जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. इसी बीच वसुंधरा राजे समर्थक विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का होर्डिंग भाजपा नेताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. होर्डिंग में शाह और मोदी के साथ ही वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया को भी स्थान दिया गया है, लेकिन ये होर्डिंग भी कई सियासी मैसेज दे रहा है.
होर्डिंग वसुंधरा राजे समर्थक विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने लगाया. यह वही प्रताप सिंह सिंघवी हैं जिन्होंने पिछले दिनों कोटा भाजपा नेताओं की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा नेतृत्व की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे और मीडिया में सार्वजनिक रूप से यही बयान दिया था कि राजस्थान में तो वसुंधरा राजे ही उनकी सर्वमान्य नेता हैं. सिंघवी ने यह होर्डिंग जयपुर एयरपोर्ट परिसर में लगाया है, जहां एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जेपी नड्डा को यह होर्डिंग नजर आए.
पढ़ें : जेपी नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर BJP महिला मोर्चा ने इस तरह की तैयारी...
होर्डिंग में पूर्णिया और वसुंधरा को भी दर्शाया गया है और साथ में खुद सिंघवी ने अपना फोटो भी लगाया है. मतलब इस होर्डिंग के जरिए सिंघवी ने यह साफ करने की कोशिश की है कि अब सब कुछ ठीक है, लेकिन हार्डिंग में सिंघवी ने वसुंधरा राजे के फोटो पूनिया की तुलना में थोड़ा बड़ा लगाया है. फिर ऐसा होना भी था, क्योंकि सिंघवी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेमे से आते हैं और बार-बार अपने बयानों में वसुंधरा राजे को सर्वमान्य नेता भी बताते हैं. मतलब साफ है, होर्डिंग्स के जरिए भले ही प्रताप सिंह सिंघवी ने यह कोशिश की हो कि प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक है, लेकिन जिस प्रकार का होर्डिंग लगाया गया है. उससे कई और भी सियासी में से जा रहे हैं.