जयपुर: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने स्वाधीनता दिवस-2021 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 19 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है. अगले साल गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति इन्हें सम्मानित करेंगे. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक के चुने गए अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को बधाई दी.
स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित
दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक: अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एटीएस एवं एसओजी राजस्थान) अशोक कुमार राठौड़ और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) बीजू जार्ज जोसेफ को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है.
पुलिस पदक के लिए चुने गए 19 नाम: प्रदेश के 19 पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इनमें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी राजस्थान एमएन दिनेश, पुलिस कमिश्नर जोधपुर जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी हेमराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी जयपुर मदन लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईटीए (एसएसबी) सुरेंद्र सिंह शेखावत, कम्पनी कमाण्डर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर दीपक जोशी, पुलिस निरीक्षक तकनीकी शाखा इंटेलिजेंस शाखा पुलिस मुख्यालय महेंद्र कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक सीएम सिक्योरिटी जयपुर पवित्रा यादव, पुलिस निरीक्षक कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस काचेरी कैम्पस जोधपुर मुमताज खान और पुलिस निरीक्षक एसीबी भंवर सिंह शामिल हैं.
इनके अलावा 13वीं आरएसी जेल सुरक्षा के प्लाटून कमाण्डर भगत सिंह, सीआईडी एसएसबी जयपुर के पुलिस उप निरीक्षक हरि नारायण कुमावत, सीआईडी एसएसबी जयपुर के सहायक उप निरीक्षक संतोष लाल, अपराध शाखा जालोर के हैड कांस्टेबल तुलसा राम, 8वीं बटालियन आरएसी आईआर गाजीपुर दिल्ली के हैड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर के कांस्टेबल राम लाल मेघवाल, एमबीसी खेरवाड़ा के कांस्टेबल गुलाब सिंह, द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा के कांस्टेबल मोती लाल और सीआईडी सीबी जयपुर के कांस्टेबल सीता राम सामरिया को भी पुलिस पदक के लिए चुना गया है.