जयपुर. प्रदेश में 3 सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में प्रत्याशी घर-घर जाकर आज वोट मांग रहे हैं. शनिवार को मतदान होना है. प्रदेश स्तर पर चुनाव की जिम्मेदारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम की होगी. लेकिन अब जिस तरीके से सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है और शनिवार, रविवार को लॉकडाउन की भी घोषणा की है. ऐसे में कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति को बदला है. क्योंकि सत्ता में कांग्रेस पार्टी है, ऐसे में नियम कायदों को मानना कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी ज्यादा है.
पढ़ें: CM गहलोत की आम जनता से अपील, 'कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है, सावधान रहें'
ऐसे में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बना कांग्रेस चुनाव कंट्रोल रूम भी कमरे से बाहर निकल कर हॉल में शिफ्ट कर दिया गया. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा सके. कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी सचिव ललित तूनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने कोविड-19 को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं और पूरी कांग्रेस के लोग इसकी पालना में जुटे हैं. जिन तीन जगह पर चुनाव होने हैं वहां तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और विधानसभा में पर्चियां बांटने का काम आज शाम 4 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा.
इसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार बूथ पर बैठने के लिए दो लोगों के नाम दे दिए गए हैं. दरअसल इससे पहले चुनाव में प्रत्येक बूथ पर 4 लोग बैठते थे जो अब घटा कर दो कर दिए गए हैं. वही कांग्रेस के सुजानगढ़ के स्टार प्रचारक प्रताप पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर मतदान केंद्रों से 200 मीटर दूरी पर एक टेंट लगाया गया है. जहां उन गाड़ियों को खड़ा रखा जाएगा जिनमें बैठाकर वोटर को मतदान केंद्र पर लाया जाएगा.
खास बात यह है कि तीनों विधानसभाओं में क्योंकि किसान मतदाताओं की संख्या ज्यादा है तो ऐसे में किसान मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस की ओर से ट्रैक्टर का इस्तेमाल इस बार ज्यादा दिखाई देगा और ट्रैक्टर पर बैठकर जब कोई किसान वोट देने आएगा तो वह एक साथ दो संदेश देगा. वही कंट्रोल रूम में मतदान वाले दिन शनिवार को कैसे व्यवस्था की जाए इसे लेकर भी आज रणनीति बन रही है. प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि इस बार कोविड-19 के चलते स्टार प्रचारकों के दौरे भी कम करवाए गए हैं और कांग्रेस पार्टी का फोकस है कि मतदान केंद्रों पर भी ज्यादा भीड़ ना हो और कोविड-19 के अनुसार लोग सीमित संख्या में जाकर ही मतदान करें.
वहीं जयपुर में कल शनिवार को लॉकडाउन रहेगा, ऐसे में कांग्रेस मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम में भी सीमित संख्या में चार या पांच नेताओं को ही बुलाया जायेगा. वह विधानसभा में बने कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित करेंगे.