ETV Bharat / city

12 RAS अफसरों का प्रमोशन...जानें किसे क्या मिला - Promotion of RAS officers

प्रदेश की गहलोत सरकार ने 12 RAS अफसरों का प्रमोशन किया है. इन सभी अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल के आरएएस से हायर सुपर टाइम स्केल में प्रमोट किया गया है.

12 RAS अफसरों का प्रमोशन, Promotion of 12 RAS officers in rajasthan
12 RAS अफसरों का प्रमोशन
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:39 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने 12 RAS अफसरों का प्रमोशन किया है. इन सभी अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल के आरएएस से हायर सुपर टाइम स्केल में प्रमोट किया गया है. चयन वेतन श्रृंखला के तीन आरएएस को सुपर टाइम स्केल में प्रमोट, वरिष्ठ वेतन श्रृंखला के 7 आरएएस और बाकी 5 सुपर टाइम वेतन संख्या में प्रमोट हुए.

वहीं, आरएएस अयूब खान प्रमोशन से वंचित रिव्यू विभागीय पदोन्नति समिति अभिशंसा पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की सुपर टाइम वेतन श्रंखला में आरएएस ज्योति चौहान, सीमा कुमार, बिंदु करुणाकर को पदोन्नत किया गया है. जबकि आरएएस दाताराम की एसीआर पूर्ण नहीं होने पर प्रकरण डेफर रखा गया है. इसी प्रकार 12 आरएएस अफसरों का राजस्थान प्रसासनिक सेवा की हायर सुपर टाइम स्केल वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है.

पढ़ें- संयम लोढ़ा ने लिखा गहलोत को पत्र, की ये मांग...

आरएएस लालाराम गुगरवाल, रश्मि शर्मा, जमील अहमद कुरैशी, लक्ष्मी नारायण मंत्री, सुनील कुमार शर्मा, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, मनीष अरोड़ा, सुनील शर्मा, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, और श्रुति भारद्वाज का हायर सुपर टाइम स्केल वेतन संख्या में प्रमोशन हुआ है. जबकि कजोड़ मल डूंडीया के प्रकरण की अभिशंसा सीलबंद लिफाफे में रखी गई है. सभी पदोन्नत अधिकारी वर्तमान में अपने पद पर काम करते रहेंगे. पदोन्नति पर कार्य ग्रहण की रिपोर्ट विभाग को भिजवाएंगे.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने 12 RAS अफसरों का प्रमोशन किया है. इन सभी अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल के आरएएस से हायर सुपर टाइम स्केल में प्रमोट किया गया है. चयन वेतन श्रृंखला के तीन आरएएस को सुपर टाइम स्केल में प्रमोट, वरिष्ठ वेतन श्रृंखला के 7 आरएएस और बाकी 5 सुपर टाइम वेतन संख्या में प्रमोट हुए.

वहीं, आरएएस अयूब खान प्रमोशन से वंचित रिव्यू विभागीय पदोन्नति समिति अभिशंसा पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की सुपर टाइम वेतन श्रंखला में आरएएस ज्योति चौहान, सीमा कुमार, बिंदु करुणाकर को पदोन्नत किया गया है. जबकि आरएएस दाताराम की एसीआर पूर्ण नहीं होने पर प्रकरण डेफर रखा गया है. इसी प्रकार 12 आरएएस अफसरों का राजस्थान प्रसासनिक सेवा की हायर सुपर टाइम स्केल वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है.

पढ़ें- संयम लोढ़ा ने लिखा गहलोत को पत्र, की ये मांग...

आरएएस लालाराम गुगरवाल, रश्मि शर्मा, जमील अहमद कुरैशी, लक्ष्मी नारायण मंत्री, सुनील कुमार शर्मा, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, मनीष अरोड़ा, सुनील शर्मा, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, और श्रुति भारद्वाज का हायर सुपर टाइम स्केल वेतन संख्या में प्रमोशन हुआ है. जबकि कजोड़ मल डूंडीया के प्रकरण की अभिशंसा सीलबंद लिफाफे में रखी गई है. सभी पदोन्नत अधिकारी वर्तमान में अपने पद पर काम करते रहेंगे. पदोन्नति पर कार्य ग्रहण की रिपोर्ट विभाग को भिजवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.