ETV Bharat / city

राजस्थान लॉकडाउन: राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात - janta curfew

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 31 मार्च तक राजस्थान को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद राजधानी की जनता का लॉकडाउन के प्रति पूर्ण समर्थन देखा जा रहा है. शहर के तमाम प्रमुख मार्ग, गलियां सब में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोरोना वायरस,janta curfew
लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 12:38 PM IST

जयपुर. जयपुर वासियों का लॉक डाउन को पूरा समर्थन मिल रहा है. बता दें कि जयपुर पुलिस राजधानी के तमाम प्रमुख चौराहों, तिराहों और इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर तैनात है. किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था ना उत्पन्न हो इसका भी पूरा ध्यान जयपुर पुलिस की ओर से रखा जा रहा है. वहीं घर से बाहर निकलने वाले लोगों से कारण पूछा जा रहा है और यदि कोई व्यक्ति इमरजेंसी चीजों को छोड़कर किसी अन्य कारण से बाहर घूमता हुआ पाया जा रहा है तो उसे घर पर रहने की सलाह देकर वापस भेजा जा रहा है.

जयपुर में लॉक डाउन को जनता का पूर्ण समर्थन

लॉकडाउन के दौरान पुलिस के तमाम आला अधिकारी फील्ड में लगातार गश्त कर रहे हैं. इसके साथ ही पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के जरिए लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील भी की जा रही है. एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मानसरोवर में लॉक डाउन का पूरा असर देखा जा रहा है. जहां पर तमाम बाजार और मंडियां बंद हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने मानसरोवर में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया और पुलिस के आला अधिकारियों से बात की. इस दौरान एसीपी मानसरोवर श्रवण ने बताया कि मेडिकल और परचून की दुकान खुली है और इमरजेंसी सेवाओं के लिए बाहर निकलने वाले लोगों को छूट दी जा रही है. वहीं मानसरोवर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहें और बाहर निकले भी तो सैनिटाइजर का प्रयोग करें और अपने हाथ धोएं.

पढ़ें: लॉक डाउन का सीकर में दिखा पूरा असर, घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा


गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 31 मार्च तक राजस्थान को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद राजधानी की जनता का लॉक डाउन के प्रति पूर्ण समर्थन देखा जा रहा है. लॉक डाउन का इंप्लीमेंट करवाने के लिए जयपुर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

जयपुर. जयपुर वासियों का लॉक डाउन को पूरा समर्थन मिल रहा है. बता दें कि जयपुर पुलिस राजधानी के तमाम प्रमुख चौराहों, तिराहों और इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर तैनात है. किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था ना उत्पन्न हो इसका भी पूरा ध्यान जयपुर पुलिस की ओर से रखा जा रहा है. वहीं घर से बाहर निकलने वाले लोगों से कारण पूछा जा रहा है और यदि कोई व्यक्ति इमरजेंसी चीजों को छोड़कर किसी अन्य कारण से बाहर घूमता हुआ पाया जा रहा है तो उसे घर पर रहने की सलाह देकर वापस भेजा जा रहा है.

जयपुर में लॉक डाउन को जनता का पूर्ण समर्थन

लॉकडाउन के दौरान पुलिस के तमाम आला अधिकारी फील्ड में लगातार गश्त कर रहे हैं. इसके साथ ही पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के जरिए लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील भी की जा रही है. एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मानसरोवर में लॉक डाउन का पूरा असर देखा जा रहा है. जहां पर तमाम बाजार और मंडियां बंद हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने मानसरोवर में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया और पुलिस के आला अधिकारियों से बात की. इस दौरान एसीपी मानसरोवर श्रवण ने बताया कि मेडिकल और परचून की दुकान खुली है और इमरजेंसी सेवाओं के लिए बाहर निकलने वाले लोगों को छूट दी जा रही है. वहीं मानसरोवर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहें और बाहर निकले भी तो सैनिटाइजर का प्रयोग करें और अपने हाथ धोएं.

पढ़ें: लॉक डाउन का सीकर में दिखा पूरा असर, घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा


गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 31 मार्च तक राजस्थान को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद राजधानी की जनता का लॉक डाउन के प्रति पूर्ण समर्थन देखा जा रहा है. लॉक डाउन का इंप्लीमेंट करवाने के लिए जयपुर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.