जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने सहकारियों को राजनीतिक नियुक्ति के लिए कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं. पांडे ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने अच्छा कार्य किया है और जिन्होंने निकाय चुनाव में भी अच्छा कार्य किया है. उनको राजनीति नियुक्ति के माध्यम से पहचान और सम्मान दिया जाएगा.
पांडे ने खीवसर और मंडावा उपचुनाव को लेकर मतदाताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा मतदाताओं ने कांग्रेस की नीतियों और कार्य पर विश्वास जताया है. दोनों उपचुनाव को सफल बनाने के लिए पांडे ने पीसीसी, जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस के मंत्रियों विधायकों और कार्यकर्ताओं को भी आभार जताया.
पढ़ेंः हरियाणा के परिणाम ने बदल दी नेताओं की रणनीति, अब अलवर निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही होंगे अहम
राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जल्द काम हो जाएगा काम पूरा- पायलट
पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने भी कहा कि राजनीतिक नियुक्ति को लेकर बैठक में लंबी चर्चा हुई है. जिला स्तर पर और प्रभारी मंत्री लिस्ट बनाकर देंगे. वहीं ब्लॉक और जिला स्तर पर बहुत सारी राजनीतिक नियुक्तियां होनी है. जल्द ही इस पर काम पूरा हो जाएगा. हम भी चाहते हैं कि जिन कार्यकर्ताओं ने मेहनत की. धूप, बारिश और सर्दी ने पार्टी का झंडा उठाया उन्हें उचित और पर्याप्त पद देकर सम्मानित किया जाए. ताकि वे भी जन सेवा में सहभागिता निभा सकें.