जयपुर. 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने में देरी होने की संभावना है. इसे लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सीरम इंस्टीट्यूट भी 15 मई तक कोविड वैक्सीन के टीके देने में असमर्थ है. जहां कंपनी को 3.75 करोड़ वैक्सीन का आर्डर दिया गया था. यह कहना है प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का. रघु शर्मा ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
रघु शर्मा ने कहा कि हमारे विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने सीरम इंस्टीट्यूट को 3.75 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया था. वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान पूरी तरह से तैयार है, हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं. वैक्सीन के लिए स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था है और कर्मचारियों को भी इस पर लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3. 15 करोड़ लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जानी है. साथ ही 10 फीसदी वेस्टेज भी मानी जाए तो प्रदेश के युवाओं के लिए 7 करोड़ की डोज की आवश्यकता है.
शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन लगाया जाना वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर है. दोनों कंपनियों की ओर से वैक्सीन का कितना उत्पादन किया जा रहा है. इसकी जानकारी भी हमें नहीं है. इसके अलावा वैक्सीन का वितरण भी भारत सरकार के हाथ में रहा है. शर्मा ने कहा कि सीरम कंपनी ने कहा है कि भारत सरकार ने वैक्सीन को लेकर आर्डर दिए हुए हैं और 15 मई तक वहीं आर्डर पूरा कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि जब हमारे पास वैक्सीन ही नहीं होगी तो 1 मई से हम 18 साल से अधिक लोगों के फ्री वैक्सीन कैसे लगाएंगे. भारत सरकार को चाहिए कि प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन दी जाए. ताकि 18 साल से अधिक के युवाओं को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके और इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने ही 18 साल से 45 साल तक के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी और इसके लिए सरकार 3 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन लगाने का काम 1 मई से शुरू होना है, लेकिन इसे लेकर फिलहाल असमंजस बना हुआ है. जहां सीरम इंस्टीट्यूट ने भी कह दिया है कि वह 15 मई तक वैक्सीन की आपूर्ति नहीं कर पाएगा.