जयपुर. कोरोना संक्रमण के साए में राजस्थान विद्युत भवन भी नजर आने लगा है. बुधवार को एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिश्तेदार को कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना के बाद मचे हड़कंप का ही असर रहा, कि गुरुवार को विद्युत भवन बंद रखने का आदेश जारी हो गया और दिनभर विद्युत भवन में सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा, ताकि पूरा भवन और कार्यालय संक्रमण से मुक्त हो सके.
पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति
हालांकि संबंधित हेल्पर (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) परिचित संक्रमित के टच में आया या नहीं इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एतिहातन उस कर्मचारी को भी फिलहाल घर पर ही रहने की हिदायत दी गई है.