ETV Bharat / city

उपचुनाव तैयारीः संवेदनशील मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग बलवा, बूथ कैप्चरिंग और अनाधिकृत प्रवेश पर रहेगी कड़ी नजर

प्रदेश की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग बलवा होगी. साथ ही बूथ कैप्चरिंग और अनाधिकृत प्रवेश पर कड़ी नजर रहेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान 10 फीसदी मतदान केन्द्रों पर बलवा, बूथ कैप्चरिंग, अनाधिकृत प्रवेश करने सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए वेबकास्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 4:57 PM IST

उपचुनाव पर कैमरे की नजर, Rajasthan assembly by-election 2021
उपचुनाव पर कैमरे की नजर

जयपुर. प्रदेश की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग बलवा होगी. साथ ही बूथ कैप्चरिंग और अनाधिकृत प्रवेश पर कड़ी नजर रहेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान 10 फीसदी मतदान केन्द्रों पर बलवा, बूथ कैप्चरिंग, अनाधिकृत प्रवेश करने सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए वेबकास्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में कुल 1145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 100 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा के 39, राजसमंद के 35 और चुरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग तीनों विधानसभा में स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संकल्पबद्ध है.

यह भी पढ़ेंः स्कूल जा रही शिक्षिका को डंपर ने कुचला, CCTV फुटेज देख सिहर जाएंगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों में लगे वेब कैमरों से प्राप्त सूचना पर संभावित वारदातों पर त्वरित प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से भी इसकी ​निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भी इसे देखा जा सकता है.

उन्होंने बताया कि वेब कैमरों के संस्थापन में भी इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाएगा कि मतदान की गोपनीयता प्रभावित हुए बिना कक्ष के अन्दर प्रवेश से लेकर मतदाता के बाहर निकलने तक की प्रत्येक गतिविधि रिकॉर्ड की जा सके. गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर इस तकनीक से असामाजिक तत्वों पर तो नियंत्रण रखा ही जा सकेगा, साथ ही चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों की गतिविधियों, निष्पक्षता, मतदान कक्ष की आन्तरिक गतिविधियों पर भी निगाह रखी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि वेब कास्टिंग में वीडियो के साथ वहां हो रही ऑडियो को भी सुना जा सकता है.

जयपुर. प्रदेश की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग बलवा होगी. साथ ही बूथ कैप्चरिंग और अनाधिकृत प्रवेश पर कड़ी नजर रहेगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान 10 फीसदी मतदान केन्द्रों पर बलवा, बूथ कैप्चरिंग, अनाधिकृत प्रवेश करने सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए वेबकास्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि तीनों विधानसभाओं में कुल 1145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें से 100 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा के 39, राजसमंद के 35 और चुरू जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग तीनों विधानसभा में स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए संकल्पबद्ध है.

यह भी पढ़ेंः स्कूल जा रही शिक्षिका को डंपर ने कुचला, CCTV फुटेज देख सिहर जाएंगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों में लगे वेब कैमरों से प्राप्त सूचना पर संभावित वारदातों पर त्वरित प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से भी इसकी ​निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भी इसे देखा जा सकता है.

उन्होंने बताया कि वेब कैमरों के संस्थापन में भी इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाएगा कि मतदान की गोपनीयता प्रभावित हुए बिना कक्ष के अन्दर प्रवेश से लेकर मतदाता के बाहर निकलने तक की प्रत्येक गतिविधि रिकॉर्ड की जा सके. गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर इस तकनीक से असामाजिक तत्वों पर तो नियंत्रण रखा ही जा सकेगा, साथ ही चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों की गतिविधियों, निष्पक्षता, मतदान कक्ष की आन्तरिक गतिविधियों पर भी निगाह रखी जा सकेगी. उन्होंने बताया कि वेब कास्टिंग में वीडियो के साथ वहां हो रही ऑडियो को भी सुना जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.