ETV Bharat / city

बिजली कंपनियों में खाली पड़े टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर के पद...CM के पास अटकी फाइल - फाइनेंस डायरेक्टर के पद

राजस्थान में सरकारी बिजली कंपनियों में टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर के कई पद खाली हैं. पदों को भरने का फैसला मुख्यमंत्री के स्तर पर लंबित है. मुख्यमंत्री द्वारा जैसे ही इन पदों को भरने से जुड़ी फाइलों पर मोहर लगेगी, वैसे ही ये पद भरे जाएंगे.

jaipur news, Jaipur Discom, technical Posts vacant
सरकारी बिजली कंपनियों में खाली पड़े टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर के पद
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सरकारी बिजली कंपनियों में टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर के कई पद खाली है, जिसका असर इन बिजली कंपनियों के कामकाज पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. लंबे समय से खाली चल रहे इन पदों को भरने का फैसला मुख्यमंत्री के स्तर पर लंबित है. मतलब मुख्यमंत्री द्वारा जैसे ही इन पदों को भरने से जुड़ी फाइलों पर मोहर लगेगी, तभी ये पद भरे जाएंगे.

सरकारी बिजली कंपनियों में खाली पड़े टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर के पद

इन कंपनियों में खाली पड़े हैं यह पद...

जयपुर डिस्कॉम में टेक्निकल डायरेक्टर का पद मई 2020 से खाली है. वहीं, डायरेक्टर फाइनेंस का पद जुलाई 2019 से खाली पड़ा है. इसी तरह अजमेर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल का पद जून 2020 से खाली है, तो वहीं डायरेक्टर फाइनेंस का पद लंबे समय से खाली चल रहा है. इसी तरह बिजली प्रसारण कंपनी में डायरेक्टर टेक्निकल का पद फरवरी 2020 से और डायरेक्टर ऑपरेशन का पद अक्टूबर 2018 से खाली चल रहा है. अक्षय ऊर्जा निगम में डायरेक्टर पद जुलाई 2019 से खाली चल रहा है.

पद खाली होने से यह हो रहा नुकसान...

डायरेक्टर नहीं होने के कारण बिजली छीजत और सुधार कार्य सहित अन्य बिजली सिस्टम सुधार के महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले सही समय पर नहीं हो पाते हैं. वहीं, टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर नहीं होने से तकनीकी और वित्तीय मामलों से जुड़े मामलों पर सही राय नहीं आ पाती है. उपभोक्ताओं से जुड़ी फाइलों का समय पर निस्तारण नहीं हो पाता है. वहीं, परचेज कमेटी, टेक्निकल कमेटी और बोर्ड मीटिंग में भी डायरेक्टर का महत्वपूर्ण सुझाव नहीं आने के चलते कई मामले कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें- महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत

मुख्यमंत्री के समक्ष भेजी है फाइल...

इस मामले में ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का कहना है कि डायरेक्टर फाइनेंस और टेक्निकल के पद भरने से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री के समक्ष विचाराधीन है और जल्द ही इस पर विचार विमर्श कर खाली पदों पर पोस्टिंग कर दी जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में सरकारी बिजली कंपनियों में टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर के कई पद खाली है, जिसका असर इन बिजली कंपनियों के कामकाज पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. लंबे समय से खाली चल रहे इन पदों को भरने का फैसला मुख्यमंत्री के स्तर पर लंबित है. मतलब मुख्यमंत्री द्वारा जैसे ही इन पदों को भरने से जुड़ी फाइलों पर मोहर लगेगी, तभी ये पद भरे जाएंगे.

सरकारी बिजली कंपनियों में खाली पड़े टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर के पद

इन कंपनियों में खाली पड़े हैं यह पद...

जयपुर डिस्कॉम में टेक्निकल डायरेक्टर का पद मई 2020 से खाली है. वहीं, डायरेक्टर फाइनेंस का पद जुलाई 2019 से खाली पड़ा है. इसी तरह अजमेर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल का पद जून 2020 से खाली है, तो वहीं डायरेक्टर फाइनेंस का पद लंबे समय से खाली चल रहा है. इसी तरह बिजली प्रसारण कंपनी में डायरेक्टर टेक्निकल का पद फरवरी 2020 से और डायरेक्टर ऑपरेशन का पद अक्टूबर 2018 से खाली चल रहा है. अक्षय ऊर्जा निगम में डायरेक्टर पद जुलाई 2019 से खाली चल रहा है.

पद खाली होने से यह हो रहा नुकसान...

डायरेक्टर नहीं होने के कारण बिजली छीजत और सुधार कार्य सहित अन्य बिजली सिस्टम सुधार के महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले सही समय पर नहीं हो पाते हैं. वहीं, टेक्निकल और फाइनेंस डायरेक्टर नहीं होने से तकनीकी और वित्तीय मामलों से जुड़े मामलों पर सही राय नहीं आ पाती है. उपभोक्ताओं से जुड़ी फाइलों का समय पर निस्तारण नहीं हो पाता है. वहीं, परचेज कमेटी, टेक्निकल कमेटी और बोर्ड मीटिंग में भी डायरेक्टर का महत्वपूर्ण सुझाव नहीं आने के चलते कई मामले कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें- महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत

मुख्यमंत्री के समक्ष भेजी है फाइल...

इस मामले में ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का कहना है कि डायरेक्टर फाइनेंस और टेक्निकल के पद भरने से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री के समक्ष विचाराधीन है और जल्द ही इस पर विचार विमर्श कर खाली पदों पर पोस्टिंग कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.