जयपुर. जहां एक ओर कोरोना वैक्सीन अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में है और इसको लेकर राज्य सरकार की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं दूसरी ओर निजी अस्पताल डेटा भिजवाने में कोताही बरत रहे हैं. इसको लेकर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने नाराजगी जताई और कहा कि डाटा नहीं भेजे से वैक्सीन तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना का टीका आने के बाद इसे लगाए जाने की प्राथमिकता तय करने की तैयारियों के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से आंकड़े लिए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला टास्क फोर्स की मीटिंग में भी कलेक्टर ने निजी संस्थानों के डाटा को जल्द से जल्द मंगवाने के निर्देश दिए गए थे.
सीएमएचओ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सर्वप्रथम चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत कोविड के कार्य में संलग्न स्टाफ और हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगवाए जाने की बात कही गई है. इस कार्य को प्राथमिकता से लेकर सभी चिकित्सा संस्थाओं से डेटा मंगवाया जा रहा है, लेकिन इसमें निजी अस्पताल संचालक लगातार प्रयासों के बाद भी डेटा नहीं भिजवा रहे हैं, जिससे तैयारियों में गतिरोध उत्पन्न हो रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : नए साल पर समारोह और आतिशबाजी पर रहेगी रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
उन्होंने इस बारे में सभी निजी अस्पताल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि शीघ्र ही चाही गई सूचनाएं लिंक पर जाकर एक्सेल का प्रपत्र डाउनलोड कर https://docs.google.com/spreadsheets/d/1vRQ2nqNEnuxV_eBwHyfpjSpoPvuDtp9EPWeMtpTGbyw/edit?usp=sharing प्रपत्र में समस्त सूचनाएं भरकर मेल आई-डी covidvaccinedata@gmail.com पर एवं सूचना भिजवाएं, जिससे वैक्सीन लगवाए जाने के कार्य की अंतिम रुपरेखा बनाई जा सके.