जयपुर. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 12 व 13 फरवरी को राजस्थान में किसानों के समर्थन में सभा और ट्रैक्टर रैली करने आ रहे हैं. राहुल गांधी चार्टर विमान से 12 फरवरी को सूरतगढ़ पहुंचेंगे और दोपहर 11.30 बजे हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कृषि उपज मंडी में और दोपहर 3 गंगानगर जिले के पदमपुर कृषि उपज मंडी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि रात को राहुल गांधी सूरतगढ़ स्टे करेंगे. तो वहीं 13 फरवरी को सुबह राहुल गांधी चार्टर विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद किशनगढ़ शहर में राहुल गांधी का स्वागत कार्यक्रम होगा.
पढ़ें- मकराना में भी किसान सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, कांग्रेसी नेता तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे
पढ़ें- राहुल गांधी 13 फरवरी को राजस्थान में निकाल सकते हैं ट्रैक्टर यात्रा
इसके बाद राहुल गांधी किशनगढ़ में तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगे और किशनगढ़ के सुरसुरा में किसान सभा करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी अजमेर के रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे. जिसके बाद नागौर के परबतसर में किसान सभा को सम्बोधित करेंगे और वहां से राहुल गांधी मकराना पहुंचेंगे. जहां पर भी राहुल गांधी किसान सभा को सम्बोधित करेंगे.