जयपुर: इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने # देश_महंगाई_पर_मांगे_जवाब की मुहिम चलाई. यह मुहिम कुछ घंटों में ट्विटर पर ट्रेंड कर गई. प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता 7 जुलाई से 17 जुलाई तक यह अभियान चला रहे हैं. जिसमें बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा और केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जा रहा है.
ट्विटर पर और सोशल मीडिया साइट्स पर भाजपा भी कांग्रेस और प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुहिम छेड़े हुए है. जब भाजपा नेताओं से महंगाई को लेकर चल रहे कांग्रेस के सोशल मीडिया के अभियान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
रविवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा से पत्रकारों ने कांग्रेस के इस अभियान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आज बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले में उन्होंने प्रेस वार्ता बुलाई है. ऐसे में बढ़ती महंगाई को लेकर वो मामले को डायवर्ट नहीं कर सकते.