जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज में नर्सेज भर्ती-2018 में चयनित नर्सेज की नियुक्ति तिथि को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एसएमएस कॉलेज के चिकित्सालय में नर्सेज ने काली पट्टी बांध रोष जताया. वहीं, गांधीवादी तरीके से अपनी मांग राज्य सरकार तक पहुंचाई.
जयपुर जिला अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि नर्सेज भर्ती- 2018 को ना तो नियमित नियुक्ति दी जा रही है और ना ही संविदा का वेतन दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि चयनित नर्सेज की स्पष्ट गाइडलाइंस बनाकर सविदा नर्सेज की नियुक्ति तिथि 29 अप्रैल मानी जाए.
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों एवं केंद्र सरकार के समान राजस्थान में नर्सेज का पदनाम, नर्स ग्रैड, प्रथम-सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और नर्स ग्रैड-2 नर्सिंग ऑफिसर किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द हमारी मांगो पर अमल नहीं किया गया तो आंदोलन बड़े स्तर तक किया जाएगा. ये सांकेतिक प्रदर्शन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुखीराम मीणा और नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी के नेतृत्व में किया गया.