जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे थे. जहां राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों और चीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. शनिवार को जयपुर के बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी को घेरा. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी अपने पुरखों का इतिहास भूल गए हैं, जब चीन ने भारत का एक बड़ा हिस्सा कब्जा लिया था.
राहुल गांधी को नसीहत देते हुए पूनिया ने कहा कि पहले राहुल गांधी अपने पुरखों का इतिहास उठाकर देखें. इसके बाद देश के प्रधानमंत्री को लेकर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी करें. इसके अलावा किसानों की कर्जा माफी को लेकर भी बीजेपी की ओर से कांग्रेस को घेरा गया. पूनिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने कर्ज माफी की बात किसानों से कही थी लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका है.
कृषि कानूनों पर सतीश पूनिया ने कहा कि जो कानून बनाए गए हैं वो किसानों के हित में हैं. कांग्रेस किसानों को भटका रही है. पूनिया ने राहुल गांधी के दो दिवसीय राजस्थान दौरे को फ्लॉप शो बताया.