जयपुर. पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा (corona cases in Rajasthan) है. प्रदेश में मंगलवार को 21 पॉजिटिव मरीज मिले. पिछले 24 घंटे में झुंझुनू में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है.
प्रदेश में मंगलवार को 21 कोरोना के नए मामले देखने को मिले. इसमें सबसे अधिक 9 मरीज राजधानी जयपुर में मिले. राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में तीन, गंगानागर में एक, जैसलमेर में चार, झुंझुनूं में एक, जोधपुर में एक, प्रतापगढ़ में एक, उदयपुर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. वहीं एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 217 रही. मंगलवार को 13 मरीज रिकवर हुए.
यह भी पढ़ें. Special: कोटा जेके लोन पर बढ़ा मरीजों का विश्वास...मौत का आंकड़ा भी पहुंचा नीचे
जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 85 रही 9(active case in Rajasthan). प्रदेश में अब तक कोरोना से 8961 मौतें हो चुकी है और अब तक 946095 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 945928 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.