जयपुर. राजधानी में अवैध डेयरी, ट्रैफिक और सफाई व्यवस्था को लेकर मंगलवार को सीएस की अध्यक्षता में होने वाली हाई पावर कमेटी की बैठक से पहले जेडीए, निगम और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने खाका तैयार करने के लिए प्री बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से शहर की चिन्हित 54 अवैध डेयरी पर रिपोर्ट तलब की गई. साथ ही नाइट स्लीपिंग पर भी विशेष जोर दिया गया.
जेडीसी गौरव गोयल, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव की मौजूदगी में सोमवार को हाई पावर कमेटी की प्री मीटिंग हुई. जिसमें जेडीए, ट्रैफिक पुलिस, हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, मंगलवार को सीएस निरंजन आर्य की अध्यक्षता में शहर के विकास और व्यवस्थाओं को लेकर हाई पावर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें शहर के दोनों हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त, जयपुर विकास आयुक्त और ट्रैफिक डीसीपी मौजूद रहेंगे. इन अधिकारियों से मुख्य सचिव शहर के मुख्य बाजारों में सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक की समस्या, पार्किंग और अवैध डेयरी के संबंध में जवाब तलब करने वाले हैं. इससे पहले इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए संबंधित अधिकारी जेडीए सभागार में जुटे.
पढ़ें- 'आरोप साबित हुये तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा नहीं तो दिलावर से माफी मंगवा देना'
इस दौरान शहर में आवारा पशुओं की समस्या और दोनों नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित 54 अवैध डेयरियों पर कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए. साथ ही मार्च में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे से पहले तैयारियों और मुख्य बाजारों में नाइट स्वीपिंग की नियमितता के संबंध में भी निर्देश दिए गए. इसके अलावा ट्रैफिक इंप्रूवमेंट के लिए बनाए जा रहे नए प्रोजेक्ट और प्रमुख सड़कों पर मीडियन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के संबंध में प्रारूप तैयार किया गया.
बता दें कि पिछली दफा हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में शहर की सड़कों में गड्ढे, बेतहाशा घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर निवर्तमान मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई थी और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे.