ETV Bharat / city

Petition Against Bail of Girraj Malinga : हाईकोर्ट ने जमानत के खिलाफ दायर याचिका में जवाब पेश करने के लिए कहा, गिर्राज मलिंगा ने मांगा समय - ETV bharat Rajasthan news

राजस्थान हाईकोर्ट ने एईएन के साथ मारपीट मामले में बाड़ी के विधायक गिर्राज मलिंगा को मिली जमानत के खिलाफ याचिका पर मलिंगा को अदालत में 30 जून तक जबाव पेश करने के लिए कहा (Petition against bail of Girraj Malinga) है.

High Court asked file reply in petition filed against the bail of Girraj Malinga
गिर्राज मलिंगा
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने एईएन से मारपीट के मामले में बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा को मिली जमानत के खिलाफ पेश याचिका पर मलिंगा को जवाब पेश करने (Petition against bail of Girraj Malinga) के लिए 30 जून तक का समय दिया है. जस्टिस फरजंद अली ने यह आदेश पीडित एईएन हर्षदापति की याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि उसने मलिंगा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धौलपुर के बाड़ी थाने में मारपीट और एससी, एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था. मामले में मुख्यमंत्री के कहने पर मलिंगा ने 11 मई को सीएमआर में आत्मसमर्पण किया था. वहीं निचली अदालत की ओर से 12 मई को जमानत अर्जी खारिज कर आरोपी को जेल भेजने के आदेश देने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव हो गया. ऐसे में उसे जेल न भेजकर अस्पताल के एसी कमरे में रखा गया है.

पढ़े:AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

याचिका में कहा गया कि हाइकोर्ट ने गत 17 मई को मलिंगा को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे. इसके बाद अगले ही दिन वह कोरोना से मुक्त हो गया और 19 मई को उसने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो निकाला, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान उसने भाषण दिया की जनता की तरफ आंख उठाई तो आंख निकाल लेंगे. इसके अलावा मलिंगा के साथ कुछ अन्य विधायकों ने भी ऐसे ही भाषण दिए.

याचिका में कहा गया की आरोपी ऐसे भाषण देकर यह साबित करना चाहता है कि उसने जनता के हितों के लिए यह काम किया था. इसके अलावा वह अपने भाषण से याचिकाकर्ता को भी डराना चाहता है. याचिका में कहा गया की याचिकाकर्ता पिछले करीब 55 दिनों से अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती होकर इलाज करवा रहा है. वह खड़ा होना तो दूर की बात, सही ढंग से बैठने में भी असक्षम है. अदालत ने मलिंगा जमानत देते समय इस तथ्य को नहीं देखा की याचिकाकर्ता किस स्थिति से गुजर रहा है. ऐसे में मलिंगा को दी गई जमानत को रद्द किया जाए. वहीं मलिंगा की ओर से पेश अधिवक्ता ने याचिका का जवाब पेश करने के लिए समय मांगा. इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई तीस जून को तय की है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने एईएन से मारपीट के मामले में बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा को मिली जमानत के खिलाफ पेश याचिका पर मलिंगा को जवाब पेश करने (Petition against bail of Girraj Malinga) के लिए 30 जून तक का समय दिया है. जस्टिस फरजंद अली ने यह आदेश पीडित एईएन हर्षदापति की याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि उसने मलिंगा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धौलपुर के बाड़ी थाने में मारपीट और एससी, एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया था. मामले में मुख्यमंत्री के कहने पर मलिंगा ने 11 मई को सीएमआर में आत्मसमर्पण किया था. वहीं निचली अदालत की ओर से 12 मई को जमानत अर्जी खारिज कर आरोपी को जेल भेजने के आदेश देने के बाद वह कोरोना पॉजिटिव हो गया. ऐसे में उसे जेल न भेजकर अस्पताल के एसी कमरे में रखा गया है.

पढ़े:AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

याचिका में कहा गया कि हाइकोर्ट ने गत 17 मई को मलिंगा को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे. इसके बाद अगले ही दिन वह कोरोना से मुक्त हो गया और 19 मई को उसने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो निकाला, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान उसने भाषण दिया की जनता की तरफ आंख उठाई तो आंख निकाल लेंगे. इसके अलावा मलिंगा के साथ कुछ अन्य विधायकों ने भी ऐसे ही भाषण दिए.

याचिका में कहा गया की आरोपी ऐसे भाषण देकर यह साबित करना चाहता है कि उसने जनता के हितों के लिए यह काम किया था. इसके अलावा वह अपने भाषण से याचिकाकर्ता को भी डराना चाहता है. याचिका में कहा गया की याचिकाकर्ता पिछले करीब 55 दिनों से अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती होकर इलाज करवा रहा है. वह खड़ा होना तो दूर की बात, सही ढंग से बैठने में भी असक्षम है. अदालत ने मलिंगा जमानत देते समय इस तथ्य को नहीं देखा की याचिकाकर्ता किस स्थिति से गुजर रहा है. ऐसे में मलिंगा को दी गई जमानत को रद्द किया जाए. वहीं मलिंगा की ओर से पेश अधिवक्ता ने याचिका का जवाब पेश करने के लिए समय मांगा. इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई तीस जून को तय की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.