ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद पृथ्वीराज नगर योजना नियमन शिविर दोबारा शुरू, JDA भूखंडों की ई-नीलामी से कमा रहा करोड़ों - etv bharat news hindi news

लॉकडाउन के बाद पृथ्वीराज नगर योजना नियमन शिविर को दोबारा शुरू किया गया है. सोमवार को पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना विशाल नगर और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम की मेट्रो सिटी योजना का शिविर आयोजित किया गया. वहीं सोमवार को ही जेडीए के खाते में ई-नीलामी के जरिए भूखंड बेचने से सवा करोड़ से ज्यादा की राशि जमा हुई.

जयपुर विकास प्रधिकरण, Jaipur Development Authority, जयपुर न्यूज,
JDA भूखंडों की ई-नीलामी से कमा रहा करोड़ों
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:55 PM IST

जयपुर. राजनीति का पर्याय बन चुके पृथ्वीराज नगर योजना नियमन शिविर को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दोबारा शुरू किया गया है. इस बाबत जोन कार्यालय में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं.

JDA भूखंडों की ई-नीलामी से कमा रहा करोड़ों

वहीं प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना विशाल नगर और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम की मेट्रो सिटी योजना का शिविर आयोजित किया गया. इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केंद्र में सलाहकार और कार्मिक नियुक्त किए गए हैं ताकि आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में सुविधा मिल सके.

पढ़ेंः मानसून से पहले आपदा प्रबंधन को दुरुस्त करने की कवायद शुरू, जानें

उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा लगाए गए नियमन शिविर में ऑनलाइन आवेदन कार्य पारदर्शिता से किया जा रहा है. वहीं पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर के सभी शिविर चित्रकूट स्टेडियम स्थित जोन कार्यालय, जबकि पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण के शिविर मानसरोवर सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होंगे. जेडीसी ने बताया कि मंगलवार को पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना सूरज नगर विस्तार और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम की मेट्रो सिटी का शिविर आयोजित किया जाएगा.

पढ़ेंः जयपुर: बाड़ेबंदी के बीच रिसोर्ट में क्रिकेट, फुटबॉल और साइकिलिंग का लुत्फ उठा रहे विधायक

उधर, जेडीए की प्राइम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, हाथोज करधनी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सालिगरामपुरा, रिंग रोड क्षेत्र में भूखंडों को ई-नीलामी से विक्रय किया जा रहा है. सोमवार को चित्रकूट में 252 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए अधिकतम 55 हजार 100 रुपए वर्ग मीटर बोली लगी. जिससे जेडीए को लगभग एक करोड़ 38 लाख रुपए की आय हुई.

जयपुर. राजनीति का पर्याय बन चुके पृथ्वीराज नगर योजना नियमन शिविर को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दोबारा शुरू किया गया है. इस बाबत जोन कार्यालय में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे हैं.

JDA भूखंडों की ई-नीलामी से कमा रहा करोड़ों

वहीं प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना विशाल नगर और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम की मेट्रो सिटी योजना का शिविर आयोजित किया गया. इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केंद्र में सलाहकार और कार्मिक नियुक्त किए गए हैं ताकि आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में सुविधा मिल सके.

पढ़ेंः मानसून से पहले आपदा प्रबंधन को दुरुस्त करने की कवायद शुरू, जानें

उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा लगाए गए नियमन शिविर में ऑनलाइन आवेदन कार्य पारदर्शिता से किया जा रहा है. वहीं पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर के सभी शिविर चित्रकूट स्टेडियम स्थित जोन कार्यालय, जबकि पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण के शिविर मानसरोवर सेक्टर 12 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होंगे. जेडीसी ने बताया कि मंगलवार को पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना सूरज नगर विस्तार और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम की मेट्रो सिटी का शिविर आयोजित किया जाएगा.

पढ़ेंः जयपुर: बाड़ेबंदी के बीच रिसोर्ट में क्रिकेट, फुटबॉल और साइकिलिंग का लुत्फ उठा रहे विधायक

उधर, जेडीए की प्राइम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, हाथोज करधनी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सालिगरामपुरा, रिंग रोड क्षेत्र में भूखंडों को ई-नीलामी से विक्रय किया जा रहा है. सोमवार को चित्रकूट में 252 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए अधिकतम 55 हजार 100 रुपए वर्ग मीटर बोली लगी. जिससे जेडीए को लगभग एक करोड़ 38 लाख रुपए की आय हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.