ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने प्रदेश के लिए फिर की घोषणाओं की बारिश...उपस्वास्थ्य केंद्र होंगे क्रमोन्नत

विधानसभा का बजट सत्र 2021
विधानसभा का बजट सत्र 2021
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 7:18 PM IST

19:17 March 04

  • सीएम अशोक गहलोत ने नए औद्योगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा की है
  • नए कृषि विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है

19:12 March 04

  • गहलोत ने बजट अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि हमने जो भी कुछ कहा है वह करके दिखाया है

19:11 March 04

सीएम गहलोत ने प्रदेश के लिए फिर की घोषणाओं की बारिश...उपस्वास्थ्य केंद्र होंगे क्रमोन्नत

  • सीएम अशोक गहलोत ने बजट बहस पर जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला
  • बजट बहस पर जवाब देते हुए गहलोत ने राज्य के लिए कई घोषणाएं भी की
  • उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है
  • 200 राजकीय कॉलेजों में विज्ञान संकाय खोलने की घोषणा की है
  • प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर स्किल डवलप को लेकर सेंटर खोले जाएंगे
  • 5000 नए डेयरी बूथों का आवंटन किया जाएगा
  • डीग-कुम्हेर में खेल स्टेडियम खोलने की घोषणा की है

18:29 March 04

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सदन में सरकार पर कसा तंज, कहा- बजाओ ताली, लेकिन सवाल ये कि बजट का पैसा कहां से आएगा

  • बजट भाषण पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा
  • बजट पारित होगा तब तक राजस्थान का बजट घाटा 50000 करोड़ से ऊपर जाएगा
  • कटारिया ने कसा तंज, कहा बजाओ ताली,
  • बजाओ ताली लेकिन सवाल यह है कि इस बजट का पैसा जेब में आएगा कहां से
  • कटारिया के तंज़ पर सदन में मौजूद सीएम अशोक गहलोत भी मुस्कुराए
  • कटारिया ने कसा तंज कहा - उपचुनाव जीतने के लिए  उपचुनाव वाली सीटों पर घोषणाएं की कॉलेज खोलने की गई
  • घोषणा पहले नहीं हो सकती थी यह बेमौसम बारिश की गई है
  • कटारिया ने मंत्री रघु शर्मा पर भी  साधा निशाना,
  • पेपर दिखाते हुए कहा कि अब उन इलाकों में पोस्टिंग दी जा रही है सभी सीटें भरी गई है क्या पहले नहीं भरी जा सकती थी

--

17:08 March 04

राजस्थान विधानसभा में फिर हंगामा, अब आरएलपी विधायक वेल में आए

  • राजस्थान विधानसभा में फिर हंगामा
  • अब आरएलपी विधायक वेल में आए
  • हाथ में पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे आरएलपी विधायक

15:59 March 04

सचिन पायलट पहुंचे विधानसभा

  • सचिन पायलट पहुंचे विधानसभा

14:26 March 04

आज की कार्यवाही में थोड़ा बदलाव

  • सदन की कार्यवाही को बढ़ाया गया 1 घंटे के लिए सदन में हुए डिस्टरबेंस के चलते अब मुख्यमंत्री का जवाब होगा 6:00 बजे तो नेता प्रतिपक्ष 5:00 बजे अपनी बात

14:13 March 04

सदन में रखा गया बीएससी का प्रतिवेदन

  • 18 मार्च को प्रदेश का बजट होगा सदन से पास
  • 5 मार्च को पेयजल योजना की अनुदान की मांग पर चर्चा होगी शुरू
  • 6 -7 मार्च का रहेगा सदन में अवकाश
  • 8 मार्च को पुलिस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की मांगें होंगी पारित
  • 9 मार्च को जनजाति क्षेत्रीय विकास ,सामाजिक सुरक्षा और कल्याण की मांगे होंगी पारित
  • 10 मार्च को चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य और सफाई, चिकित्सा शिक्षा की मांगे होंगी पारित
  • 11 मार्च को शिवरात्रि का रहेगा अवकाश
  • 12  मार्च को नगर आयोजना एवं प्रादेशिक विकास की अनुदान मांगें होंगी पारित
  • 13 और 14 मार्च को रहेगा सदन में अवकाश
  • 15 मार्च को कृषि और पशुपालन एवं चिकित्सा की होंगी मांगें पारित
  • 16 मार्च को शिक्षा कला एवं संस्कृति, उच्च शिक्षा, युवा मामले एवं खेल की होगी अनुदान की मांग पारित
  • 17 मार्च को सड़के एवं पुल के साथ में शेष रही अनुदान की मांग मुख बंद करके होंगी पारित

13:11 March 04

विधानसभा में हंगामे की स्थिति

  • सतीश पूनिया ने कहा- सरकार ने बेरोजगारों के साथ मजाक किया
  • यह सरकार वादाखिलाफी के लिए याद की जाएगी
  • प्रदेश के अस्पताल बीमार है लगता है सरकार लचर व लाचार है
  • इस बजट से लग रहा है जैसे मध्यावधि चुनाव का बजट है
  • इस सरकार का दीया लगता है अब टिमटिमाने लगा है
  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सतीश पूनिया के भाषण पर कहा इनको पढ़ना ही है तो फिर टेबल कर दे
  • सतीश पूनिया एक बार तो आसन की तरफ देख कर बोले
  • इस पर सभापति ने कहा कि यह देखकर नहीं बोल रहे केवल कुछ पॉइंट देख रहे हैं
  • सभापति ने कहा कि सदस्य गंभीरता नहीं बरत रहे हैं
  • कांग्रेस ने लॉकडाउन में लोगों को डराने की कोशिश की
  • कहा - बदलते भारत की आपको तकलीफ हो सकती है
  • लेकिन आज स्वाभिमान के साथ भारत खड़ा है
  • विदेश से टीका लेने वाला भारत आज पूरी दुनिया को कोरोना वैक्सीन देने वाला भारत बन गया है
  • सतीश पूनिया के संबोधन पर हंगामा

12:27 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

सिवाना के नवसृजित राजस्व गांव में आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना से जुड़ा सवाल, मंत्री ममता भूपेश ने दिया जवाब

  • अभी नई आंगनवाड़ी खोलने पर है भारत सरकार की रोक
  • भारत सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद होगी कार्यवाही

तिजारा विधानसभा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों से जुड़ा सवाल

  • इकाइयों में स्थानीय को रोजगार हेतु कमेटी गठन से जुड़ा सवाल
  • मंत्री टीकाराम जूली ने दिया जवाब, कहा- इस संबंध में कोई कमेटी का गठन नहीं किया गया है
  • सारे प्रकरण इसी वर्ष के हैं, इस संबंध में कंपनियों और मजदूरों के बीच श्रम विभाग वार्ता करवाता है
  • वार्ता अभी जारी है, मजदूर चाहे तो केस को श्रम न्यायालय में ट्रांसफर करवा सकता है
  • श्रम आयुक्त स्तर तक के अधिकारी कर सकते हैं सुनवाई
  • भिवाड़ी में नहीं है अभी श्रम विभाग का कोई ऑफिस, वहां पर कार्यालय खोलने के होंगे प्रयास
  • कार्यालय खुलने तक वहां एक निरीक्षक किया जाएगा नियुक्त

सवाई माधोपुर जिले के संस्कृत विद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पदों से जुड़ा सवाल

  • मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने दिया जवाब, रिक्त पदों के चलते कोई विद्यालय बंद होने की स्थिति में नहीं है
  • विज्ञान, गणित के कुछ पद खाली हैं।

पाली, जोधपुर, बालोतरा के अपशिष्ट पानी को कच्छ के रण में छोड़ने की योजना से जुड़ा सवाल

  • उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने दिया जवाब
  • इस संबंध में कोई भी प्रस्ताव प्रदूषण नियंत्रण मंडल में विचाराधीन नहीं है
  • समस्या निस्तारण के लिए नई रिप्स पॉलिसी लेकर आए हैं

प्रदेश में इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड के गठन संबंधी सवाल

  • मंत्री रघु शर्मा ने दिया जवाब, उप समिति की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा निर्णय
  • वर्तमान में इलेक्ट्रोपैथी पाठ्यक्रम संचालन हेतु कोई संस्था अधिसूचित नहीं है
  • पूर्ववर्ती सरकार अंतिम समय में लेकर आई थी इस संबंध में एक्ट
  • बोर्ड का गठन पूर्व सरकार भी नहीं कर पाई
  • अभी भारत सरकार ने भी इस संबंध में कोई रिकमेंडेशन नहीं दी है
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूछा - जो बच्चे रजिस्टर्ड है उनका क्या होगा?
  • प्राइवेट क्षेत्र में 6 संस्थान कर रहे हैं काम
  • इन्हें किसी ने मान्यता नहीं दी है

कंवरसैन लिफ्ट परियोजना के पंपिंग स्टेशनों से जुड़ा सवाल

  • मंत्री उदयलाल आंजना ने दिया जवाब, इस संबंध में निविदा परिपत्र किया गया है तैयार
  • अन्य राज्यों से तुलना कर दिया जा रहा है अंतिम रूप, अभी पंप ज्यादा खराब नहीं है
  • इसलिए उन्हें बदलने का विचार नहीं है, पानी बाधित नहीं होने दिया जाएगा

12:25 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • राजकीय चिकित्सालय नवलगढ़ में ब्लड बैंक की स्थापना से जुड़ा सवाल
  • विधायक राजकुमार शर्मा ने उठाया सवाल, मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दिया जवाब।
  • इस वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री ने 1000 बेड की घोषणा की, आप से चर्चा कर बेड भी बढाए जाएंगे
  • एमसीएच विंग जल्दी काम करना शुरू करे, यह भावना भी मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा
  • ब्लड बैंक भी जल्दी शुरू करने के प्रयास होंगे
  • प्रदेश में मदरसा पैरा टीचर्स की स्थानांतरन नीति से जुड़ा सवाल
  • मंत्री सालेह मोहम्मद ने दिया जवाब, कहा- यह स्थाई पद नहीं होकर संविदा आधारित पद है
  • इसलिए स्थानांतरण की अभी तक कोई नीति नहीं बनाई गई है
  • मानवीय आधार पर किए जाते हैं स्थानांतरण, जिला स्तर के अधिकारियों को दिए गए हैं निर्देश
  • जहां मदरसों में हो गए हैं शून्य नामांकन, उनके पैराटीचर्स को किया जाएगा समायोजित।
  • विधायक हरीश मीणा ने कहा मेरे क्षेत्र में क्यों नहीं हो रहे स्थानांतरण, स्पीकर सीपी जोशी ने भी मंत्री को जवाब पर टोका
  • मंत्री ने दिया इस संबंध में कार्यवाही का आश्वासन

12:25 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • प्रदेश में जवाबदेही कानून बनाने की कार्य योजना से जुड़ा सवाल
  • मंत्री सालेह मोहम्मद ने दिया जवाब- इस संबंध में कमेटी गठित की गई है
  • कमेटी द्वारा कार्यवाही की जा रही है, सेवानिवृत्त आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता में है कमेटी

12:23 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • विजयनगर लोक में बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय की स्थापना से जुड़ा सवाल
  • मंत्री ममता भूपेश ने दिया जवाब- परियोजना एक लाख से ज्यादा आबादी में खोली जाती है
  • इसके अन्य कुछ मापदंड भी हैं, 2009-10 के बाद में राजस्थान में नई परियोजनाएं नहीं खुली है
  • भारत सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है, सरकार अनुमति देती है तो खोलने पर विचार करेंगे

12:20 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • पदमपुरा में या प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोलने से जुड़ा सवाल
  • मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने दिया जवाब, इस संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है
  • संस्कृत कॉलेज शिक्षा के सेवा नियम प्रक्रियाधीन चल रहे हैं
  • सेवा नियम बन जाने के बाद भर्ती कर भरे जाएंगे पद

12:19 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना से जुड़ा सवाल
  • मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दिया जवाब
  • जिला चिकित्सालय में ही इस स्तर की सुविधा विकसित किया जाना प्रक्रियाधीन है
  • 126 करोड़ की लागत से चल रहा जिला अस्पताल में कार्य

12:19 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • अवधिपार ऋणी किसानों को फसली ऋण देने से जुड़ा सवाल
  • सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दिया जवाब
  • अवधिपार ऋणी किसानों के स्थान पर नए किसानों को दिया जा रहा ऋण
  • अवधिपार ऋणी किसानों को फिर से फसली ऋण देने का सरकार का विचार
  • तरलता की उपलब्धता होने पर वंचित किसानों को भी ऋण दिया जाएगा

12:17 March 04

सदन में आज

  • बजट अभिभाषण की बहस का आज अंतिम दिन
  • स्पीकर सीपी जोशी ने दी व्यवस्था
  • नेता प्रतिपक्ष का होगा 4 बजे बजट भाषण पर उद्बोधन
  • सरकार की और से मुख्यमंत्री का 5 बजे होगा सदन में जवाब

12:16 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल।

  • रामगंजमंडी नगर पालिका क्षेत्र में संचालित कोटा स्टोन कटिंग इकाइयों का सवाल
  • उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने दिया जवाब
  • रामगंज मंडी क्षेत्र में है चार औद्योगिक इकाइयां
  • यह उद्योग विभाग में स्थाई रूप से पंजीकृत नहीं है
  • प्रदूषण मंडल, जिला स्तर के स्तर से कार्यवाही है अपेक्षित
  • विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा
  • जब यह इकाइयां पंजीकृत नहीं है
  • और कृषि भूमि पर चल रही है
  • तो क्या उद्योग विभाग की कार्यवाही की कोई जिम्मेदारी नहीं है
  • मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा
  • यह सही है कि इकाइयां बिना कन्वर्जन के चल रही है
  • इन्हें लीगल नोटिस देकर इन्हें 15 दिन में बंद करवाने की कार्रवाई होगी

11:59 March 04

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन

  • वासुदेव देवनानी एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा की किताब में औरंगजेब का महिमामंडन करने के मामले पर बोले
  • यह इतिहास के तथ्यों से परे है, तुष्टीकरण के आधार पर महिमामंडन करना गलत है
  • इस गलत तथ्य को एनसीईआरटी की किताब से हटाया जाए
  • ताकि युवा पीढ़ी इतिहास के हकीकत को जान सके
  • सब जानते हैं और जेब में किस प्रकार से मंदिरों को तोड़ा था
  • उप नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सदन में माफी मांगने को लेकर बोले विधायक वासुदेव देवनानी
  • कहां मैंने माफी नहीं मांगी मैंने राष्ट्रवादी संगठनों का मुद्दा उठाया था और आगे भी उठाता रहूंगा
  • कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूलों को गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए
  • कोरोना की वैक्सीन आ गई है, मैंने भी कल टीका लगवाया
  • प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए
  • निजी स्कूलों के द्वारा एकमुश्त फीस वसूली को लेकर बोले विधायक देवनानी
  • सुप्रीम कोर्ट ने अभी अंतरिम आदेश दिया है निजी स्कूलों को अभी फीस वसूली नहीं करनी चाहिए
  • राज्य सरकार को भी चाहिए कि फीस वसूली के लिए कोई बिल लेकर आए
  • जिससे अभिभावक और निजी स्कूल संचालकों को राहत मिल सके

11:20 March 04

कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा

  • केंद्र के पास नोट छापने की मशीन आईबीआई में पड़ी है
  • फिर केंद्र सरकार क्यों बजट का पूरा पैसा नहीं खर्च कर पायी
  • जीएसटी आने के बाद सभी राज्यों ने अपनी सोवेरिनिटी खो दी है-बोहरा
  • केंद्र सरकार ने सिस्टम ऐसा डेवलप कर दिया है
  • कि राज्य उसकी दया पर निर्भर हो गए हैं-बोहरा
  • क्योंकि जब जीएसटी का पैसा ही नहीं मिलेगा
  • तो कार्य कैसे होंगे और बजट एलोकेशन कैसे होगा
  • समुद्र तटीय राज्य भी अपने आप अलग होना शुरू हो जाएंगे
  • सेस 8.4 परसेंट से ऊपर नहीं हो सकता लेकिन यह 19.9 परसेंट पर चला गया है
  • क्योंकि केंद्र यह राशि राज्यों से साझा नहीं करना चाह रहा है
  • बजट में केंद्र की खामियों की राज्यों को भरपाई करनी पड़ रही है
  • बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली जाकर गुहार करनी पड़ रही है
  • वो अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों को ही पैसा नहीं दे रहे हमें क्या देंगे-बोहरा

11:11 March 04

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज होने वाले बजट रिप्लाई को लेकर बोले भाजपा विधायक रामलाल शर्मा
  • 'बजट रिप्लाई में एक भी विधायक की मांगों कि नहीं होगी घोषणा'
  • 'विधायक रामलाल शर्मा बोले बजट रिप्लाई में भी मुख्यमंत्री का भाजपा पर ही रहेगा निशाना'
  • 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोलेंगे देश में दो व्यक्तियों का शासन है लोकतंत्र खतरे में है'
  • 'संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं भाजपा गाय और धर्म की राजनीति करती है'
  • 'मुख्यमंत्री इन्ही शब्दों का बजट रिप्लाई के अंदर प्रयोग करेंगे'
  • 'बजट में भी सत्ता को बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने कुछ विधायकों को राजी करने के लिए घोषणा की'
  • 'सिर्फ घोषणा की गई, धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा'
  • 'भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के धर्म निभाने का काम किया है'

10:42 March 04

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

  • लाहोटी का बयान, कहा-  थोथा चणा, बाजे घणा
  • मुख्यमंत्री गहलोत का यह 13वां बजट
  • पहले बजट में गहलोत ने फ्लोराइड मुक्त राजस्थान की बात कही थी
  • जो आज तक पूरी नहीं हुई
  • आज प्रदेश मैं अपराधों की संख्या बढ़ी
  • सरकार को अपराध मुक्त राजस्थान का संकल्प पूरा करना चाहिए
  • VAT कम करके जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए
  • अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची
  • अब तो सरकार बदलने से ही राहत मिल सकती

07:34 March 04

सीएम गहलोत ने प्रदेश के लिए फिर की घोषणाओं की बारिश...उपस्वास्थ्य केंद्र होंगे क्रमोन्नत

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज बजट पेश का अंतिम दिन है बजट अभिभाषण पर आज बहस समाप्त हो जाएगी और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बजट पर अपना उद्बोधन देंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सरकार की तरफ से सदन में जवाब दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार आज सीएम बजट के जवाब के दौरान कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं.

इससे पहले 11:00 बजे सदन की कार्रवाई प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज तारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न लगाए गए हैं जबकि अतारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न हैं. इनमें सहकारिता, चिकित्सा, अल्पसंख्यक मामलात, महिला व बालविकास, जनजाति क्षेत्रीय विकास, तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल शामिल हैं.

वहीं विधानसभा में आज कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा इसके जरिए सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज का ब्यौरा सदन के पटल पर रखा जाएगा. 

19:17 March 04

  • सीएम अशोक गहलोत ने नए औद्योगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा की है
  • नए कृषि विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है

19:12 March 04

  • गहलोत ने बजट अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि हमने जो भी कुछ कहा है वह करके दिखाया है

19:11 March 04

सीएम गहलोत ने प्रदेश के लिए फिर की घोषणाओं की बारिश...उपस्वास्थ्य केंद्र होंगे क्रमोन्नत

  • सीएम अशोक गहलोत ने बजट बहस पर जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला
  • बजट बहस पर जवाब देते हुए गहलोत ने राज्य के लिए कई घोषणाएं भी की
  • उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है
  • 200 राजकीय कॉलेजों में विज्ञान संकाय खोलने की घोषणा की है
  • प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर स्किल डवलप को लेकर सेंटर खोले जाएंगे
  • 5000 नए डेयरी बूथों का आवंटन किया जाएगा
  • डीग-कुम्हेर में खेल स्टेडियम खोलने की घोषणा की है

18:29 March 04

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सदन में सरकार पर कसा तंज, कहा- बजाओ ताली, लेकिन सवाल ये कि बजट का पैसा कहां से आएगा

  • बजट भाषण पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा
  • बजट पारित होगा तब तक राजस्थान का बजट घाटा 50000 करोड़ से ऊपर जाएगा
  • कटारिया ने कसा तंज, कहा बजाओ ताली,
  • बजाओ ताली लेकिन सवाल यह है कि इस बजट का पैसा जेब में आएगा कहां से
  • कटारिया के तंज़ पर सदन में मौजूद सीएम अशोक गहलोत भी मुस्कुराए
  • कटारिया ने कसा तंज कहा - उपचुनाव जीतने के लिए  उपचुनाव वाली सीटों पर घोषणाएं की कॉलेज खोलने की गई
  • घोषणा पहले नहीं हो सकती थी यह बेमौसम बारिश की गई है
  • कटारिया ने मंत्री रघु शर्मा पर भी  साधा निशाना,
  • पेपर दिखाते हुए कहा कि अब उन इलाकों में पोस्टिंग दी जा रही है सभी सीटें भरी गई है क्या पहले नहीं भरी जा सकती थी

--

17:08 March 04

राजस्थान विधानसभा में फिर हंगामा, अब आरएलपी विधायक वेल में आए

  • राजस्थान विधानसभा में फिर हंगामा
  • अब आरएलपी विधायक वेल में आए
  • हाथ में पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे आरएलपी विधायक

15:59 March 04

सचिन पायलट पहुंचे विधानसभा

  • सचिन पायलट पहुंचे विधानसभा

14:26 March 04

आज की कार्यवाही में थोड़ा बदलाव

  • सदन की कार्यवाही को बढ़ाया गया 1 घंटे के लिए सदन में हुए डिस्टरबेंस के चलते अब मुख्यमंत्री का जवाब होगा 6:00 बजे तो नेता प्रतिपक्ष 5:00 बजे अपनी बात

14:13 March 04

सदन में रखा गया बीएससी का प्रतिवेदन

  • 18 मार्च को प्रदेश का बजट होगा सदन से पास
  • 5 मार्च को पेयजल योजना की अनुदान की मांग पर चर्चा होगी शुरू
  • 6 -7 मार्च का रहेगा सदन में अवकाश
  • 8 मार्च को पुलिस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की मांगें होंगी पारित
  • 9 मार्च को जनजाति क्षेत्रीय विकास ,सामाजिक सुरक्षा और कल्याण की मांगे होंगी पारित
  • 10 मार्च को चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य और सफाई, चिकित्सा शिक्षा की मांगे होंगी पारित
  • 11 मार्च को शिवरात्रि का रहेगा अवकाश
  • 12  मार्च को नगर आयोजना एवं प्रादेशिक विकास की अनुदान मांगें होंगी पारित
  • 13 और 14 मार्च को रहेगा सदन में अवकाश
  • 15 मार्च को कृषि और पशुपालन एवं चिकित्सा की होंगी मांगें पारित
  • 16 मार्च को शिक्षा कला एवं संस्कृति, उच्च शिक्षा, युवा मामले एवं खेल की होगी अनुदान की मांग पारित
  • 17 मार्च को सड़के एवं पुल के साथ में शेष रही अनुदान की मांग मुख बंद करके होंगी पारित

13:11 March 04

विधानसभा में हंगामे की स्थिति

  • सतीश पूनिया ने कहा- सरकार ने बेरोजगारों के साथ मजाक किया
  • यह सरकार वादाखिलाफी के लिए याद की जाएगी
  • प्रदेश के अस्पताल बीमार है लगता है सरकार लचर व लाचार है
  • इस बजट से लग रहा है जैसे मध्यावधि चुनाव का बजट है
  • इस सरकार का दीया लगता है अब टिमटिमाने लगा है
  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सतीश पूनिया के भाषण पर कहा इनको पढ़ना ही है तो फिर टेबल कर दे
  • सतीश पूनिया एक बार तो आसन की तरफ देख कर बोले
  • इस पर सभापति ने कहा कि यह देखकर नहीं बोल रहे केवल कुछ पॉइंट देख रहे हैं
  • सभापति ने कहा कि सदस्य गंभीरता नहीं बरत रहे हैं
  • कांग्रेस ने लॉकडाउन में लोगों को डराने की कोशिश की
  • कहा - बदलते भारत की आपको तकलीफ हो सकती है
  • लेकिन आज स्वाभिमान के साथ भारत खड़ा है
  • विदेश से टीका लेने वाला भारत आज पूरी दुनिया को कोरोना वैक्सीन देने वाला भारत बन गया है
  • सतीश पूनिया के संबोधन पर हंगामा

12:27 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

सिवाना के नवसृजित राजस्व गांव में आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना से जुड़ा सवाल, मंत्री ममता भूपेश ने दिया जवाब

  • अभी नई आंगनवाड़ी खोलने पर है भारत सरकार की रोक
  • भारत सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद होगी कार्यवाही

तिजारा विधानसभा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों से जुड़ा सवाल

  • इकाइयों में स्थानीय को रोजगार हेतु कमेटी गठन से जुड़ा सवाल
  • मंत्री टीकाराम जूली ने दिया जवाब, कहा- इस संबंध में कोई कमेटी का गठन नहीं किया गया है
  • सारे प्रकरण इसी वर्ष के हैं, इस संबंध में कंपनियों और मजदूरों के बीच श्रम विभाग वार्ता करवाता है
  • वार्ता अभी जारी है, मजदूर चाहे तो केस को श्रम न्यायालय में ट्रांसफर करवा सकता है
  • श्रम आयुक्त स्तर तक के अधिकारी कर सकते हैं सुनवाई
  • भिवाड़ी में नहीं है अभी श्रम विभाग का कोई ऑफिस, वहां पर कार्यालय खोलने के होंगे प्रयास
  • कार्यालय खुलने तक वहां एक निरीक्षक किया जाएगा नियुक्त

सवाई माधोपुर जिले के संस्कृत विद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पदों से जुड़ा सवाल

  • मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने दिया जवाब, रिक्त पदों के चलते कोई विद्यालय बंद होने की स्थिति में नहीं है
  • विज्ञान, गणित के कुछ पद खाली हैं।

पाली, जोधपुर, बालोतरा के अपशिष्ट पानी को कच्छ के रण में छोड़ने की योजना से जुड़ा सवाल

  • उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने दिया जवाब
  • इस संबंध में कोई भी प्रस्ताव प्रदूषण नियंत्रण मंडल में विचाराधीन नहीं है
  • समस्या निस्तारण के लिए नई रिप्स पॉलिसी लेकर आए हैं

प्रदेश में इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड के गठन संबंधी सवाल

  • मंत्री रघु शर्मा ने दिया जवाब, उप समिति की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा निर्णय
  • वर्तमान में इलेक्ट्रोपैथी पाठ्यक्रम संचालन हेतु कोई संस्था अधिसूचित नहीं है
  • पूर्ववर्ती सरकार अंतिम समय में लेकर आई थी इस संबंध में एक्ट
  • बोर्ड का गठन पूर्व सरकार भी नहीं कर पाई
  • अभी भारत सरकार ने भी इस संबंध में कोई रिकमेंडेशन नहीं दी है
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूछा - जो बच्चे रजिस्टर्ड है उनका क्या होगा?
  • प्राइवेट क्षेत्र में 6 संस्थान कर रहे हैं काम
  • इन्हें किसी ने मान्यता नहीं दी है

कंवरसैन लिफ्ट परियोजना के पंपिंग स्टेशनों से जुड़ा सवाल

  • मंत्री उदयलाल आंजना ने दिया जवाब, इस संबंध में निविदा परिपत्र किया गया है तैयार
  • अन्य राज्यों से तुलना कर दिया जा रहा है अंतिम रूप, अभी पंप ज्यादा खराब नहीं है
  • इसलिए उन्हें बदलने का विचार नहीं है, पानी बाधित नहीं होने दिया जाएगा

12:25 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • राजकीय चिकित्सालय नवलगढ़ में ब्लड बैंक की स्थापना से जुड़ा सवाल
  • विधायक राजकुमार शर्मा ने उठाया सवाल, मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दिया जवाब।
  • इस वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री ने 1000 बेड की घोषणा की, आप से चर्चा कर बेड भी बढाए जाएंगे
  • एमसीएच विंग जल्दी काम करना शुरू करे, यह भावना भी मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा
  • ब्लड बैंक भी जल्दी शुरू करने के प्रयास होंगे
  • प्रदेश में मदरसा पैरा टीचर्स की स्थानांतरन नीति से जुड़ा सवाल
  • मंत्री सालेह मोहम्मद ने दिया जवाब, कहा- यह स्थाई पद नहीं होकर संविदा आधारित पद है
  • इसलिए स्थानांतरण की अभी तक कोई नीति नहीं बनाई गई है
  • मानवीय आधार पर किए जाते हैं स्थानांतरण, जिला स्तर के अधिकारियों को दिए गए हैं निर्देश
  • जहां मदरसों में हो गए हैं शून्य नामांकन, उनके पैराटीचर्स को किया जाएगा समायोजित।
  • विधायक हरीश मीणा ने कहा मेरे क्षेत्र में क्यों नहीं हो रहे स्थानांतरण, स्पीकर सीपी जोशी ने भी मंत्री को जवाब पर टोका
  • मंत्री ने दिया इस संबंध में कार्यवाही का आश्वासन

12:25 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • प्रदेश में जवाबदेही कानून बनाने की कार्य योजना से जुड़ा सवाल
  • मंत्री सालेह मोहम्मद ने दिया जवाब- इस संबंध में कमेटी गठित की गई है
  • कमेटी द्वारा कार्यवाही की जा रही है, सेवानिवृत्त आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता में है कमेटी

12:23 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • विजयनगर लोक में बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय की स्थापना से जुड़ा सवाल
  • मंत्री ममता भूपेश ने दिया जवाब- परियोजना एक लाख से ज्यादा आबादी में खोली जाती है
  • इसके अन्य कुछ मापदंड भी हैं, 2009-10 के बाद में राजस्थान में नई परियोजनाएं नहीं खुली है
  • भारत सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है, सरकार अनुमति देती है तो खोलने पर विचार करेंगे

12:20 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • पदमपुरा में या प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोलने से जुड़ा सवाल
  • मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने दिया जवाब, इस संबंध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है
  • संस्कृत कॉलेज शिक्षा के सेवा नियम प्रक्रियाधीन चल रहे हैं
  • सेवा नियम बन जाने के बाद भर्ती कर भरे जाएंगे पद

12:19 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना से जुड़ा सवाल
  • मंत्री डॉ रघु शर्मा ने दिया जवाब
  • जिला चिकित्सालय में ही इस स्तर की सुविधा विकसित किया जाना प्रक्रियाधीन है
  • 126 करोड़ की लागत से चल रहा जिला अस्पताल में कार्य

12:19 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल

  • अवधिपार ऋणी किसानों को फसली ऋण देने से जुड़ा सवाल
  • सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दिया जवाब
  • अवधिपार ऋणी किसानों के स्थान पर नए किसानों को दिया जा रहा ऋण
  • अवधिपार ऋणी किसानों को फिर से फसली ऋण देने का सरकार का विचार
  • तरलता की उपलब्धता होने पर वंचित किसानों को भी ऋण दिया जाएगा

12:17 March 04

सदन में आज

  • बजट अभिभाषण की बहस का आज अंतिम दिन
  • स्पीकर सीपी जोशी ने दी व्यवस्था
  • नेता प्रतिपक्ष का होगा 4 बजे बजट भाषण पर उद्बोधन
  • सरकार की और से मुख्यमंत्री का 5 बजे होगा सदन में जवाब

12:16 March 04

विधानसभा में प्रश्नकाल।

  • रामगंजमंडी नगर पालिका क्षेत्र में संचालित कोटा स्टोन कटिंग इकाइयों का सवाल
  • उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने दिया जवाब
  • रामगंज मंडी क्षेत्र में है चार औद्योगिक इकाइयां
  • यह उद्योग विभाग में स्थाई रूप से पंजीकृत नहीं है
  • प्रदूषण मंडल, जिला स्तर के स्तर से कार्यवाही है अपेक्षित
  • विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा
  • जब यह इकाइयां पंजीकृत नहीं है
  • और कृषि भूमि पर चल रही है
  • तो क्या उद्योग विभाग की कार्यवाही की कोई जिम्मेदारी नहीं है
  • मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा
  • यह सही है कि इकाइयां बिना कन्वर्जन के चल रही है
  • इन्हें लीगल नोटिस देकर इन्हें 15 दिन में बंद करवाने की कार्रवाई होगी

11:59 March 04

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन

  • वासुदेव देवनानी एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा की किताब में औरंगजेब का महिमामंडन करने के मामले पर बोले
  • यह इतिहास के तथ्यों से परे है, तुष्टीकरण के आधार पर महिमामंडन करना गलत है
  • इस गलत तथ्य को एनसीईआरटी की किताब से हटाया जाए
  • ताकि युवा पीढ़ी इतिहास के हकीकत को जान सके
  • सब जानते हैं और जेब में किस प्रकार से मंदिरों को तोड़ा था
  • उप नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सदन में माफी मांगने को लेकर बोले विधायक वासुदेव देवनानी
  • कहां मैंने माफी नहीं मांगी मैंने राष्ट्रवादी संगठनों का मुद्दा उठाया था और आगे भी उठाता रहूंगा
  • कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूलों को गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए
  • कोरोना की वैक्सीन आ गई है, मैंने भी कल टीका लगवाया
  • प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए
  • निजी स्कूलों के द्वारा एकमुश्त फीस वसूली को लेकर बोले विधायक देवनानी
  • सुप्रीम कोर्ट ने अभी अंतरिम आदेश दिया है निजी स्कूलों को अभी फीस वसूली नहीं करनी चाहिए
  • राज्य सरकार को भी चाहिए कि फीस वसूली के लिए कोई बिल लेकर आए
  • जिससे अभिभावक और निजी स्कूल संचालकों को राहत मिल सके

11:20 March 04

कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा

  • केंद्र के पास नोट छापने की मशीन आईबीआई में पड़ी है
  • फिर केंद्र सरकार क्यों बजट का पूरा पैसा नहीं खर्च कर पायी
  • जीएसटी आने के बाद सभी राज्यों ने अपनी सोवेरिनिटी खो दी है-बोहरा
  • केंद्र सरकार ने सिस्टम ऐसा डेवलप कर दिया है
  • कि राज्य उसकी दया पर निर्भर हो गए हैं-बोहरा
  • क्योंकि जब जीएसटी का पैसा ही नहीं मिलेगा
  • तो कार्य कैसे होंगे और बजट एलोकेशन कैसे होगा
  • समुद्र तटीय राज्य भी अपने आप अलग होना शुरू हो जाएंगे
  • सेस 8.4 परसेंट से ऊपर नहीं हो सकता लेकिन यह 19.9 परसेंट पर चला गया है
  • क्योंकि केंद्र यह राशि राज्यों से साझा नहीं करना चाह रहा है
  • बजट में केंद्र की खामियों की राज्यों को भरपाई करनी पड़ रही है
  • बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दिल्ली जाकर गुहार करनी पड़ रही है
  • वो अपनी पार्टी के मुख्यमंत्रियों को ही पैसा नहीं दे रहे हमें क्या देंगे-बोहरा

11:11 March 04

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज होने वाले बजट रिप्लाई को लेकर बोले भाजपा विधायक रामलाल शर्मा
  • 'बजट रिप्लाई में एक भी विधायक की मांगों कि नहीं होगी घोषणा'
  • 'विधायक रामलाल शर्मा बोले बजट रिप्लाई में भी मुख्यमंत्री का भाजपा पर ही रहेगा निशाना'
  • 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोलेंगे देश में दो व्यक्तियों का शासन है लोकतंत्र खतरे में है'
  • 'संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं भाजपा गाय और धर्म की राजनीति करती है'
  • 'मुख्यमंत्री इन्ही शब्दों का बजट रिप्लाई के अंदर प्रयोग करेंगे'
  • 'बजट में भी सत्ता को बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने कुछ विधायकों को राजी करने के लिए घोषणा की'
  • 'सिर्फ घोषणा की गई, धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा'
  • 'भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के धर्म निभाने का काम किया है'

10:42 March 04

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

  • लाहोटी का बयान, कहा-  थोथा चणा, बाजे घणा
  • मुख्यमंत्री गहलोत का यह 13वां बजट
  • पहले बजट में गहलोत ने फ्लोराइड मुक्त राजस्थान की बात कही थी
  • जो आज तक पूरी नहीं हुई
  • आज प्रदेश मैं अपराधों की संख्या बढ़ी
  • सरकार को अपराध मुक्त राजस्थान का संकल्प पूरा करना चाहिए
  • VAT कम करके जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए
  • अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची
  • अब तो सरकार बदलने से ही राहत मिल सकती

07:34 March 04

सीएम गहलोत ने प्रदेश के लिए फिर की घोषणाओं की बारिश...उपस्वास्थ्य केंद्र होंगे क्रमोन्नत

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज बजट पेश का अंतिम दिन है बजट अभिभाषण पर आज बहस समाप्त हो जाएगी और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बजट पर अपना उद्बोधन देंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सरकार की तरफ से सदन में जवाब दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार आज सीएम बजट के जवाब के दौरान कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं.

इससे पहले 11:00 बजे सदन की कार्रवाई प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज तारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न लगाए गए हैं जबकि अतारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न हैं. इनमें सहकारिता, चिकित्सा, अल्पसंख्यक मामलात, महिला व बालविकास, जनजाति क्षेत्रीय विकास, तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल शामिल हैं.

वहीं विधानसभा में आज कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा इसके जरिए सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज का ब्यौरा सदन के पटल पर रखा जाएगा. 

Last Updated : Mar 4, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.