जयपुर. अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में जांच सीबीआई को सौंपने के प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा कि जनमत के दबाव के आगे सरकार को झुकना पड़ा और मामले की जांच सीबीआई को देने का निर्णय लेना पड़ा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (satish poonia on alwar case cbi probe) ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पार्टी का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. पूनिया ने यह भी कहा कि राजस्थान में होकर भी पीड़िता से मिलने न जाने के दोष से प्रियंका गांधी दोषमुक्त नहीं हो सकतीं.
वहीं भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena on CBI investigation) ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्रीजी आप देर से आए दुरुस्त आए. अलवर में मूक-बधिर बेटी के मामले में आप ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है, इस मामले को लेकर मैं प्रियंका गांधीजी से सवाई माधोपुर में मिलना चाहता था, लेकिन उन्होंने प्रदेश की बेटियों से मिलने से इंकार कर दिया और आपकी तानाशाह पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया. किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि इस मामले की सीबीआई जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
पढ़ें- अलवर विमंदित बालिका केस की जांच CBI को सौंपेगी गहलोत सरकार, जल्द भेजी जाएगी केंद्र को अनुशंसा
भाजपा कर रही घिनौनी राजनीति- जसवंत गुर्जर
प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत गुर्जर ने बीजेपी नेताओं (Jaswant Gurjar on BJP) के इन बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया. गुर्जर ने कहा कि बीजेपी ने अपने निजी राजनीतिक हितों के लिए धरने प्रदर्शन करने का ऐलान किया. जबकि इस प्रकार की ओछी राजनीति से भाजपा नेताओं को बाहर जाना चाहिए. गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार और अन्य राज्यों की सरकारों में बस यही फर्क है, अपराध होना एक बात है लेकिन अपराध होने के बाद कठोर कार्रवाई करना और अपराधियों को सजा दिलवाना गहलोत सरकार की प्राथमिकता है.
जसवंत गुर्जर ने अलवर की घटना को निंदनीय बताया और यह भी कहा कि इस मामले में सरकार की नियत स्पष्ट है. इस प्रकरण में स्वतंत्र अनुसंधान हो और घटना की वास्तविकता सामने आए.