ETV Bharat / city

जयपुर: LBS कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट के विरोध में प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

कोटपूतली के राजकीय LBS कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने हाईवे की सर्विस लेन को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. बुधवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कॉलेज में भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर बाबूलाल मीना के साथ मारपीट की थी, जिसके विरोध में कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने विरोध किया है. पुलिस की समझाइश के बाद सर्विस लेन को खुलबाया गया.

Professor and student demonstrations, प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
LBS कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट के विरोध में प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:34 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली के राजकीय LBS कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ. कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने हाईवे की सर्विस लेन को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. बुधवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कॉलेज में भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर बाबूलाल मीना के साथ मारपीट की थी, जिसके विरोध में कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने विरोध किया है.

LBS कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट के विरोध में प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

आरोप है कि बुधवार शाम को मीना जब कॉलेज से अपने घर जा रहे थे, तब अलवर स्टेट हाईवे पर अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया. इन लोगों ने अचानक ही मीना के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमलावर धारदार हथियारों से लैस थे. इस घटना में मीना का सर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें CCTV कैमरे में भी दिख रही हैं. हमलावरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती देख, कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं में गुस्सा फैल गया. असिस्टेंट प्रोफेसर बाबू लाल मीना के साथी प्रोफेसरों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं भी कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर इकठ्ठा हो गए.

इन लोगों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. अपनी मांग के समर्थन में इन लोगों ने नेशनल हाईवे नम्बर 8 की दिल्ली जयपुर सर्विस लेन को भी जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ समझाइश की. काफी देर बाद जाकर सर्विस लेन को खोला जा सका.

कॉलेज स्टाफ और छात्रसंघ की तरफ से हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को ज्ञापन दिया गया. प्रिंसिपल हेमराज मीना के मुताबिक कोचिंग वालों की शह पर लोगों ने कॉलेज के खेल मैदान की दीवार को भी तोड़ कर रास्ता बना लिया है.

यह भी पढ़ें- बीडी कल्ला ने जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार से मांगा 90 फीसदी पैसा

टूटी दीवार की वजह से कॉलेज में चौबीसों घंटे बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है. इस दीवार की कई बार मरम्मत कराई गई, लेकिन बारबार इसे तोड़ दिया जाता है. कॉलेज प्रशासन ने हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ ही असामाजिक तत्वों को कॉलेज का रास्ता नहीं इस्तेमाल करने के संबंध में भी पुलिस से मदद मांगी है.

कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली के राजकीय LBS कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ. कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने हाईवे की सर्विस लेन को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. बुधवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कॉलेज में भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर बाबूलाल मीना के साथ मारपीट की थी, जिसके विरोध में कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं ने विरोध किया है.

LBS कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट के विरोध में प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

आरोप है कि बुधवार शाम को मीना जब कॉलेज से अपने घर जा रहे थे, तब अलवर स्टेट हाईवे पर अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया. इन लोगों ने अचानक ही मीना के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमलावर धारदार हथियारों से लैस थे. इस घटना में मीना का सर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें CCTV कैमरे में भी दिख रही हैं. हमलावरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती देख, कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं में गुस्सा फैल गया. असिस्टेंट प्रोफेसर बाबू लाल मीना के साथी प्रोफेसरों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं भी कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर इकठ्ठा हो गए.

इन लोगों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. अपनी मांग के समर्थन में इन लोगों ने नेशनल हाईवे नम्बर 8 की दिल्ली जयपुर सर्विस लेन को भी जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ समझाइश की. काफी देर बाद जाकर सर्विस लेन को खोला जा सका.

कॉलेज स्टाफ और छात्रसंघ की तरफ से हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को ज्ञापन दिया गया. प्रिंसिपल हेमराज मीना के मुताबिक कोचिंग वालों की शह पर लोगों ने कॉलेज के खेल मैदान की दीवार को भी तोड़ कर रास्ता बना लिया है.

यह भी पढ़ें- बीडी कल्ला ने जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार से मांगा 90 फीसदी पैसा

टूटी दीवार की वजह से कॉलेज में चौबीसों घंटे बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है. इस दीवार की कई बार मरम्मत कराई गई, लेकिन बारबार इसे तोड़ दिया जाता है. कॉलेज प्रशासन ने हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ ही असामाजिक तत्वों को कॉलेज का रास्ता नहीं इस्तेमाल करने के संबंध में भी पुलिस से मदद मांगी है.

Intro:कोटपूतली के राजकीय LBS कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र छात्राओं ने हाईवे की सर्विस लेन को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। ये प्रदर्शन इसलिए किया गया क्योंकि 22 जनवरी की रात कुछ अज्ञात लोगों ने कॉलेज में भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर बाबूलाल मीना के साथ मारपीट कर दी। Body:आरोप है कि बुधवार शाम को मीना जब कॉलेज से अपने घर जा रहे थे तब अलवर स्टेट हाईवे पर अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। इन लोगों ने अचानक ही मीना के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। ये हमलावर धारदार हथियारों से लैस थे। इस घटना में मीना का सर फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। संदिग्ध हमलावरों की तस्वीरें CCTV कैमरे में भी दिख रही हैं। हमलावरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई न होती देख कॉलेज में गुस्सा फैल गया। असिस्टेंट प्रोफेसर बाबू लाल मीना के साथी प्रोफेसरों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं भी कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर इकठ्ठा हो गए। इन लोगों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। अपनी मांग के समर्थन में इन लोगों ने नेशनल हाईवे नम्बर 8 की दिल्ली जयपुर सर्विस लेन को भी जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ समझाइश की। काफी देर बाद जाकर सर्विस लेन को खोला जा सका। कॉलेज स्टाफ और छात्रसंघ की तरफ से हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को ज्ञापन दिया गया। प्रिंसिपल हेमराज मीना के मुताबिक कोचिंग वालों की शह पर लोगों ने कॉलेज के खेल मैदान की दीवार को भी तोड़ कर रास्ता बना लिया है। टूटी दीवार की वजह से कॉलेज में चौबीसों घंटे बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है। इस दीवार की कई बार मरम्मत कराई गई लेकिन बारबार इसे तोड़ दिया जाता है। Conclusion:कॉलेज प्रशासन ने हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ ही असामाजिक तत्वों को कॉलेज का रास्ता न इस्तेमाल करने के संबंध में भी पुलिस से मदद मांगी है।
मनोज सैनी, ई टीवी भारत, कोटपूतली

(Took the bytes of victim and college principal. But the cable of camera got damaged in between the ruckus . So the audio of bytes could not be recorded. Kindly consider.)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.