जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में पिछले 15 दिनों से चल रही प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई है. इस हड़ताल को खत्म करने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है. खाचरियावास ने परिवहन मुख्यालय में सभी प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे मुलाकात की और उनकी मांगों को सुनकर इस पर फैसला भी किया.
बता दें कि प्रदेश भर में सभी प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की ओर से 6 महीने की टैक्स माफी को लेकर यह हड़ताल की जा रही थी. लेकिन सरकार की ओर से अब प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को एक बड़ी राहत भी दी गई है, जिसके अंतर्गत प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का 22 मार्च से लेकर 30 जून तक का संपूर्ण टैक्स माफ किया गया है. वहीं, जुलाई के महीने का प्राइवेट बस ऑपरेटर का 75 प्रतिशत, अगस्त महीने का 50 प्रतिशत और सितंबर महीने का 25 प्रतिशत टैक्स माफ किया गया है.
पढ़ें- रघु शर्मा का बीजेपी पर फिर बड़ा हमला, कहा- अपना नाम बदलकर 'हॉर्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन' रख ले
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बताया कि टैक्स माफी के निर्णय से प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को काफी राहत भी मिलेगी. इसके साथ ही कहा कि इस बैठक से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संदर्भ में चर्चा की थी और मुख्यमंत्री के स्तर पर ही प्राइवेट बस ऑपरेटर के टैक्स माफी की गई है. वहीं, टैक्स माफी के बाद प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की ओर से परिवहन मंत्री खाचरियावास का आभार व्यक्त किया गया है.
वहीं, प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का मानना है कि सरकार की ओर से उनको जो राहत दी गई है, उससे प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को काफी फायदा भी होगा. बता दें कि 3 महीने की टैक्स माफी के साथ ही विभाग को करीब 200 करोड़ रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ेगा.
हड़ताल के कारण शुरू नहीं हो पाई थी अंतरराज्यीय बस सेवा
बता दें कि प्रदेश में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की हड़ताल के कारण अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी, जिससे जो व्यक्ति अभी भी प्राइवेट बसों के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का इंतजार कर रहे थे. उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब हड़ताल खत्म हो गई है. इससे अब प्रदेश में बुधवार से अंतरराज्यीय बस सेवा भी शुरू हो जाएगी.