जयपुर. प्रदेश में विवादित खेल संघों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में करीब 42 ऐसे खेल हैं, जो स्पोर्ट्स एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हैं. जिनमें से अधिकतर खेल संघ विवादित चल रहे हैं. हालात यह है कि कुछ खेलों के अंदर 2 से 3 एसोसिएशन बन गई है और इसका नुकसान सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को उठाना पड़ रहा है.
मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि उनके पास लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही है. उन्होंने कहा कि कुछ एसोसिएशन के मामले खेल परिषद में चल रहे हैं तो कुछ एसोसिएशन के मामले कोर्ट में चल रहे हैं. खेल मंत्री ने कहा कि ऐसे में खेलों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है.
पढे़ं- विश्व पर्यटन दिवस: स्वर्णनगरी में ढोल-नगाड़ों से पावणों का स्वागत, पर्यटन दिवस की धूम
बता दें कि 30 फीसदी खेल विवादित हैं. जिसमें शूटिंग, कबड्डी, फुटबॉल, बॉडीबिल्डिंग, क्रिकेट, वेटलिफ्टिंग और हॉकी आदि शामिल है. मंत्री ने कहा कि मामलों की जानकारी है और जल्द ही स्पोर्ट्स एक्ट और खेलों से जुड़ी पॉलिसी का रिव्यू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इनमें बदलाव भी किए जाएंगे. वहीं, खेल संघों के विवाद का असर खिलाड़ियों पर भी देखने को मिल रहा है और कई बार एसोसिएशन में तकरार के चलते बड़े खेलों का आयोजन प्रदेश में नहीं हो पाता है.