जयपुर. कोरोना महामारी के चलते राजस्थान की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों में (Rajasthan 10th and 12th board exam) बदलाव किया गया है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में ऐलान किया.
विधानसभा में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कल्ला ने (Education Minister BD Kalla announced ) कहा कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा जो 3 मार्च 2022 से शुरू होनी थी. अब कोविड-19 महामारी के कारण 24 मार्च से शुरू होगी. साथ ही बीडी कल्ला ने बताया कि बोर्ड की ओर से प्रायोगिक परीक्षाएं नियमित स्टूडेंट के लिए 27 जनवरी से शुरू होनी थी.
अब यह परीक्षाएं 15 से 28 फरवरी तक आयोजित होंगी. स्वयं पाठी विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी. स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा केंद्रों की सूचना परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. बता दें कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए करीब 21 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.