जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने कहा है कि स्काउट गाइड संगठन को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के दर्शन और विचारों का प्रसार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.
उन्होंने नई पीढ़ी को गांधीजी के विचारों से जोड़ने की जरूरत बताते हुए कहा कि गांधी दर्शन के तहत आचार व्यवहार की शुद्धता, गरीब बस्तियों में कार्य, स्वच्छता आदि में इस संगठन की अग्रणी भूमिका हो. राज्यपाल और राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संस्था के मुख्य संरक्षक कलराज मिश्र बुधवार को यहां राजभवन में संस्था के नए पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि संस्था को राज्य के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट-गाइड इकाई स्थापित करने का लक्ष्य लेकर कार्य करना चाहिए ताकि व्यावहारिक रूप में इसका लाभ सभी स्तरों पर मिल सके. साथ ही, जनजातीय क्षेत्र में भी स्काउट-गाइड इकाइयां बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए.
पढ़ें- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बोले, दोबारा बन सकता है कृषि कानून
राज्यपाल ने कहा कि स्काउट गाइड सेवाभावी संगठन है. आपदाओं के समय सदा ही इस संगठन ने महती भूमिका निभाई है. अनुशासन, समर्पण, सेवाभाव यह तीन इस संगठन के मूल मंत्र हैं. उन्होंने कहा कि मेले, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर स्काउट गाइड लोगों को सहभागी बनाते हुए कार्य करें, ताकि आमजन में भी जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके. उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संस्था को खेलों के विकास और फिट इंडिया अभियान में कैसे प्रभावी भूमिका निभा सकें, इस पर भी विचार करना चाहिए.
65 साल बाद प्रदेश में होगा राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन
मुलाकात के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governor Kalraj Mishra) का मुख्य सचिव एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य मुख्य आयुक्त और मुख्य सचिव ( Chief Secretary) निरंजन आर्य ने स्कार्फ पहना कर स्वागत किया. मुख्य सचिव ने कहा कि स्काउट- गाइड के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाने के लिए प्रदेश में स्काउटिंग को नये स्वरूप में स्थापित करने के लिए विशेष रूप से प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 65 साल बाद राज्य को राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी का मौका मिला है, ऐसे में इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी.
पढ़ें-तीनों कृषि कानून वापस लेने के फैसले को राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया सराहनीय कदम
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में पंजीकृत स्काउट गाइड की संख्या 20 लाख तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित कर गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. आर्य ने कहा कि राज्य में आगामी वर्ष 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन किया जाएगा. राज्यपाल मिश्र ने आर्य को जम्बूरी के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसके लिए समुचित और योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात
वहीं बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Former Chief Minister Tirath Singh Rawat) और ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया (Devendra Jhajharia) ने राजभवन (Raj Bhavan) में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इन दोनों की राज्यपाल से यह शिष्टाचार भेंट थी.