ETV Bharat / city

राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष ने लिखा CM को पत्र, "कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के आधार पर अधिवक्ताओं को दें राजनीतिक नियुक्तियां" - वकीलों को राजनीतिक नियुक्ति की मांग

राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष सैयद शाहिद हसन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. इस दौरान उन्होंने पत्र के माध्यम से सरकार से वकीलों के लिए राजनीतिक नियुक्ति की मांग की है.

RBC president wrote letter to CM, अधिवक्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां
आरबीसी अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:40 PM IST

जयपुर. एक ओर जहां राजस्थान में कांग्रेस के नेता इस आस में बैठे हैं कि कब उन्हें राजनीतिक नियुक्तियां मिलेगी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष सैयद शाहिद हसन ने सरकार से वकीलों के लिए राजनीतिक नियुक्ति की मांग की है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा गया है. जिसमें उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त, अन्य महत्वपूर्ण आयोगों, बोर्ड और मंचों में अधिवक्ता समुदाय को प्राथमिकता देने की बात कही है.

अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में विभिन्न बोर्ड और मंच पर अधिवक्ताओं की भागीदारी देने का वादा किया गया था और राजस्थान सूचना आयोग में विधिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर प्रकरणों का निस्तारण किया जाना होता है. ऐसे में मुख्य सूचना आयुक्त के पदों पर अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाना चाहिए.

पढे़ं- धौलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 189 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

उन्होंने पत्र में लिखा है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग और रेरा में नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है. जिनमें एक भी अधिवक्ता नहीं है. 3 पदों पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो नीति विरुद्ध है. सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और चार अन्य पद स्वीकृत हैं. जिसको आज तक केवल सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ही भरा जाता है, जो अनुचित है. अभी 2 पदों पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. अब बाकी अन्य 3 पदों पर अधिवक्ता और अन्य वर्गों से भरा जाए.

जयपुर. एक ओर जहां राजस्थान में कांग्रेस के नेता इस आस में बैठे हैं कि कब उन्हें राजनीतिक नियुक्तियां मिलेगी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष सैयद शाहिद हसन ने सरकार से वकीलों के लिए राजनीतिक नियुक्ति की मांग की है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा गया है. जिसमें उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त, अन्य महत्वपूर्ण आयोगों, बोर्ड और मंचों में अधिवक्ता समुदाय को प्राथमिकता देने की बात कही है.

अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में विभिन्न बोर्ड और मंच पर अधिवक्ताओं की भागीदारी देने का वादा किया गया था और राजस्थान सूचना आयोग में विधिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर प्रकरणों का निस्तारण किया जाना होता है. ऐसे में मुख्य सूचना आयुक्त के पदों पर अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाना चाहिए.

पढे़ं- धौलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 189 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

उन्होंने पत्र में लिखा है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग और रेरा में नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है. जिनमें एक भी अधिवक्ता नहीं है. 3 पदों पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो नीति विरुद्ध है. सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और चार अन्य पद स्वीकृत हैं. जिसको आज तक केवल सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ही भरा जाता है, जो अनुचित है. अभी 2 पदों पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. अब बाकी अन्य 3 पदों पर अधिवक्ता और अन्य वर्गों से भरा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.