जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा गुरुवार को एक आईएएस और 14 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. बता दें कि कार्मिक विभाग की ओर जारी आदेश के तहत आईएएस देवेंद्र कुमार को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट सुमेरपुर पाली में लगाया गया है.
वहीं, आरएएस अधिकारी नसीम खान को उपनिदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर द्वितीय, संतोष कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी अकलेरा झालावाड़, गोमती शर्मा को उपखंड अधिकारी रानी पाली, सुनील आर्य को उपखंड अधिकारी बयाना भरतपुर, भारत भूषण गोयल को खंड अधिकारी देवली टोंक, राजेंद्र सिंह द्वितीय को उप खंड अधिकारी किशनगढ़ अजमेर , शैलेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी जसवंतपुरा जालोर में लगाया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ लेने के बाद ही बिहारी छात्रों को आने दियाः सुशील कुमार मोदी
इसके साथ ही कंचन राठौड़ को उपखंड अधिकारी बालेसर जोधपुर, प्रकाश चंद्र रैगर को उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा उदयपुर, सुमित्रा पारीक को खंड अधिकारी बावडी जोधपुर, महावीर सिंह जोधा कोर्ट खंड अधिकारी गडरा रोड बाड़मेर, पुष्पा कंवर सिसोदिया को उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन पाली, निशा सहारण को सहायक कलक्टर चौमू जयपुर और सुनीता कुमारी खटीक को सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में लगाया गया है.