में 13270 मरीज हुए ठीक
  • राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर हुए 212753

17:57 May 14

सिरोहीः कोरोना के बाद जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक

  • सिरोहीः कोरोना के बाद जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक,
  • माउंट आबू ग्लोबल हॉस्पिटल में सामने आया मामला,
  • मरीज के ब्रेन और आंखों में ब्लैक फंगस का है इफेक्ट,
  • सिरोही के रेवदर तहसील का रहने वाला है उक्त मरीज,
  • ग्लोबल हॉस्पिटल में मरीज को न्यूरोसर्जन के पास किया था रैफर,
  • हॉस्पिटल प्रभारी प्रताप मिड्डा ने दी जानकारी

17:06 May 14

जैसलमेरः भारत -पाक सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

  • जैसलमेरः भारत -पाक सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध
  • BSF की 139वीं वाहिनी ने सादेवाला बॉर्डर पोस्ट के पास पकड़ा संदिग्ध को
  • BSF और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं संयुक्त पूछताछ
  • पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से बताया जा रहा है कमजोर
  • खुद को बिहार निवासी बता रहा है संदिग्ध

17:05 May 14

जयपुर में पिछले 24 घंटे में 2823 नए कोरोना केस दर्ज

  • जयपुर में कोरोना अपडेट
  • पिछले 24 घंटे में 2823 नए केस किए गए चिन्हित

17:00 May 14

  • जयपुरः सतर्कता उपायुक्त ग्रेटर के नेतृत्व में विधाधर नगर ज़ोन, मुरलीपुरा जोन का दौरा कर रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को किया जागरुक
  • पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई
  • 28500 रुपए वसूल करके निगम कोष में जमा कराया
  • दो ट्रक सामान ज़ब्त कर गोदाम में जमा कराया गया
  • सिविल लाइन और हवामहल आमेर जोन में एक एक दुकान सीज

16:35 May 14

  • कालवाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को डरा-धमका कर दस हजार रुपए छीनने का मामला
  • पुलिस मात्र दो घंटे में किया खुलासा
  • तीन आरोपियों में से दो को किया गिरफ्तार

16:33 May 14

जयपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस सख्त, 219 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जिलों में तैनाती

  • जयपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस सख़्त
  • पुलिस मुख्यालय से 219 पुलिसकर्मियों की पूरे प्रदेश में अलग-अलग जिलों में की गई तैनाती
  • सभी रेंज, जयपुर-जोधपुर कमिश्नरेट में लगाई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
  • टीम में हैड कांस्टेबल से लेकर कांस्टेबल शामिल
  • ASP, CI, SI और ASI की पहले लगाई जा चुकी है ड्यूटी
  • 17 मई से सभी पुलिसकर्मी रेंज और आयुक्तालय में दर्ज कराएंगे अपनी उपस्थिति
  • रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में कोरोना गाइडलाइन की सख़्ती से पालना कराने के लिए की गई है तैनाती
  • एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश

16:32 May 14

कोरोना वैक्सीन पर सियासी हमला जारी, नेता प्रतिपक्ष कटारिया बोले वैक्सीनेशन में प्रथम आने पर ढोल पीटने वाले अब लगा रहे आरोप

  • जयपुरः कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सियासत चरम पर
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान
  • कहा-देश में कोरोना वैक्सीनेशन मैं प्रथम आने पर ढोल पीटने वाले अब लगा रहे आरोप

15:42 May 14

जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके एसएम मोईन के इंतकाल पर जताया दुख

  • जयपुरः सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट।
  • लम्बे समय तक AICC के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रहे।
  • एसएम मोईन की कोविड से इंतकाल की खबर दुखद है।
  • समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ लम्बे समय तक उन्होंने सेवाएं दीं ।
  • उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकेगा।
  • परवरदिगार से मरहूम को जन्नते फिरदौस में जगह अता करने ।
  • और गमजदा परिवार को यह सदमा सहन करने की ताकत अता करने की इल्तिजा है।

15:27 May 14

कोरोना जांच के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर एसीबी ने कसा शिकंजा

  • अजमेर/कोरोना जांच करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर एसीबी ने कसा शिकंजा जाजू नर्सिंग कॉलेज के इंटर्न,
  • अजमेर पुलिस लाइन डिस्पेंसरी के संविदा कर्मी, और गुलाब बाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
  • कोरोना टेस्ट के नाम पर ली थी 2500 रुपए की रिश्वत।

15:26 May 14

ईटीवी भारत की खबर का असर, सहकारिता विभाग के अधिकारी और कार्मिकों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करने के लिए लिखा पत्र

  • ईटीवी भारत की खबर का हुआ बड़ा असर
  • सहकारिता विभाग के अधिकारी और कार्मिकों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करने के लिए लिखा पत्र
  • स्वास्थ्य सचिव को लिखा सहकारिता सचिव ने पत्र
  • मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर लिखा गया पत्र
  • ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाई थी खबर

15:26 May 14

कोटाः डॉ. रमेश कारगवाल होंगे कोटा के नए आरसीएचओ

  • कोटाः डॉ. रमेश कारगवाल होंगे कोटा के नए आरसीएचओ
  • आरसीएचओ डॉ. देवेंद्र झालानी को किया कार्यमुक्त
  • डॉ. झालानी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचट होगा नवीन पदस्थापन
  • विधायक भरतसिंह की शिकायत से जोड़ा जा रहा मामला

13:13 May 14

सीएम का भावुकता से भरा ट्वीट

  • यह वीडियो हृदयविदारक है। डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था। अब वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड को गंभीरता से लें। मैं डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि देता हूं एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/Iow4SSL4oG

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर शेयर किया एक वीडियो
  • कहा, यह वीडियो हृदयविदारक है, डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था, अब वो हमारे बीच नहीं हैं.
  • लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड को गंभीरता से लें
  • मैं डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं

12:37 May 14

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज पोकरण में

  • दोपहर बाद पोकरण पहुंचने का है कार्यक्रम, राजकीय अस्पताल का मंत्री करेंगे निरीक्षण
  • कोविड व्यवस्थाओं के बारे में लेंगे जानकारी
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री हैं गजेंद्र सिंह शेखावत
  • पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने दी जानकारी

11:35 May 14

श्रीगंगानगर में पकड़ी गई डीजल तस्करी

  • पंजाब से तस्करी के लिए लाया जा रहा अवैध डीजल जब्त
  • जवाहरनगर पुलिस ने 11 बड़े ड्रम पकड़े
  • नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप गाड़ी में ले जाए जा रहे डीजल को पकड़ा
  • पुलिस थाने लेकर आई डीजल से भरी पिकअप गाड़ी

11:12 May 14

जयपुर में देर रात ट्रक और कार में भिड़ंत

  • कार सवार एक पुलिस कांस्टेबल सहित 3 लोगों की मौत की खबर
  • मानसरोवर में बदरवास तिराहे के पास रात 2 बजे हुआ हादसा
  • दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण कर रही हादसे की जांच

11:11 May 14

जयपुर- पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी

  • पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 37 पैसे की बढ़ोतरी
  • पेट्रोल 98.77रु/ली और डीजल 91.57रु/ली पहुंचा

08:41 May 14

जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके

  • मैं 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील करता हूँ कि केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं, भीड़ से ही संक्रमण बढ़ता है। वायरस की चेन टूटे यह ज़िम्मेदारी हम सभी की है। pic.twitter.com/8OnG9BjT2X

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
  • मैं 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील करता हूं
  • केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं
  • भीड़ से ही संक्रमण बढ़ता है
  • वायरस की चेन टूटे यह ज़िम्मेदारी हम सभी की है

22:53 May 14

बारां जिला कलक्टर ने मारा ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़

  • बारांः बारां जिला कलक्टर ने मारा ग्राम विकास अधिकारी को थप्पड़
  • बारां के भंवरगढ़ का मामला,
  • ग्राम विकास अधिकारी संघ का आरोप, कल जताएंगे विरोध।

22:52 May 14

जयश्री पेडिवाल स्कूल में फीस नही देने के चलते स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से वंचित करने का मामला

  • जयश्री पेडिवाल स्कूल में फीस नही देने के चलते स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को  ऑनलाइन शिक्षा से वंचित करने का मामला
  • स्कूल प्रशासन ने कर दिया था बच्चे को ऑनलाइन क्लास से वंचित
  • बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने  मामले में लिया था संज्ञान  
  • जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया नोटिस  
  • अगले 7 दिनों में इसका जवाब देने के दिए निर्देश  
  •  स्कूल प्रशासन ने स्वीकार की अपनी गलती
  •  बच्चे को पुन ऑनलाइन क्लास से जोड़ा ...
  • परिजनों ने बाल आयोग और बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का जताया आभार

20:44 May 14

जयपुरः राजस्थान में कोविड19 उपचार से जुड़ी खबर

  • जयपुरः राजस्थान में कोविड19 उपचार से जुड़ी खबर
  • परीक्षण के बाद एंटीबॉडी कॉकटेल दवा भी मिलेगी राजस्थान में
  • भारत सरकार द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित है दवा
  • 2 डीजी दवा तथा रोश फार्मा की एंटीबॉडी कॉकटेल दवा जो कैसेरिविमैब व इम्डेविमैब का है कॉकटेल
  • को कोविड-19 के उपचार के लिए मिली है मंजूरी
  • आरएमएससीएल द्वारा एसएमएस हॉस्पिटल की विशेषज्ञ समिति द्वारा होगा इसका परीक्षण
  • जिसके बाद मरीजो के उपचार के लिए उपलब्ध हो सकेंगी दवाएं

20:44 May 14

  • युवा कांग्रेस,का दावा हेल्पलाइन और #SOSRPYC के माध्यम  1300  कोविड मरीजों  को अस्पतालों में बेड,
  • 400 मरीजों को रेमेडिसवीर, ओर  प्रतिदिन आठ हजार फूड पैकेट बांटे जा रहे

20:43 May 14

जयपुरः राजस्थान सरकार ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट

  • जयपुरः राजस्थान सरकार ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट
  • बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी
  • ईलाज में लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी दवा का है अहम रोल
  • इसकी आपूर्ति के लिए सीमित निविदा आमंत्रित कर संबंधित फर्म को क्रयोदश जारी किए गए

20:42 May 14

जयपुरः चिरजींवी योजना में नहीं चलेगी निजी अस्पतालों की मनमानी

  • जयपुरः चिरजींवी योजना में नहीं चलेगी निजी अस्पतालों की मनमानी
  • फील्ड से मिल रही शिकायतों पर चिकित्सा विभाग सख्त
  • अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित
  • अति.निदेशक मुख्यालय डॉ ओपी थाकन की अध्यक्षता में कमेटी
  • संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डा सुनील सिंह,चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा
  • वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा चौधरी कमेटी में शामिल

20:42 May 14

सिरोहीः आबूरोड रीको पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  • सिरोहीः आबूरोड रीको पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • चोरी, नकबजनी, लूट की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश
  • चारो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • एक दर्जन लूट व चोरी की वारदात करना कबूला
  • पूछताछ में हो सकता और भी वारदातो का खुलासा
  • थानाधिकारी राणसिँह के नेतृत्व में मिली सफलता

20:40 May 14

कोटाः पुलिस ने रुकवाई दो नाबालिग की शादी

  • कोटाः पुलिस ने रुकवाई दो नाबालिग की शादी
  • कुन्हाड़ी स्थित नांता इलाके का मामला
  • नाबालिग लड़कियों के माता-पिता को पुलिस ने करवाया पाबंद

18:04 May 14

राजसमंदः तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार में सवार 1 बच्चे की मौत

  • राजसमंद से बड़ी खबर
  • तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
  • कार में  सवार 1 बच्चे की मौत
  • 4 अन्य घायल
  • गोमती के पास NH8 धानीन में हुआ हादसा।
  • आरके अस्पताल से सभी घायलों को उदयपुर किया रैफर।

18:04 May 14

  • जयपुरः कोविड डेडिकेटेट अस्पतालों में बनाए जाएंगे ट्राइएज एरिया
  • ट्राइएज एरिया में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर होंगे 24 घंटे उपलब्ध
  • अस्पताल प्रभारी, रेजिडेंट को दिन में एक बार करना होगा वार्ड का निरीक्षण
  • मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों का नाम व फोन नंबर प्रत्येक वार्ड में होगा अंकित
  • चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जारी किए आदेश

18:00 May 14

  • जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट।
  • राजस्थान में अब 2.11 लाख एक्टिव केसेज है।
  • इसके साथ राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है।
  • जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 5.72% है।
  • वर्तमान में ऑक्सीजन आवंटन 435 मीट्रिक टन है।
  • जिसमें 125 मीट्रिक टन ASU शामिल है।
  • स्थिति बेहद नाजुक है ।
  • क्योंकि बर्नपुर और कलिंगनगर से 100 मीट्रिक टन आवंटित ।
  • ऑक्सीजन उठाने में अड़चनें हैं ।
  • और बेहतरीन प्रयासों के बावजूद इस कोटा का हमारे द्वारा पर्याप्त उपयोग नहीं किया गया है।

17:59 May 14

जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके

  • जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी
  • तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके
  • कैमरा ट्रैप में कैद हुई शावको की तस्वीरें
  • वन्यजीव प्रेमियों और वन अधिकारियों ने जताई खुशी

17:58 May 14

जयपुरः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर भड़के पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ

  • जयपुरः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर भड़के पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ
  • रघु शर्मा का कानून व्यवस्था के लिए केंद्र को जिम्मेदार बताने सम्बन्धी बयान बेहद बचकाना एवं गैरजिम्मेदाराना
  • राज्य सरकार की नीति, नियत व नियोजन में खामियों से जनता में आक्रोश, बिगड़ने लगी कानून व्यवस्था
  • वैक्सीनेशन अभियान में कुप्रबंधन के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगे राज्य सरकार
  • केंद्र को दोष देने के बजाय व्यवस्थाओं में अविलम्ब सुधार करके अपनी गलतियों का प्रायश्चित करे राज्य सरकार

17:58 May 14

जयपुरः राजस्थान में बीते 24 घण्टे में 14289 कोरोना मरीज आए सामने, 155 लोगों की हुई मौत

  • जयपुरः राजस्थान में बीते 24 घण्टे में 14289 कोरोना मरीज आए सामने
  • सबसे अधिक जयपुर में 2823 केस आए
  • प्रदेश में आज कोरोना से 155 लोगों की हुई मौत
  • सबसे अधिक मौत जयपुर में 58
  • बीते 24 घंटे में 13270 मरीज हुए ठीक
  • राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर हुए 212753

17:57 May 14

सिरोहीः कोरोना के बाद जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक

  • सिरोहीः कोरोना के बाद जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक,
  • माउंट आबू ग्लोबल हॉस्पिटल में सामने आया मामला,
  • मरीज के ब्रेन और आंखों में ब्लैक फंगस का है इफेक्ट,
  • सिरोही के रेवदर तहसील का रहने वाला है उक्त मरीज,
  • ग्लोबल हॉस्पिटल में मरीज को न्यूरोसर्जन के पास किया था रैफर,
  • हॉस्पिटल प्रभारी प्रताप मिड्डा ने दी जानकारी

17:06 May 14

जैसलमेरः भारत -पाक सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

  • जैसलमेरः भारत -पाक सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध
  • BSF की 139वीं वाहिनी ने सादेवाला बॉर्डर पोस्ट के पास पकड़ा संदिग्ध को
  • BSF और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं संयुक्त पूछताछ
  • पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से बताया जा रहा है कमजोर
  • खुद को बिहार निवासी बता रहा है संदिग्ध

17:05 May 14

जयपुर में पिछले 24 घंटे में 2823 नए कोरोना केस दर्ज

  • जयपुर में कोरोना अपडेट
  • पिछले 24 घंटे में 2823 नए केस किए गए चिन्हित

17:00 May 14

  • जयपुरः सतर्कता उपायुक्त ग्रेटर के नेतृत्व में विधाधर नगर ज़ोन, मुरलीपुरा जोन का दौरा कर रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को किया जागरुक
  • पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई
  • 28500 रुपए वसूल करके निगम कोष में जमा कराया
  • दो ट्रक सामान ज़ब्त कर गोदाम में जमा कराया गया
  • सिविल लाइन और हवामहल आमेर जोन में एक एक दुकान सीज

16:35 May 14

  • कालवाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को डरा-धमका कर दस हजार रुपए छीनने का मामला
  • पुलिस मात्र दो घंटे में किया खुलासा
  • तीन आरोपियों में से दो को किया गिरफ्तार

16:33 May 14

जयपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस सख्त, 219 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जिलों में तैनाती

  • जयपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान पुलिस सख़्त
  • पुलिस मुख्यालय से 219 पुलिसकर्मियों की पूरे प्रदेश में अलग-अलग जिलों में की गई तैनाती
  • सभी रेंज, जयपुर-जोधपुर कमिश्नरेट में लगाई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
  • टीम में हैड कांस्टेबल से लेकर कांस्टेबल शामिल
  • ASP, CI, SI और ASI की पहले लगाई जा चुकी है ड्यूटी
  • 17 मई से सभी पुलिसकर्मी रेंज और आयुक्तालय में दर्ज कराएंगे अपनी उपस्थिति
  • रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में कोरोना गाइडलाइन की सख़्ती से पालना कराने के लिए की गई है तैनाती
  • एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश

16:32 May 14

कोरोना वैक्सीन पर सियासी हमला जारी, नेता प्रतिपक्ष कटारिया बोले वैक्सीनेशन में प्रथम आने पर ढोल पीटने वाले अब लगा रहे आरोप

  • जयपुरः कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सियासत चरम पर
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान
  • कहा-देश में कोरोना वैक्सीनेशन मैं प्रथम आने पर ढोल पीटने वाले अब लगा रहे आरोप

15:42 May 14

जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके एसएम मोईन के इंतकाल पर जताया दुख

  • जयपुरः सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट।
  • लम्बे समय तक AICC के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर रहे।
  • एसएम मोईन की कोविड से इंतकाल की खबर दुखद है।
  • समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ लम्बे समय तक उन्होंने सेवाएं दीं ।
  • उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकेगा।
  • परवरदिगार से मरहूम को जन्नते फिरदौस में जगह अता करने ।
  • और गमजदा परिवार को यह सदमा सहन करने की ताकत अता करने की इल्तिजा है।

15:27 May 14

कोरोना जांच के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर एसीबी ने कसा शिकंजा

  • अजमेर/कोरोना जांच करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर एसीबी ने कसा शिकंजा जाजू नर्सिंग कॉलेज के इंटर्न,
  • अजमेर पुलिस लाइन डिस्पेंसरी के संविदा कर्मी, और गुलाब बाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
  • कोरोना टेस्ट के नाम पर ली थी 2500 रुपए की रिश्वत।

15:26 May 14

ईटीवी भारत की खबर का असर, सहकारिता विभाग के अधिकारी और कार्मिकों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करने के लिए लिखा पत्र

  • ईटीवी भारत की खबर का हुआ बड़ा असर
  • सहकारिता विभाग के अधिकारी और कार्मिकों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स घोषित करने के लिए लिखा पत्र
  • स्वास्थ्य सचिव को लिखा सहकारिता सचिव ने पत्र
  • मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर लिखा गया पत्र
  • ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाई थी खबर

15:26 May 14

कोटाः डॉ. रमेश कारगवाल होंगे कोटा के नए आरसीएचओ

  • कोटाः डॉ. रमेश कारगवाल होंगे कोटा के नए आरसीएचओ
  • आरसीएचओ डॉ. देवेंद्र झालानी को किया कार्यमुक्त
  • डॉ. झालानी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचट होगा नवीन पदस्थापन
  • विधायक भरतसिंह की शिकायत से जोड़ा जा रहा मामला

13:13 May 14

सीएम का भावुकता से भरा ट्वीट

  • यह वीडियो हृदयविदारक है। डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था। अब वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड को गंभीरता से लें। मैं डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि देता हूं एवं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/Iow4SSL4oG

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर शेयर किया एक वीडियो
  • कहा, यह वीडियो हृदयविदारक है, डॉ. दीपिका अरोड़ा प्रेगनेंट थीं और उन्हें कोविड हो गया था, अब वो हमारे बीच नहीं हैं.
  • लेकिन उन्होंने सभी के लिए एक जरूरी संदेश दिया है कि कोविड को गंभीरता से लें
  • मैं डॉ. दीपिका को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं

12:37 May 14

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज पोकरण में

  • दोपहर बाद पोकरण पहुंचने का है कार्यक्रम, राजकीय अस्पताल का मंत्री करेंगे निरीक्षण
  • कोविड व्यवस्थाओं के बारे में लेंगे जानकारी
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री हैं गजेंद्र सिंह शेखावत
  • पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने दी जानकारी

11:35 May 14

श्रीगंगानगर में पकड़ी गई डीजल तस्करी

  • पंजाब से तस्करी के लिए लाया जा रहा अवैध डीजल जब्त
  • जवाहरनगर पुलिस ने 11 बड़े ड्रम पकड़े
  • नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पिकअप गाड़ी में ले जाए जा रहे डीजल को पकड़ा
  • पुलिस थाने लेकर आई डीजल से भरी पिकअप गाड़ी

11:12 May 14

जयपुर में देर रात ट्रक और कार में भिड़ंत

  • कार सवार एक पुलिस कांस्टेबल सहित 3 लोगों की मौत की खबर
  • मानसरोवर में बदरवास तिराहे के पास रात 2 बजे हुआ हादसा
  • दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण कर रही हादसे की जांच

11:11 May 14

जयपुर- पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी

  • पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 37 पैसे की बढ़ोतरी
  • पेट्रोल 98.77रु/ली और डीजल 91.57रु/ली पहुंचा

08:41 May 14

जयपुरः झालाना लेपर्ड रिजर्व से खुशखबरी, तीन शावकों के साथ नजर आई मादा लेपर्ड एलके

  • मैं 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील करता हूँ कि केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं, भीड़ से ही संक्रमण बढ़ता है। वायरस की चेन टूटे यह ज़िम्मेदारी हम सभी की है। pic.twitter.com/8OnG9BjT2X

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
  • मैं 18-44 आयु वर्ग के लोगों से अपील करता हूं
  • केवल अपॉइंटमेंट बुक होने पर ही टीकाकरण केंद्र पर जाएं
  • भीड़ से ही संक्रमण बढ़ता है
  • वायरस की चेन टूटे यह ज़िम्मेदारी हम सभी की है
Last Updated : May 14, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.