मुबंई/ जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार से मुंबई के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. गहलोत सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मातोश्री पहुंचे. उन्होंने उद्धव ठाकरे से कई मुद्दों पर बातचीत की.
गहलोत रविवार से मुंबई दौरे पर हैं. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाया. गहलोत ने कहा, कि कोटा का मामला काफी संवेदनशील है, जिस पर विपक्ष राजनीति करना बंद करे और इस मसले को सियासी रंग न दे.
पढ़ेंः मै बार-बार कहूंगा...बच्चों की मौत पर राजनीति ना करे विपक्ष : सीएम गहलोत
इस दौरान गहलोत ने कहा, कि आईएमआर हैं और एमएमआर (मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर) पूरे देश का विषय हैं. केंद्र सरकार भी मॉनिटरिंग करती है. उन्होंने कहा, कि राष्ट्रीय हेल्थ कमीशन बना हुआ है. मैं 20 साल से मॉनीटिंग कर रहा हूं. 20 साल पहले जब मैं मुख्यमंत्री था, तब हमने कोशिश की है, कि आईएमआर और एमएमआर के अनुपात कम होना चाहिए. मृत्यु दर कम होनी चाहिए.