ETV Bharat / city

भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर हुई प्रार्थना सभा, राज्यपाल, वसुंधरा समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि...

author img

By

Published : May 15, 2022, 10:26 PM IST

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा (Prayer meet on Bhairon Singh Shekhawat death anniversary) में राज्यपाल कलराज मिश्र, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई दिग्गज राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि बाबोसा को गरीब और बेसहारा लोगों से बेहद लगाव था. उनकी सेवा के लिए उन्होंने अपने जीवन लगा दिया.

Prayer meet on Bhairon Singh Shekhawat death anniversary
भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर हुई प्रार्थना सभा, राज्यपाल, वसुंधरा समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि...

जयपुर. पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर रविवार को विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. यहां राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के साथ ही कई दिग्गज राजनेताओं ने पहुंचकर बाबोसा को श्रद्धांजलि (Political leaders paid tribute to Bhairon Singh Shekhawat) दी.

भैरों सिंह शेखावत स्मृति स्थल में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनेताओं के साथ विभिन्न समाजों से जुड़े पदाधिकारी और लोग पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और यूनुस खान के साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी यहां पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम में स्वर्गीय शेखावत के परिवार से जुड़े विधायक नरपत सिंह राजवी और युवा भाजपा नेता अभिमन्यु भी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में बाबोसा के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश भी डाला. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि सादगी पूर्ण मिलनसार व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत का गरीब और बेसहारा लोगों से बेहद लगाव था. उनकी सेवा के लिए उन्होंने अपने जीवन लगा दिया.

पढ़ें: वसुंधरा राजे करेगी 'धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत' पुस्तक का विमोचन, कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे राजे समर्थक...

'धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत' किताब का विमोचन: सोमवार को पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के जीवन पर आधारित पुस्तक 'धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत' का विमोचन होगा. बिड़ला सभागार में होने वाले एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इसका विमोचन (Raje to release book on Bhairon Singh Shekhawat) करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल करेंगे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक नरपत सिंह राजवी और पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत होंगे.

जयपुर. पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर रविवार को विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. यहां राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के साथ ही कई दिग्गज राजनेताओं ने पहुंचकर बाबोसा को श्रद्धांजलि (Political leaders paid tribute to Bhairon Singh Shekhawat) दी.

भैरों सिंह शेखावत स्मृति स्थल में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनेताओं के साथ विभिन्न समाजों से जुड़े पदाधिकारी और लोग पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ ही भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और यूनुस खान के साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी यहां पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम में स्वर्गीय शेखावत के परिवार से जुड़े विधायक नरपत सिंह राजवी और युवा भाजपा नेता अभिमन्यु भी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में बाबोसा के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश भी डाला. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि सादगी पूर्ण मिलनसार व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत का गरीब और बेसहारा लोगों से बेहद लगाव था. उनकी सेवा के लिए उन्होंने अपने जीवन लगा दिया.

पढ़ें: वसुंधरा राजे करेगी 'धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत' पुस्तक का विमोचन, कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे राजे समर्थक...

'धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत' किताब का विमोचन: सोमवार को पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के जीवन पर आधारित पुस्तक 'धरतीपुत्र भैरों सिंह शेखावत' का विमोचन होगा. बिड़ला सभागार में होने वाले एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इसका विमोचन (Raje to release book on Bhairon Singh Shekhawat) करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल करेंगे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक नरपत सिंह राजवी और पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.