जयपुर. कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने एवं पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर सर्वे और जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें 56 कलस्टर प्रभारियों और 461 एंटी कोविड टीमें शामिल रहीं. टीम के सदस्यों ने विभिन्न पार्कों में भ्रमण करने के लिए आने वाले लोगों को मास्क और टीकाकरण का महत्व बताया.
सांगानेर परिक्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुरिया, राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर सेक्टर 19, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बम्बाला के निकट क्षेत्रों में कोरोना के प्रति सजग रहने के लिए आमजन से अपील की गई. टीम के सदस्यों ने कोविड-19 से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गैटोर के प्रधानाचार्य करतार सिंह ढाका और नोडल क्लस्टर विद्यालय की एसीटी टीमों ने एक दर्जन वार्डों में जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की. जयपुर पूर्व परिक्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, हवा महल और मालवीय नगर के अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों में टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया. जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस क्षेत्र में भी प्रभात फेरी के दौरान लोगों को कोविड-19 के प्रति सजगता और टीकाकरण का महत्व बताया.
विधायक कालीचरण सराफ ने राशन किट वितरण की शुरुआत की
कोरोना काल में अलग अलग संस्थाओं की ओर से जरूरतमंद परिवारों की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने भी एक ट्रस्ट की ओर से राशन किट वितरित करने की शुरुआत की. विधायक ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 142 में जरूरतमंद परिवारों को रतनलाल सरबती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिए राशन किट का वितरण किया. सराफ ने ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन का आभार जताते हुए कहा कि कोरोनाकाल में निर्धन व मजदूर वर्ग के सामने रोजी रोटी का भारी संकट खड़ा हो गया है. ऐसे मुश्किल दौर में सामाजिक सरोकारों को निभाने के लिए संस्था आगे बढ़कर कार्य कर रही है. वार्ड 142 के पार्षद हिमांशु जैन ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन की ओर से जरूरतमंद लोगों को वितरित करने के लिए 700 राशन के किट उपलब्ध करवाए हैं.
पढ़ें- राजस्थान में 18 प्लस वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, 2-3 दिन में सुप्रीम कोर्ट जा सकती है गहलोत सरकार
विधिक माप विज्ञान टीम की ओर से कार्रवाई जारी
विधिक माप विज्ञान की टीम की ओर से बिना डिक्लेरेशन और एमआरपी से अधिक सामान बेचने के खिलाफ कार्रवाई जारी है. प्रदेश में अलग-अलग जिलों में टीम ने कार्रवाई की. टीम ने गुरुवार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के संकटकाल में आपदा को अवसर मानने वाले 7 मुनाफाखोर दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 25 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई. विभाग ने प्रदेश में 17 मेडिकल स्टोर और 23 किराना दुकानों का निरीक्षण कर जांच की. भीलवाड़ा जिले में राधे मेडिकोज पर ऑक्सीमीटर तथा कंचन फार्मा पर मास्क एमआरपी से अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने पर प्रत्येक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसी शहर में राधे मेडिकोज पर बिना डिक्लेरेशन के ऑक्सीमीटर का एक नग और कंचन फार्मा से N95 मास्क के 20 नग जब्त किए गए. श्रीगंगानगर जिले में नेशनल मेडिकल स्टोर पर मास्क पर डिक्लेरेशन नहीं होने पर 2500 रुपए का जुर्माना किया.