ETV Bharat / city

परीक्षा से जुड़े शिक्षक-कर्मचारी नहीं जा सकेंगे हड़ताल पर, गहलोत सरकार ने लगाई रेस्मा - Board Exams in Rajasthan

बोर्ड परीक्षा से जुड़े शिक्षक और कर्मचारी अब हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर रेस्मा लागू (Rajasthan Government Imposed Reshma On Teachers) कर दिया है. बोर्ड कार्यालय और उससे जुड़ी सभी सेवाओं पर रेस्मा लागू रहेगा. रेस्मा लागू होते ही कर्मचारी पहले की तरह अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे.

Rajasthan Government Imposed Reshma
राजस्थान सरकार ने शिक्षकों पर लगाया रेस्मा
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 6:59 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मार्च में होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए रेस्मा (Rajasthan Government Imposed Reshma On Teachers) लागू कर दिया है. यह रेस्मा कानून बोर्ड कार्यालय और उससे जुड़ी सभी सेवाओं पर जारी रहेगा. सरकार ने इसे अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है. सरकार के इस आदेश के बाद बोर्ड परीक्षा से जुड़े शिक्षक या अन्य कर्मचारी, अधिकारी किसी तरह की कोई हड़ताल नहीं कर सकेंगे.

गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार बोर्ड और परीक्षा से जुड़े शिक्षक रेस्मा लागू होने के बाद हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. यह रेस्मा 31 जुलाई 2022 तक प्रभावी रहेगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है. इन परीक्षाओ में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसे देखते हुए सरकार ने एहतियात के रूप में यह कदम उठाया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी रेस्मा लागू करने की अनुसंशा राज्य सरकार को भेजी थी, उसी के मद्देनजर गृह विभाग ने रेस्मा लागू करने की यह अधिसूचना जारी की है.

Rajasthan Government Imposed Reshma
राजस्थान सरकार ने शिक्षकों पर लगाया रेस्मा

पढ़ें : Teacher Transfer Policy in Rajasthan- टीचर्स के तबादले को लेकर पॉलिसी बनाई है, जल्द सामने आएगीः बी.डी कल्ला

राज्य के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं. वेतन संगति सहित कई मांगो को लेकर शिक्षकों ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दे रखी है. शिक्षकों की हड़ताल की चेतावनी के बीच परीक्षा के वक्त शिक्षक हड़ताल नहीं करें, इसी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. इससे पहले भी शिक्षकों ने गहलोत सरकार के पहले कार्यकाल में हड़ताल की थी. शिक्षकों की हड़ताल बहुत ज्यादा लम्बी चली थी, उस समय सरकार के सामने बच्चों की परीक्षा सम्पन्न कराना बड़ी चुनौती बन गई थी. तब अन्य सेवा के कर्मचारियों की सहायता से सरकार ने बोर्ड एग्जाम संपन्न कराए थे.

जयपुर. राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मार्च में होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए रेस्मा (Rajasthan Government Imposed Reshma On Teachers) लागू कर दिया है. यह रेस्मा कानून बोर्ड कार्यालय और उससे जुड़ी सभी सेवाओं पर जारी रहेगा. सरकार ने इसे अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है. सरकार के इस आदेश के बाद बोर्ड परीक्षा से जुड़े शिक्षक या अन्य कर्मचारी, अधिकारी किसी तरह की कोई हड़ताल नहीं कर सकेंगे.

गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार बोर्ड और परीक्षा से जुड़े शिक्षक रेस्मा लागू होने के बाद हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे. यह रेस्मा 31 जुलाई 2022 तक प्रभावी रहेगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है. इन परीक्षाओ में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसे देखते हुए सरकार ने एहतियात के रूप में यह कदम उठाया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी रेस्मा लागू करने की अनुसंशा राज्य सरकार को भेजी थी, उसी के मद्देनजर गृह विभाग ने रेस्मा लागू करने की यह अधिसूचना जारी की है.

Rajasthan Government Imposed Reshma
राजस्थान सरकार ने शिक्षकों पर लगाया रेस्मा

पढ़ें : Teacher Transfer Policy in Rajasthan- टीचर्स के तबादले को लेकर पॉलिसी बनाई है, जल्द सामने आएगीः बी.डी कल्ला

राज्य के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं. वेतन संगति सहित कई मांगो को लेकर शिक्षकों ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दे रखी है. शिक्षकों की हड़ताल की चेतावनी के बीच परीक्षा के वक्त शिक्षक हड़ताल नहीं करें, इसी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. इससे पहले भी शिक्षकों ने गहलोत सरकार के पहले कार्यकाल में हड़ताल की थी. शिक्षकों की हड़ताल बहुत ज्यादा लम्बी चली थी, उस समय सरकार के सामने बच्चों की परीक्षा सम्पन्न कराना बड़ी चुनौती बन गई थी. तब अन्य सेवा के कर्मचारियों की सहायता से सरकार ने बोर्ड एग्जाम संपन्न कराए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.