जयपुर. प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच किसानों को राहत देने के लिए सरसों और चना की समर्थन मूल्य पर खरीद और तेज कर दी गई है. अब तक प्रदेश में सरसों और चने की दो लाख 64 हजार 505 मीट्रिक टन उपज की खरीद हुई है. इसके बदले में किसानों को 721 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर राजफैड अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी.
बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने खरीद केंद्रों को निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर किसानों की खरीदी गई उपज की ईडब्ल्यूआर शीघ्र जारी करें, ताकि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप 3 से 4 दिनों में भुगतान किया जा सके. आंजना के अनुसार कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए खरीद केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त के निर्देश भी दिए गए हैं.
आंजना ने बताया कि 52 हजार 921 किसानों को 721.64 करोड़ रुपये का भुगतान राजफैड द्वारा किया जा चुका है. मंत्री ने कहा कि राजफैड को निर्देश दिया है कि किसानों के भुगतान में और शीघ्रता लाई जाए. सहकारिता मंत्री ने बताया कि जिन खरीद केंद्रों पर खरीद की संख्या बढ़ाई गई है, वहां पर्याप्त बारदाना उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि खरीद उपज को समय पर गोदामों में जमा करवाया जा सके.
पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग
वहीं राजफैड प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने कहा कि 1 लाख 4 हजार 467 किसानों से सरसों और चने की 2 लाख 64 हजार 505 मीट्रिक टन उपज खरीदी जा चुकी है. जिसकी राशि 1 हजार 226 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि 2 लाख 26 हजार 31 किसानों को खरीद दिनांक भी आवंटित की जा चुकी है.