ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में टिकट के लिए रेलवे यूनियन ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र...

उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से रेलवे के एक कर्मचारी को निकाय चुनाव का टिकट देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा गया है. पत्र में रेलवे के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को फुलेरा में होने निकाय चुनाव के लिए टिकट की मांग की गई है.

सोनिया गांधी को पत्र, Railway union news, letter to Sonia Gandhi
रेलवे कर्मचारी को टिकट देने के लिए सोनिया गांधी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 6:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों स्थानीय निकाय चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. हाल ही में राजधानी जयपुर में भी चुनाव संपन्न हुए हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश के कई स्थानीय निकायों और पंचायतों के चुनाव होना बाकी है. इस बीच एक रोचक मामला सामने आया है, जिसमें केंद्र सरकार की एक मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन की ओर से अपने कर्मचारी को निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी का टिकट की मांग की गई है. उत्तर-पश्चिम रेलवे का यह पहला मामला है, जिसमें रेलवे कर्मचारियों को स्थानीय चुनाव में टिकट दिलाने के लिए किसी राष्ट्रीय पार्टी को पत्र लिखा गया है.

रेलवे कर्मचारी को टिकट देने के लिए सोनिया गांधी को लिखा पत्र

दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को टिकट देने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सौरभ दीक्षित ने बताया कि सिग्नल विभाग में कार्यरत और मजदूर संघ के पदाधिकारी पांचू राम को फुलेरा में दिसंबर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से टिकट दिलाने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा को पत्र लिखा है. जिसमें यह कहा गया है कि फुलेरा रेलवे का बड़ा केंद्र है, वहां बड़ी संख्या में रेलकर्मी और उनका परिवार रहता है. ऐसे में अगर पार्टी पांचू राम को पार्टी टिकट देती है, तो उसकी जीत निश्चित है. साथ ही इससे रेल कर्मियों में कांग्रेस पार्टी के प्रति झुकाव भी होगा. जिसका फायदा पार्टी को आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा.

ये पढ़ें: 'रावण' की रिहाई का मामला....अदालत में नहीं हाजिर हुए थानाधिकारी, अगली सुनवाई 9 नवंबर को

बता दें कि उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, नेशनल फेडरेशन फॉर इंडियन रेलवे का सहायक संगठन है. साथ ही यह मजदूर संघ रेलवे कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन है. अकेले राजस्थान में इसके 25 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं. फुलेरा में भी बड़ी संख्या में मजदूर संघ के कार्यकर्ता हैं. जिसके चलते पांचू राम के लिए टिकट की सिफारिश की गई है. सूत्रों की माने तो जातिगत समीकरण के चलते पांचू राम को कांग्रेस से टिकट मिलना तय है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों स्थानीय निकाय चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं. हाल ही में राजधानी जयपुर में भी चुनाव संपन्न हुए हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश के कई स्थानीय निकायों और पंचायतों के चुनाव होना बाकी है. इस बीच एक रोचक मामला सामने आया है, जिसमें केंद्र सरकार की एक मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन की ओर से अपने कर्मचारी को निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी का टिकट की मांग की गई है. उत्तर-पश्चिम रेलवे का यह पहला मामला है, जिसमें रेलवे कर्मचारियों को स्थानीय चुनाव में टिकट दिलाने के लिए किसी राष्ट्रीय पार्टी को पत्र लिखा गया है.

रेलवे कर्मचारी को टिकट देने के लिए सोनिया गांधी को लिखा पत्र

दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को टिकट देने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सौरभ दीक्षित ने बताया कि सिग्नल विभाग में कार्यरत और मजदूर संघ के पदाधिकारी पांचू राम को फुलेरा में दिसंबर में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से टिकट दिलाने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा को पत्र लिखा है. जिसमें यह कहा गया है कि फुलेरा रेलवे का बड़ा केंद्र है, वहां बड़ी संख्या में रेलकर्मी और उनका परिवार रहता है. ऐसे में अगर पार्टी पांचू राम को पार्टी टिकट देती है, तो उसकी जीत निश्चित है. साथ ही इससे रेल कर्मियों में कांग्रेस पार्टी के प्रति झुकाव भी होगा. जिसका फायदा पार्टी को आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा.

ये पढ़ें: 'रावण' की रिहाई का मामला....अदालत में नहीं हाजिर हुए थानाधिकारी, अगली सुनवाई 9 नवंबर को

बता दें कि उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ, नेशनल फेडरेशन फॉर इंडियन रेलवे का सहायक संगठन है. साथ ही यह मजदूर संघ रेलवे कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन है. अकेले राजस्थान में इसके 25 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं. फुलेरा में भी बड़ी संख्या में मजदूर संघ के कार्यकर्ता हैं. जिसके चलते पांचू राम के लिए टिकट की सिफारिश की गई है. सूत्रों की माने तो जातिगत समीकरण के चलते पांचू राम को कांग्रेस से टिकट मिलना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.